2022 मारुति एक्सएल6 का नया टीजर हुआ जारी, फ्रंट प्रोफाइल की दिखी झलक
प्रकाशित: अप्रैल 18, 2022 05:43 pm । सोनू । मारुति एक्सएल6
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट एक्सएल6 को 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
- टीजर में नई ग्रिल की झलक दिखी है लेकिन हेडलाइट और फ्रंट बंपर पहले जैसा ही है।
- इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलना कंफर्म हो गया है, वहीं फ्रंट वेंटिलेटेड सीट भी दी जा सकती है।
- नई एक्सएल6 में छह एयरबैग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
- इसमें अर्टिगा वाला 103पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ड्यूलजेट टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा।
- इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक (पडल शिफ्टर के साथ) की चॉइस मिलेगी।
मारुति ने 2022 एक्सएल6 का नया टीजर जारी किया है। इस बार कंपनी ने इस अपकमिंग कार की फ्रंट प्रोफाइल की झलक दिखाई है। नई एक्सएल6 की बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है, वहीं भारत में इसे 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
Get ready to take hold of a powerful driving experience that’s intuitive and smoother than ever. Shift to indulgence with the All-New XL6. Stay tuned. #BookingsOpen: https://t.co/0m4FCnkxF5 #6SpeedATPaddleShifters #AllNewXL6 #StayTuned #NEXAExperience #NEXA #CreateInspire pic.twitter.com/xoeXHN64Cx
— Nexa Experience (@NexaExperience) April 17, 2022
टीजर पर गौर करें तो इसमें नई ग्रिल दी गई है जिस पर क्रोम स्ट्रिप का इस्तेमाल हुआ है। इसकी हेडलाइटें और फ्रंट बंपर में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी देखने को मिल सकते हैं, वहीं राइडिंग के लिए इसमें नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
इससे पहले कंपनी इसके दो टीजर और जारी कर चुकी है जिनसे भी इस अपकमिंग कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है। एक टीजर में इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलना कंफर्म हुआ है। न्यू एक्सएल6 में कंपनी वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दे सकती है। इसके अलावा इसमें छह एयरबैग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (एडवांस्ड टेलिमेटिक्स) के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। इसके इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री के अलावा अन्य कोई बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।
फेसलिफ्ट मारुति एक्सएल6 के इंजन में सबसे बड़ा अपडेट होगा। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन दिया जाएगा। यह इंजन हाल ही में नई अर्टिगा कार में शामिल किया गया है। नया के15सी इंजन ड्यूलजेट टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसका पावर आउटपुट 103पीएस/137एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (पडल शिफ्टर के साथ) की चॉइस मिलेगी।
यह भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये टॉप 12 अपकमिंग कारें
2022 मारुति एक्सएल6 की प्राइस पहले से थोड़ी ज्यादा होगी। वर्तमान में एक्सएल6 की कीमत 10.14 लाख से 12.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका कंपेरिजन किआ कारेंस से होगा।
यह भी देखं: मारुति एक्सएल6 ऑन रोड प्राइस