• English
  • Login / Register

2022 हुंडई वेन्यू भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जून 16, 2022 01:55 pm । सोनूहुंडई वेन्यू

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट

hyundai venue 2022

फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी भी जल्द ही मिलने लग जाएगी।

hyundai venue 2022

नई वेन्यू कार पांच वेरिएंट्सः ई, एस, एस प्लस/एस(ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इसके टर्बो पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमत अब 10 लाख रुपये से शुरू होती है क्योंकि यह इंजन अब एस(ओ)/एस प्लस वेरिएंट में शामिल हो चुके हैं। 

फेसलिफ्ट वेन्यू का फ्रंट लुक प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से काफी अलग है जबकि इसका बॉडी शेप पहले की तरह ही बॉक्सी रखा गया है। इसमें नई ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड पैरामेट्रिक जेवल ग्रिल और ग्रिल के दोनों ओर ट्विन हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है और यहां क्लेडिंग टाइप एलिमेंट का इस्तेमाल हुआ है जिससे यह सिंपल और ज्यादा ऊंची लग रही है।

hyundai venue 2022

2022 वेन्यू की साइड प्रोफाइल में नए 16 इंच अलॉय व्हील को छोड़कर और कोई बदलाव नहीं हुए हैं। फ्रंट की तरह इसकी रियर प्रोफाइल को भी काफी अपडेट मिले हैं। पीछे की तरफ इसमें नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इसका रियर बंपर को थोड़ा ऊंचा पोजिशन गया है जिसके साथ फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है। कुल मिलाकर यह पीछे से भी एसयूवी कार ज्यादा लगती है।

अब बात करते हैं इसके इंटीरियर की.. फेसलिफ्ट वेन्यू के केबिन में नए ब्लैक और आईवरी थीम दी गई है। इसके इंटीरियर का ओवरऑल लेआउट पहले जैसा ही है, हालांकि इसमें कुछ नए फीचर जरूर शामिल किए गए है। इसके नए फीचर्स कुछ इस प्रकार हैंः

hyundai venue 2022

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
  • फ्लैट-बोटम स्टीयरिंग व्हील
  • डिजिटाइज्ड ड्राइवर डिस्प्ले
  • ड्राइव मोड - ईको, स्पोर्ट और नॉर्मल (केवल डीसीटी)
  • सेकंड रो में टू-स्टेप रिक्लाइनिंग सीट (सेगमेंट फर्स्ट)
  • एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंड सपोर्ट
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • ऑटो एयर प्यूरीफायर
  • नेचर एम्बिएंट साउंड 
  • इंफोटेनमेंट के लिए मल्टी-लैंग्वेज इंटरफेस (10 भारतीय भाषाओं में)

hyundai venue 2022

इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, छह एयरबैग, ईएससी, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और डायनामिक गाइडलाइन के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। 

2022 हुंडई वेन्यू सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जो इस प्रकार हैंः

  • टायफून सिल्वर
  • फैंटम ब्लैक (नया)
  • फिअरी रेड
  • डेनिम ब्लू
  • टाइटन ग्रे
  • पोलर व्हाइट
  • ब्लैक रूफ के साथ फिअरी रे (नया ड्यूल-टोन)

इस एसयूवी कार के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह पहले की तरह तीन इंजन ऑप्शनः 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल, 100पीएस 1.5 लीटर डीजल और 120पीएस 1-लीटर टर्बो में उपलब्ध है। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इसमें क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

hyundai venue 2022

फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू का कंपेरिजन रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience