भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये टॉप 12 अपकमिंग कारें

प्रकाशित: अप्रैल 11, 2022 07:44 pm । स्तुति

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 2022 की दूसरी तिमाही तक कई नई कारों को लॉन्च किया जाएगा। इनमें प्रीमियम सेगमेंट की कई कारों के आने की उम्मीद है जिनमें हाइब्रिड और ईवी कारें भी शामिल होंगी। यहां देखें अप्रैल से जून के बीच लॉन्च होने वाली टॉप 12 कारों की लिस्ट:

फोक्सवैगन वर्ट्स

इस साल फोक्सवैगन की जो कार सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है वर्ट्स। यह गाड़ी यहां वेंटो की जगह लेगी। भारत में इस अपकमिंग कार को पहले ही शोकेस किया जा चुका है और यहां इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है। कंपनी ने इसके प्री-ऑर्डर भी लेने शुरू कर दिए हैं। भारत में इसे मई तक लॉन्च किया जा सकता है। फोक्सवैगन की इस नई कार में स्कोडा स्लाविया वाले इंजन ऑप्शंस: 1.0-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल दिए जाएंगे। टाइगन की तरह ही वर्ट्स कार भी दो वेरिएंट डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन (जीटी) में आएगी। इसके परफॉर्मेंस लाइन (जीटी) वेरिएंट के साथ केवल 150 पीएस पावर जनरेट करने वाला इंजन मिलेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ दिए गए हैं।

मारुति एक्सएल6 और अर्टिगा

maruti ertiga 2022

मारुति के इस साल कई सारे मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं जिनमें अपडेटेड एक्सएल6 और अर्टिगा एमपीवी कारें भी शामिल होंगी। इनमें कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव होंगे और इनकी फीचर लिस्ट को भी अपडेट (जैसे छह एयरबैग्स) किया जाएगा। प्रीमियम मॉडल एक्सएल6 में 2022 मारुति बलेनो वाले कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर नई एमआईडी शामिल हो सकती है। इसमें अपडेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ मौजूदा 4-स्पीड एटी गियरबॉक्स की बजाए नया 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर्स के साथ) मिलेगा।

अपडेटेड मारुति एस-क्रॉस

मारुति के आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाले बाकी मॉडल्स में एस-क्रॉस क्रॉसओवर का अपडेटेड वर्जन भी शामिल होगा। यह गाड़ी हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आएगी क्योंकि मारुति फिलहाल हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर देने वाली नई एसयूवी कार पर काम कर रही है। नई एस-क्रॉस कार में बलेनो वाले अपडेट देखने को मिल सकते हैं जिनमें छह एयरबैग्स समेत नया 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम शामिल हो सकता है। इसके अलावा एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई हल्के-फुल्के स्टाइल अपडेट भी दिए जा सकते हैं। इस अपकमिंग कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नया 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें आइडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप फीचर स्टैंडर्ड मिल सकता है।

फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू

Hyundai Venue

हुंडई ने वेन्यू के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में अप्रैल 2019 में एंट्री ली थी। इस गाड़ी को नया अपडेट (जैसे आईएमटी गियरबॉक्स का शामिल होना) पहले मिल चुका है, लेकिन अब इसे मिड-लाइफ अपडेट मिलना बाकी है। अपडेटेड वेन्यू को कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, लेकिन अब तक इसकी नई ग्रिल डिज़ाइन, आकर्षक बंपर और नए टेललाइट क्लस्टर ही नज़र आए हैं। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें 2022 किआ सोनेट वाले ही फीचर्स जैसे चार एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जाएंगी। 2022 हुंडई वेन्यू में पहले वाले ही तीन इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। कंपनी वेन्यू कार के साथ एन लाइन वेरिएंट भी उतार सकती है जो ज्यादा स्पोर्टी लुक और रीट्यून्ड सस्पेंशन के साथ आ सकता है।

होंडा सिटी ई : एचईवी (हाइब्रिड)

भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड से अप्रैल में पर्दा उठेगा। इसमें नई सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह गाड़ी दो इलेक्ट्रिक मोटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। सिटी हाइब्रिड में ऑन बोर्ड कम्प्यूटर दिया गया है जो ज्यादा माइलेज के लिए बैटरी और इंजन के यूज़ को मैनेज करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 30 किलोमीटर/लीटर तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है। हाइब्रिड वर्जन में टॉप वेरिएंट वाले फीचर दिए सकते हैं। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं। भारत में सिटी हाइब्रिड की प्राइस 17.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज

