Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, एलईडी टेललैंप्स की दिखी झलक

प्रकाशित: सितंबर 21, 2021 03:47 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल में ऐसे ही एलईडी हेडलैंप और टेललैंप व अलॉय व्हील मिलेंगे।
  • इस एसयूवी कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0 इंच टचस्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।
  • नई स्कॉर्पियो गाड़ी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल की चॉइस मिल सकती है।
  • भारत में इसे 2022 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।

नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो (mahindra scorpio) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसे प्रोडक्शन-रेडी एलईडी टेललैंप के साथ देखा गया है।

कैमरे में कैद हुई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की फोटोज पर गौर करें तो इसका डिजाइन एलिमेंट पुरानी स्कार्पियो से इंस्पायर्ड है। इसमें रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर की फैले हुए टेललैंप्स दिए गए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि स्पॉइलर की तरफ जा रही स्ट्रिप में भी लाइट लगी होगी। इसके अलावा इसमें साइड ओपनिंग टेलगेट और रियर वाइपर भी देखा जा सकता है। हमारा मानना है कि 2022 मॉडल में एक्सयूवी700 जैसे डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे।

इस कार के फ्रंट और साइड प्रोफाइल की झलक पहले ही देखने को मिल चुकी है। इसका फ्रंट डिजाइन पहले से ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें आगे की तरफ 6-स्लेट ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर प्रोडक्शन-रेडी ड्यूल-बेरल एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। टेस्टिंग मॉडल में फ्रंट बंपर को कवर से ढ़का हुआ है। हालांकि इसकी जानकारी जरूरी मिली है कि इसमें यू-शेप एलईडी डीआरएल दिए जाएंगे। साइड में इसमें डिस्क ब्रेक्स के साथ स्पोर्टी अलॉय व्हील दिए गए हैं।

इसमें सनरूफ (नॉन-पैनोरमिक यूनिट), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम (शायद एक्सयूवी700 की तरह 8.0 इंच यूनिट) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। हाल ही में लीक हुई तस्वीरों के अनुसार 2022 स्कॉर्पियो की थर्ड रो में फ्रंट फेसिंग सीटें दी जाएगी। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : माचिस के डब्बों से बना डाले टाटा सफारी,महिंद्रा स्कॉर्पियो और मर्सिडीज बेंज के हूबहू मॉडल,आप भी देखिए वीडियो

अपकमिंग महिन्द्रा स्कॉर्पियो में थार वाला 150पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और एक्सयूवी700 वाला 155पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसके टॉप डीजल वेरिएंट में एक्सयूवी700 की तरह ऑप्शन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिल सकता है।

भारत में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में इस कार की कीमत 12.59 लाख से 17.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, किया सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से होगा।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 570 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत