जीप कंपास का फेसलिफ्ट अवतार 27 जनवरी को होगा लॉन्च,जानिए क्या कुछ हुआ है अपडेट इस एसयूवी में

संशोधित: जनवरी 19, 2021 03:29 pm | भानु | जीप कंपास

  • 3.7K Views
  • Write a कमेंट

Jeep Compass Indian Facelift Unveiled, Bookings Now Open

  • 27 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है कंपास का फेसलिफ्ट अवतार
  • कंपास फेसलिफ्ट में मिलेंगे दो नए कलर ऑप्शंस गैलेक्सी ब्लू और टेक्नो मैटेलिक ग्रीन
  • टॉप वेरिएंट 'एस' भी किया जा सकता है पेश
  • एक्सटीरियर में हुए हैं मामूली बदलाव, मगर केबिन का बदल दिया गया है पूरा लुक
  • 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स किए गए हैं शामिल

जीप आखिरकार कंपास का फेसलिफ्ट अवतार 27 जनवरी 2021 को लॉन्च करने जा रही है जिसके बाद इसकी कीमतों से भी पर्दा उठ जाएगा। इस गाड़ी के बारे में काफी कुछ जानकारियां इसे शोकेस किए जाने के समय ही सामने आ गई थी। नई कंपास फेसलिफ्ट 2021 को 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है। 

कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार कंपास फेसलिफ्ट टेक्नो मैटेलिक ग्रीन, गैलेक्सी ब्लू, एग्जॉटिका रेड, ब्राइट व्हाइट, मिनिमल ग्रे और मैग्नेसियो ग्रे कलर में उपलब्ध होगी जिनमें से पहले दो कलर ऑप्शंस एकदम नए हैं। 

यह भी पढ़ें : जनवरी 2021 में लॉन्च और शोकेस होंगी ये कारें,आप भी डालिए एक नजर

एक डीलरशिप से जानकारी मिली है कि नई जीप कंपास में नया 'एस' वेरिएंट भी शामिल किया जा रहा है। ये नया टॉप वेरिएंट होगा जो मौजूदा स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड ऑप्शन और लिमिटेड ऑप्शन के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इन वेरिएंट्स की ज्यादा जानकारी इस फोर व्हीलर गाड़ी के लॉन्च होने पर ही ठीक से सामने आएगी। 

नई जीप कंपास के एक्सटीरियर में छोटे मोटे बदलाव नजर आएंगे जिनमें नई ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, नए डिजाइन के पतले हेडलैंप्स, नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और एलईडी फॉगलैंप के साथ ज्यादा दमदार फ्रंट बंपर शामिल है। इसका रियर और साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल के जैसा ही होगा।

अपकमिंग जीप कंपास 2021 के केबिन का लुक पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा। इसके डैशबोर्ड की थीम बिल्कुल नई होगी जहां ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट्स के साथ साथ 10.1 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए टॉगल कंट्रोल्स और नया स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम एफसीए के लेटेस्ट यू कनेक्ट 5 सिस्टम वाली कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके अलावा नए फीचर्स के तौर पर जीप की इस एसयूवी कार में पावर्ड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलैस चार्जिंग पैड, पावर्ड टेलगेट, 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए नई कंपास में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रोल ओवर मिटिगेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

इस अपकमिंग कार में रेगुलर मॉडल वाले ही 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलने जारी रहेंगे। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलता है। मौजूदा मॉडल की तरह ही फेसलिफ्ट कंपास में भी डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन मिलना जारी रहेगा। बता दें कि इसमें पहले की तरह ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल डीजल मॉडल्स के साथ ही दिया जाएगा।  

वर्तमान में जीप कंपास की कीमत 16.49 लाख रुपए से 27.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। अनुमान है कि नई कंपास की प्राइस प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा हैरियर और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience