महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 मॉडल की टेललाइट्स कार एसेसरीज मार्केट में आईं नजर,अभी लॉन्च नहीं हुई ये कार
स्कॉर्पियो एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल के भारत में लॉन्च होने से पहले ही दिल्ली के करोल बाग स्थित मार्केट में टेललैंप्स उपलब्ध होने लगे हैं। नई स्कॉर्पियो का ऑफिशियल डेब्यू जून में हो सकता है जिसे मार्केट में लॉन्च हुई 20 साल हो जाएंगे।
पिछले जनरेशन मॉडल की तरह इसके नए टेललैंप्स का डिजाइन क्रिस्मस ट्री जैसा लग रहा है। जहां पिछले मॉडल में टेललाइट्स के उपरी हिस्से में रिफ्लेक्टर का फीचर दिया गया था तो वहीं अब अपकमिंग मॉडल में एलईडी एलिमेंट्स नजर आएंगे।
इस कार के कई स्पाय शॉट्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं जिससे इस कार से जुड़ी काफी डीटेल्स सामने आई है। तस्वीरों में तो इसके लुक्स काफी धांसू नजर आ रहे हैं और ये मौजूदा मॉडल से बड़ी भी दिखाई दे रही है। नई स्कॉर्पियो को 6/7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा।
नई स्कॉर्पियो में 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स, क्रूज़ कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मल्टीपल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं।
नई स्कॉर्पियो में एक्सयूवी700 वाले 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। हालांकि इसमें यह इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकते हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। यह रियर व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में आएगी।
यह भी पढ़ें: एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेस्ट चॉइस हैं ये अफोर्डेबल 4डब्ल्यूडी और एडब्ल्यूडी कारें
नई स्कॉर्पियो की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और मार्केट में ये हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टिग्वान एक रग्ड विकल्प बनेगी।