माचिस के डब्बों से बना डाले टाटा सफारी,महिंद्रा स्कॉर्पियो और मर्सिडीज बेंज के हूबहू मॉडल,आप भी देखिए वीडियो
प्रकाशित: सितंबर 07, 2021 12:46 pm । भानु । टाटा सफारी 2021-2023
- 636 Views
- Write a कमेंट
राजस्थान में एक आर्टिस्ट ने माचिस के डिब्बों और पेपर मॉडलिंग के जरिए अपनी कलाकारी दिखाते हुए कुछ कारों के मिनिएचर रेप्लिका बनाए हैं। आर्टिस्ट द्वारा तैयार किए गए ज्यादातर रेप्लिका न्यू जनरेशन टाटा सफारी,महिंद्रा स्कॉर्पियो और महिंद्रा थार के हैं। इसके अलावा आर्टिस्ट ने मैचबॉक्स से 1980 डब्ल्यू126 मर्सिडीज बेंज एस क्लास और विलिज की जीप भी तैयार की है। नीचे आर्टिस्ट का वीडियो देखना ना भूलें:
इस वीडियो में ना सिर्फ आर्टिस्ट के मॉडल को डिस्प्ले किया गया है बल्कि इन्हें तैयार करने के पूरे प्रोसेस के बारे में भी जानकारी दी गई है। इन मॉडल्स को तैयार करने के लिए आर्टिस्ट ने शर्ट के बटन से लेकर आईवरी शीट तक का इस्तेमाल किया है और इन्हें अक्रिलिक कलर से पेंट भी किया है।
यह भी पढ़ें:डीसी2 डिजाइन ने तैयार की 4 पैसेंजर्स के लिए किआ कार्निवल बेस्ड लिमोजिन कार,देखिए तस्वीरें
वीडियो डिस्क्रिप्शन पर गौर करें तो इसमें लिखा है कि हर रेप्लिका को तैयार करने में आर्टिस्ट को 30 घंटे लगे वहीं सफारी की रेप्लिका तैयार करने में 80 घंटे के करीब लगे। इन मॉडल्स को देखें तो इसमें बटन से तैयार किए गए व्हील्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:किया सेल्टोस को मिला नया डिजिटल मॉडिफिकेशन, ऑरेंज कलर में काफी स्टाइलिश नजर आ रही है ये कार
वैसे आप भी ऐसे मॉडल तैयार कर सकते हैं मगर इस आर्टिस्ट ने जो मॉडल तैयार किया है उसमें काफी कम कॉस्ट आएगी। आर्टिस्ट ने इनमें कुछ वेस्ट मेटेरियल्स,पेपर कटिंग्स और कुछ सस्ती स्टेशनरी आइटम्स का इस्तेमाल किया है। ऑटोमोटिव आर्ट कई किस्म की होती है जिनमें डिजिटल रेंडरिंग से लेकर ड्राइंग्स तक शामिल है जिनके बारे में आए दिन आर्टिकल्स आते हैं।