ऑटो एक्सपो 2020: मारुति ने विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट के एसेसरीज़ पैक वर्जन से उठाया पर्दा, तस्वीरों में जानिए खासियत
संशोधित: फरवरी 08, 2020 07:48 pm | भानु | मारुति विटारा ब्रेज़ा
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
मारुति ने ऑटो एक्सपो 2020 में नई विटारा ब्रेजा को शोकेस किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस शो में नई ब्रेज़ा (New Maruti Vitara Brezza )के एसेसरीज़ वर्जन से भी पर्दा उठाया है। मारुति, विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट (Maruti Vitara Brezza Facelift) के एसेसरीज़ वर्जन के साथ दो पैकेज: अर्बन और स्पोर्टी की पेशकश करेगी। ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसके स्पोर्टी पैकेज वर्जन की झलक दिखाई है जिसकी तस्वीरों समेत जानकारी हम आप से आगे शेयर कर रहे हैं:
ब्रेज़ा 2020 (Maruti Vitara Brezza 2020) में नए एलईडी फॉगलैंप की हाउसिंग के साथ नई डिज़ाइन का फ्रंट बंपर, नई ग्रिल और ड्यूल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। शो में दिखाए गए इसके स्पोर्टी एसेसरीज़ पैक में ग्रे और ऑरेन्ज कलर का ड्यूल टोन एक्सटीरियर दिया गया है। जहां इसकी रूफ और ओआरवीएम पूरी तरह से ऑरेन्ज कलर की है और कार के बाकी हिस्सों पर भी ऑरेन्ज कलर के एसेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फॉगलैंप के चारों ओर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो जा रहे हैं तो इन कारों को देखना ना चूंके
मारुति ने विटारा ब्रेज़ा के पिछले हिस्से पर मामूली बदलाव किए हैं। इसमें अब नए एलईडी टेललैंप और नए डिज़ाइन का रियर बंपर दिया गया है। इसके एसेसरीज़ पैकेज में रूफ कवर्स, सी-पिलर और स्पॉयलर के ऊपरी हिस्से पर ऑरेन्ज कलर किया गया है।
नई मारुति विटारा ब्रेज़ा के स्पोर्टी एसेसरीज़ पैक में फ्रंट और रियर स्किड प्लेट पर ऑरेन्ज एसेंट दिए गए हैं।
वहीं इसकी साइड क्लैडिंग पर भी ऑरेन्ज एसेंट का फीचर दिया गया है।
नई मारुति विटारा ब्रेज़ा में पहले की तरह ओआरवीएम पर इंडिकेटर का फीचर दिया गया है। इसके स्पोर्टी एसेसरीज़ वर्जन में ओआरवीएम पूरी तरह से ऑरेन्ज कलर के हैं।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई मारुति सुजुकी जिम्नी, जानें कब होगी लॉन्च
नई ब्रेज़ा की ग्रिल को और स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें क्रोम एलिमेंट्स का इस्तेमाल गया है। इसके स्पोर्ट्स एसेसरीज़ पैकेज में नई ग्रिल की शेप के अंदर फॉक्स कार्बन फायबर इफेक्ट डाला गया है।
इसकी फॉगलैंप हाउसिंग में भी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।
इस एसेसरीज़ पैक में रूफ स्पॉयलर के नीचे की तरफ भी फॉक्स कार्बन इफेक्ट डाला गया है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस हुई मारुति सुजुकी इग्निस फेसलिफ्ट, जल्द होगी लॉन्च
इस स्पोर्टी पैकेज में शामिल एलिमेंट्स का इस्तेमाल कार के एक्सटीरियर के साथ-साथ केबिन में भी किया गया है। इसमें डार्क ग्रे अपहोल्स्ट्री और ऑरेन्ज एसेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट और रियर सीटों के बीच में 3 स्ट्रिप वाली ऑरेन्ज पाइपिंग दी गई है। यहां तक की इसके फ्लोर मैट पर भी ऑरेन्ज सराउंडिंग दी गई है।
नई ब्रेजा के एसेसरीज़ वर्जन में एसी और सेंट्रल इंफोटेनमेंट कंसोल के आसपास ऑरेन्ज इंसर्ट्स दिए गए हैं।
मारुति विटारा ब्रेज़ा एसेसरीज़ पैकेज में हर्ट्ज बेस ट्यूब ऑडियो एसेसरीज़ का फीचर भी दिया गया है।
आने वाले कुछ दिनों में नई मारुति विटारा ब्रेज़ा लॉन्च होते ही ऊपर बताई गई एसेसरीज़ अलग से भी उपलब्ध होंगी। बीएस6 पेट्रोल इंजन में आने वाली विटारा ब्रेज़ा की कीमत 7.5 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। मारुति की अरीना डीलरशिप पर इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति की इन कारों पर रहेगी सबकी नजर