टाटा अपनी नेक्सन इलेक्ट्रिक का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसकी रेंज पहले से ज्यादा होगी। वर्तमान में यह गाड़ी 312 किलोमीटर तक की रेंज देती है। अनुमान है कि यह कार बड़े बैटरी पैक और अपडेटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकती है जिसके चलते इसकी परफॉर्मेंस भी बढ़ सकती है। लॉन्ग-रेंज वाली नेक्सन ईवी में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह गाड़ी अप्रैल की दूसरी तिमाही तक लॉन्च होगी।

बीएमडब्ल्यू आई4

बीएमडब्ल्यू अपनी आई4 इलेक्ट्रिक सेडान को अप्रैल के अंत तक लॉन्च करेगी। यह कार स्टैंडर्ड 4-सीरीज ग्रां कूपे पर बेस्ड है। यह एक फोर-डोर कार है जो कूपे स्टाइलिंग के साथ आएगी। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार आई4 कार 590 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सभी ईवी कारों के मुकाबले काफी ज्यादा है। कब्शन इंजन मॉडल में दिए गए ग्रिल और वेंट्स (ब्लू हाइलाइट के साथ) की बजाए इसमें ईवी स्टाइल के साथ क्लोज़्ड पैनल दिए गए हैं। आई4 कार भारत की पहली लग्ज़री ईवी सेडान कार होगी जिसे मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस से पहले लॉन्च किया जाएगा। मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस भारत में 2022 के अंत में लॉन्च होगी।

जीप मेरिडियन

फोर्ड एंडेवर के एग्ज़िट होने के बाद अब प्रीमियम फुल-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में नए अमेरिकन मॉडल जीप मेरिडियन की एंट्री होने वाली है। यह एक थ्री-रो एसयूवी कार है जिसमें केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक की चॉइस मिलेगी। मेरिडियन जीप इंडिया का एक प्रीमियम मॉडल है जिसे भारत में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा। ऐसे में इसकी प्राइस भी सेगमेंट की प्रतिद्वंदी कारों से कॉम्पिटिटिव रखी जा सकती है।

सिट्रोएन सी3

Citroen C3

सिट्रोएन ने प्रीमियम मिड-साइड एसयूवी सेगमेंट की कार सी5 एयरक्रॉस की लॉन्चिंग के साथ भारत में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने भारत में अपने नए मॉडल सी3 को शोकेस किया था। एसयूवी स्टाइल के साथ आने वाली इस सब-4 मीटर हैचबैक कार का प्रोडक्शन वर्जन इस साल की दूसरी तिमाही तक शोकेस किया जा सकता है, वहीं इसकी लॉन्चिंग इसके बाद होगी। सी3 एक पेट्रोल कार होगी जिसका मुकाबला टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, मारुति इग्निस और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो

कंपनी अपनी नई जनरेशन की स्कॉर्पियो को उतारने में तैयारी कर रही है। भारत में इसको 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी को पिछले कुछ सालों में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में एकदम मॉडर्न केबिन दिया जाएगा। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलैस चार्जिंग फीचर मिलेगा। एक्सयूवी 700 की तरह ही इस गाड़ी में भी पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन दिया जाएगा। हालांकि, यह गाड़ी अलग पावर ट्यूनिंग के साथ आएगी।

हुंडई ट्यूसॉन

Facelifted Hyundai Creta Spied Testing; Gets New Tucson-Like Face

हुंडई के फ्लैगशिप मॉडल ट्यूसॉन के लेटेस्ट वर्जन को 2022 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च किया जाएगा। यह देश में हुंडई की पहली कार होगी जिसमें एडीएएस फीचर मिलेगा। 2022 ट्यूसॉन भी पहले ही तरह फीचर लोडेड कार होगी जिसमें दो 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जाएंगी। नई हुंडई ट्यूसॉन के पावरट्रेन ऑप्शंस को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

नई मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास

छठी जनरेशन की मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास को भारत में मई 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2021 के शुरुआत में उतारा गया था। इसके एक्सटीरियर पर हल्के-फुल्के बदलाव किए गए हैं क्योंकि यह कॉम्पेक्ट लग्ज़री सेडान के इवॉल्यूशन को दर्शाती है। इसका साइज़ भी पहले से बड़ा होगा। नई जनरेशन की सी-क्लास में सबसे बड़ा बदलाव केबिन में देखने को मिलेगा जो लेटेस्ट एस-क्लास पर बेस्ड है। इसमें 11.9-इंच का वर्टिकल पोज़िशन किया गया टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। इंजन के साथ इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन दी गई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience