2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने, मिलेगा ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
प्रकाशित: मई 24, 2021 02:41 pm । स्तुति । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
-
नई तस्वीरों में इस कार के केबिन की झलक देखने को मिली है। इसका इंटीरियर पहले से कहीं ज्यादा बेहतर लग रहा है।
-
नई स्कॉर्पियो में अपकमिंग एक्सयूवी700 कार की तरह ही फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
-
इसमें ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
-
इस कार में थार वाले 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा जा सकता है।
-
इन दोनों इंजन के साथ इसमें फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन दी जा सकती है।
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो को टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर देखा गया है। इस बार इस कार के इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं जिसके चलते यह कार अपने प्रोडक्शन के काफी करीब नज़र आ रही है।
इसमें फ्लैट स्टीयरिंग व्हील क्रूज़ कंट्रोल बटंस के साथ और ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल एमआईडी के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेकंड जनरेशन थार वाले ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल्स और कई सारे स्विच दिए गए हैं जो ड्राइव व्यू मॉनिटर और ट्रेक्शन कंट्रोल हो सकते हैं।
इस अपकमिंग कार के सेंटर कंसोल पर दो यूएसबी पोर्ट्स कई सारी स्टोरेज स्पेस के साथ दिए गए हैं। इस पर ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट भी पोज़िशन किया गया है। अनुमान है कि यह वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस हो सकता है।
इस 5-सीटर कार की फीचर लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलैस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्राइव और ट्रेक्शन कंट्रोल मोड और सभी रो पर एसी वेंट्स शामिल हो सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें कई सारे एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में नई थार वाले इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। हालांकि, इस कार में इन इंजन को ट्यून करके पेश किया जा सकता है। ऑफ-रोडर एसयूवी थार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (130 पीएस) दिए गए हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन दी जा सकती है।
भारत में नई स्कॉर्पियो को एक्सयूवी700 कार की लॉन्चिंग के बाद उतारा जा सकता है। इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 12.31 लाख रुपए से शुरू होकर 17.02 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, किया सेल्टोस से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक जैसी अपकमिंग कारों से भी होगा।
यह भी पढ़ें : इस वीकेंड गाजियाबाद में होगा ड्राइव थ्रू कोविड-19 वैक्सिनेशन, जानिए इसके बारे में सबकुछ