• English
  • Login / Register

फोर्स गुरखा के न्यू जनरेशन मॉडल से जुड़ा ब्रॉशर हुआ लीक,महत्वपूर्ण जानकारियां आई सामने

प्रकाशित: मई 26, 2021 04:47 pm । भानुफोर्स गुरखा

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

  • ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किए गए मॉडल जैसी ही दिखती है ये कार
  • लॉन्च के समय केवल 90पीएस/230एनएम आउटपुट के साथ 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है इसमें 
  • कुछ समय बाद ज्यादा पावरफुल 140पीएस/321एनएम के आउटपुट वाले 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन का भी दिया जा सकता है ऑप्शन
  • दोनों के इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, लो रेंज ऑप्शन के साथ 4x4 ट्रांसफर केस और दोनों एक्सल पर लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल्स का भी दिए जा सकते हैं इसमें 
  • पावर विंडोज़,टचस्क्रीन,ड्यूअल एयरबैग्स और एबीएस जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं नई गुरखा में
  • अभी केवल महिंद्रा थार से होगा इसका मुकाबला

फोर्स गुरखा के बीएस6 मॉडल से जुड़ा एक ब्रॉशर हाल ही में लीक हुआ है जिससे ऐसा माना जा रहा है कि अब किसी भी समय इस ऑफ रोडर को यहां लॉन्च किया जा सकता है। मगर इस ब्रॉशर पर केवल इस गाड़ी की तस्वीर नजर आ रही है और इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी यहां कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

ऑटो एक्सपो 2020 में फोर्स गुरखा के प्रोडक्शन मॉडल को शोकेस किया जा चुका है। वैसे तो ये कार पिछले ही साल लॉन्च की जानी थी मगर फिर बिना किसी जानकारी के इसकी लॉन्चिंग को एकदम से टाल दिया गया। इसके बाद से इसकी काफी पिक्चर्स लीक होती रही है जिसमें देखा गया कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए ड्यूअल टोन इंटीरियर थीम को बदलकर अब इसमें सिंगल टोन ब्लैक इंटीरियर दे दिया है। 

फोर्स गुरखा के इंटीरियर में बदलाव जरूर कर दिया गया हो मगर इस एसयूवी के एक्सटीरियर में कंपनी ने कोई बदलाव नही किया है। ये अब भी ऑटो एक्सपो में दिखाए गए अपने शोकेस मॉडल जैसी ही नजर आती है। इसका साइड प्रोफाइल जी वैगन जैसा है और इसमें सिंगल स्लैट ग्रिल और बड़ी रियर विंडोज़ दी गई हैं। यहां तक की इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी वैसा ही नजर आ रहा है जो ऑटो एक्सपो के दौरान देखा गया था। 

नई गुरखा में 90 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें 4x4 ट्रांसफर केस,लो रेंज ऑप्शन और दोनों एक्सल पर लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल्स भी नजर आएंगे जो ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किए गए थे। इसके अलावा नई गुरखा 2021 में पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है जिसका आउटपुट 140पीएस/321एनएम होगा। हालांकि ये ऑप्शन गाड़ी की लॉन्चिंग के समय ना देकर कुछ महीनों के बाद दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:यह 10 अफोर्डेबल कारें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से है लैस

2021 फोर्स ​गुरखा में टचस्क्रीन सिस्टम,फ्रंट पावर विंडोज,मैनुअल एसी,डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स,एलईडी टेललैंप्स,एबीएस और ड्यूअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

फोर्स गुरखा एक परफैक्ट ऑफ रोडर साबित होगी जो महिंद्रा थार के पिछले जनरेशन मॉडल को इस मोर्चे पर कड़ी टक्कर दिया करती थी। अब नई थार का न्यू जनरेशन मॉडल बाजार में आ चुका है जिसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। मगर गुरखा में थार के मुकाबले थोड़े कम ही फीचर्स नजर आएंगे। ऑफ रोडिंग के लिहाज से इन दोनों एसयूवी में बराबर का मुकाबला रहेगा। 

बीएस4 फोर्स गुरखा की प्राइस 9.99 लाख रुपये से लेकर 13.30 लाख रुपये हुआ करती थी। चूंकि अब इसके बीएस6 मॉडल में नए बॉडी पैनल्स,अपडेटेड लाइटिंग सिस्टम और बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेडेड इंजन दिया गया है तो ऐसे में इसकी प्राइस पहले से ज्यादा होने के पूरे आसार हैं। हालांकि माना जा रहा है कि इसकी प्राइस बहुत ज्यादा नहीं बढ़ाई जाएगी और ये शायद महिंद्रा थार से अफोर्डेबल साबित हो सकती है। 

was this article helpful ?

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फोर्स गुरखा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience