• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    हुंडई वेन्यू 2022 वेरिएंट्स एक्सप्लेनेशन: जानिए कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर?

    प्रकाशित: जुलाई 18, 2022 11:37 am । भानु

    251 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई ने अपनी वेन्यू सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को कुछ कॉस्मैटिक अपडेट और नए फीचर्स देकर इसका फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतार दिया है। मिड लाइफ अपडेट मिलने के साथ ही अब इस एसयूवी में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इस सब 4 मीटर एसयूवी को 5 ट्रिम लेवल्स: E, S, S+/एस (ओ), एसएक्स, और एसएक्स (ओ) में पेश किया गया है। 

    इस वेरिएंट डीटेल्स जानने से पहले डालिए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर:

    इंजन

    1.2-लीटर पेट्रोल

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    83 पीएस

    120 पीएस

    100 पीएस

    टॉर्क

    114एनएम

    172एनएम

    240एनएम

    ट्रांसमिशन

    5-स्पीड मैनुअल

    6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड मैनुअल

    आईएमटी क्लच पैडल लेस मैनुअल

    नई वेन्यू में किआ सोनेट की तरह ड्राइव मोड्स: नॉर्मल,इको और स्पोर्ट (केवल डीसीटी वेरिएंट्स में) दिए गए हैं। 

    2022 हुंडई वेन्यू सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जो इस प्रकार हैंः

    • टायफून सिल्वर
    • फैंटम ब्लैक (नया)
    • फिअरी रेड
    • डेनिम ब्लू
    • टाइटन ग्रे
    • पोलर व्हाइट
    • ब्लैक रूफ के साथ फिअरी रे (नया ड्यूल-टोन)

    इसकी वेरिएंट अनुसार प्राइसिंग इस प्रकार से है:

    पेट्रोल

    वेरिएंट

    प्राइसिंग

    1.2-लीटर

     

    ई मैनुअल

    7.53 लाख रुपये

    एस मैनुअल

    8.70 लाख रुपये

    एस (ओ) मैनुअल

    9.50 लाख रुपये

    एसएक्स मैनुअल

    10.70 लाख रुपये

    1-लीटर टर्बो पेट्रोल

     

    एस (ओ)आईएमटी/एस (ओ) डीसीटी

    10 लाख रुपये/ 10.97 लाख रुपये

    एसएक्स (ओ)आईएमटी/एसएक्स (ओ) डीसीटी

    11.92 लाख रुपये/ 12.57 लाख रुपये

    डीजल

    वेरिएंट

    प्राइसिंग

    एस+

    10 लाख रुपये

    एसएक्स मैनुअल

    11.43 लाख रुपये

    एसएक्स (ओ) मैनुअल

    12.32 लाख रुपये

    हमनें यहां नीचे नई हुंडई वेन्यू 2022 के हर वेरिएंट का एक डीटेल्ड एनालिसिस किया है। ऐसे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप पूरी डीटेल प्राप्त कर सकते हैं। 

    वेरिएंट

    निष्कर्ष

    थोड़े और कंफर्ट फीचर्स के लिए स्किप करें इसे

    एस

    केवल बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें,कम बजट वालों के लिए बेहतर ऑप्शन

    एस+/एस (ओ)

    टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस के लिए चुने इसे,हालांकि पेट्रोल वर्जन की कीमत काफी ज्यादा है इसकी

    एसएक्स

    प्रीमियम फीचर्स के साथ पेट्रोल इंजन के लिए चुने इसे,डीजल इंजन का नहीं मिलेगा ऑप्शन

    एसएक्स (ओ)

    केवल टर्बो पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ अच्छे कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स पाने के लिए ये है बेस्ट ऑप्शन

    was this article helpful ?

    हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on हुंडई वेन्यू

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है