जीप कंपास 2021 के वेरिएंट वाइज फीचर्स की जानकारी हुई लीक, 27 जनवरी को लॉन्च होगी ये कार
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
भारत में फेसलिफ्ट जीप कंपास (facelift jeep compass) को 27 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपनी इस अपकमिंग कार के प्रोडक्शन मॉडल से पहले ही पर्दा उठा चुकी है। इस गाड़ी की प्राइस और डिटेल्ड ब्रोशर की जानकारी फिलहाल सामने आना बाकी है, लेकिन इससे पहले अब 2021 कंपास की वेरिएंट वाइज़ डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई है।
लीक हुए डॉक्युमेंट के अनुसार, जीप कंपास फेसलिफ्ट को कुल पांच वेरिएंट स्पोर्ट्स, लॉन्गीट्यूड, लिमिटेड, लिमिटेड (ओ) और एस (नए) में लॉन्च किया जाएगा। इसमें से लॉन्गीट्यूड प्लस वेरिएंट को हटा दिया गया है। जल्द कंपनी फेसलिफ्ट ट्रेलहॉक को भी लॉन्च करने वाली है। यहां देखें नई कंपास की वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट:-
स्पोर्ट्स
इस वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, रोलओवर मिटिगेशन, एलईडी रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स, 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3.5-इंच मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, आइडल स्टार्ट स्टॉप, ट्रेक्शन कंट्रोल, 17-इंच अलॉय व्हील्स, ब्लैक फैब्रिक इंटीरियर और ऑटोमेटिक वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
लॉन्गीट्यूड
स्पोर्ट्स वेरिएंट के मुकाबले इसमें रूफ रेल्स, 6-स्पीकर्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7.इंच टीएफटी डिस्प्ले, पुश बटन इंजन स्टार्ट और ग्रे इंटीरियर मिलेगा।
लिमिटेड
लॉन्गीट्यूड वेरिएंट की तुलना में फेसलिफ्ट कंपास के इस मिड वेरिएंट में ड्यूल टोन केबिन, 12 तरह से पावर एडजस्टेबल होने वाली ड्राइवर सीट, छह एयरबैग, इलेक्ट्रो क्रोमिक इनसाइड रियरव्यू मिरर, ऑटो होल्ड (ऑटोमेटिक), हिल डिसेंट कंट्रोल (केवल 4x4 में) और 18-इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
लिमिटेड (ओ)
यह नई कंपास के टॉप वेरिएंट से नीचे वाला वेरिएंट है। इसमें ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जीप 2020 तक भारत में लाॅन्च करेगी एक फुल साइज एसयूवी,टोयोटा फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर
एस
यह नई जीप कंपास का टॉप वेरिएंट हो सकता है। लिमिटेड (ओ) वेरिएंट के मुकाबले एस वेरिएंट में अतिरिक्त फीचर के तौर पर 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, अल्पाइन 9-स्पीकर सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री और एलईडी प्रोजेक्टर दिए जा सकते हैं।
फेसलिफ्ट जीप कंपास 2021 में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (163 पीएस/250 एनएम) और 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिए जाएंगे। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल रखा जाएगा। इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन केवल डीजल वेरिएंट के साथ मिलेगी।
भारत में 2021 जीप कंपास की प्राइस 16.5 लाख रुपये से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, हुंडई ट्यूसॉन और फॉक्सवैगन टी-रॉक से होगा।
यह भी देखें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful