Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति बलेनो 2022 मॉडल के साउथ अफ्रीकन वर्जन को मिला पावरफुल इंजन

संशोधित: मार्च 01, 2022 11:29 am | भानु
2092 Views

  • सियाज और ब्रेजा वाला 105 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें
  • 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की दी गई है चॉइस
  • मारुति बलेनो के इंडियन वर्जन में दिया गया है 90 पीएस की पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की दी गई है चॉइस

सुजुकी ने नई बलेनो के साउथ अफ्रीकन वर्जन से पर्दा उठा दिया है और ये वही मॉडल है जो भारत में 6.35 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर यहां भी लॉन्च किया गया है।

बलेनो के साउथ अफ्रीकन वर्जन को वही सब अपडेट्स दिए गए हैं जो इसके इंडियन वर्जन को मिले हैं। हालांकि मैकेनिकल पार्ट पर इन दोनों के बीच एक बड़ा अंतर रखा गया है। साउथ अफ्रीका में नई बलेनो 2022 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यही इंजन सियाज, एस क्रॉस, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एक्सएल 6 के इंडियन वर्जन में भी दिया जा रहा है। ये इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। साउथ अफ्रीका में इस कार में एएमटी गियरबॉक्स नहीं दिया गया है।

हालांकि न्यू बलेनो 2022 के साउथ अफ्रीकन वर्जन में भी भारतीय मॉडल की तरह माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर नहीं दिया गया है।

इन सबके अलावा दोनों कारों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। बता दें कि इस प्रीमियम हैचबैक में हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग , एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर एसी वेंट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: नई मारुति बलेनो और पुराने मॉडल में कितना है फर्क,तस्वीरों के जरिए जानिए

भारत में बलेनो कार की प्राइस 6.35 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस प्रीमियम हैचबैक कार का कंपेरिजन टोयोटा ग्लैंजा, फोक्सवैगन पोलो, हुंडई आई20, होंडा जैज, टाटा अल्ट्रोज से है।

यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

B
binoy alex
Mar 1, 2022, 12:04:07 PM

Better than before in safety

और देखें on मारुति बलेनो

मारुति बलेनो

4.4610 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत