Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 मारुति बलेनो के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 18, 2022 06:58 pm । स्तुतिमारुति बलेनो

नई मारुति बलेनो को भारत में 23 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी से जुड़ी काफी कुछ अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब 2022 मारुति बलेनो के वेरिएंट वाइज़ फीचर्स की जानकारी भी लॉन्च से पहले लीक हो गई है।

बलेनो हैचबैक में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलेगा। यह गाड़ी छह वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, ज़ेटा (ओ), अल्फा और अल्फा (ओ) में आएगी। यहां देखें इस गाड़ी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स:-

सिग्मा

एक्सटीरियर

इंटीरियर

एंटरटेनमेंट

कम्फर्ट

सेफ्टी

हाइलाइट

  • प्रोजेक्टर हैलोजन हेडलैंप्स

  • एलईडी टेललैंप्स

  • बूट स्पॉइलर

  • बॉडी कलर्ड बंपर

-

-

  • ऑल पावर विंडो ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन के साथ

  • सेंट्रल लॉकिंग

  • कीलैस एंट्री

  • ऑटोमेटिक एसी

  • रियर डिफॉगर

  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर

  • टिल्ट पावर स्टीयरिंग

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • एबीएस के साथ ईबीडी

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • ब्रेक असिस्ट

बलेनो के बेस वेरिएंट में हाइलाइट फीचर के तौर पर प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स मिलेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

डेल्टा

सिग्मा वेरिएंट वाले फीचर के अलावा मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

एंटरटेनमेंट

कम्फर्ट

सेफ्टी

हाइलाइट

  • ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स

  • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और ओआरवीएम्स

  • व्हील कवर

  • ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश

  • रियर पार्सल शेल्फ

  • 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • चार स्पीकर

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम्स

  • फोन कनेक्टेड नेविगेशन

  • ईएसपी हिल होल्ड असिस्ट के साथ (केवल एजीएस वेरिएंट में )

बेस से ऊपर वाले डेल्टा वेरिएंट में व्हील कवर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड ओआरवीएम जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे। इस वेरिएंट से इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स (एजीएस) की चॉइस मिलनी शुरू होगी। इस वेरिएंट में ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट फीचर स्टैंडर्ड मिलेगा।

ज़ेटा

डेल्टा वेरिएंट वाले फीचर के अलावा मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

एंटरटेनमेंट

कम्फर्ट

सेफ्टी

हाइलाइट्स

  • ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

  • 16 इंच के अलॉय व्हील

  • डोर हैंडल पर क्रोम डिटेलिंग

  • फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • 60:40 रियर स्प्लिट सीटें

  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 4.2 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले

  • रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • फ्रंट फुटवेल लैंप

  • 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • एडवांस वॉइस असिस्ट

  • ओटीए सिस्टम अपग्रेड

  • 2 ट्वीटर

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी रिमोट ऑपरेशन के साथ

  • एलेक्सा कनेक्ट

  • रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट

  • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट

  • टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट / स्टॉप

  • रियर वाइपर के साथ वॉशर

  • 6 एयरबैग्स

  • रियरव्यू कैमरा

यह वेरिएंट वैल्यू फॉर मनी पैकेज लगता है। बलेनो ज़ेटा में ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स, अलॉय व्हील्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी रिमोट ऑपरेशन के साथ, इंटीग्रेटेड एलेक्सा कनेक्ट और छह एयरबैग्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे।

हमारे पास फिलहाल ज़ेटा (ओ) वेरिएंट के फीचर्स की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

अल्फा

ज़ेटा वेरिएंट वाले फीचर के अलावा मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

एंटरटेनमेंट

कम्फर्ट

सेफ्टी

हाइलाइट

  • 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय

  • एलईडी फॉग लैंप

  • एलईडी डीआरएल्स

  • यूवी कट ग्लास

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • आर्केमि ट्यूंड साउंड सिस्टम

  • हेड अप डिस्प्ले

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम्स

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम्स

  • 360-डिग्री कैमरा

ऐसा लगता है कि मारुति नई बलेनो के टॉप वेरिएंट में सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हेडअप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा देगी। इस वेरिएंट में एलईडी फॉग लैंप्स, 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले जानिए 2022 मारुति बलेनो की प्राइस! 23 फरवरी को होगी लॉन्च

23 फरवरी को फेसलिफ्ट बलेनो की कीमत से पर्दा उठने के बाद ही हम यह आंकलन कर पाएंगे कि कौनसा वेरिएंट वैल्यू फोर मनी प्रोक्ट साबित होगा। नई मारुति बलेनो के प्राइस एनालिसिस के बारे में जानने के लिए हमसे जुड़े रहें।

यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3869 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

P
pramod
Feb 18, 2022, 7:41:43 PM

Looks like all features given to alpha model..profit minded guys..

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत