Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया सेल्टोस की कीमत में 30,000 रुपए तक हुई बढ़ोतरी, लोअर वेरिएंट में शामिल हुआ सनरूफ फीचर

संशोधित: जून 02, 2020 09:34 am | स्तुति | किया सेल्टोस 2019-2023

  • नई सेल्टोस वेरिएंट लाइनअप में जीटीके और जीटीएक्स ऑटोमैटिक वेरिएंट ऑप्शंस नहीं दिए गए हैं।
  • सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपए और डीजल वेरिएंट की प्राइस 30,000 रुपए तक बढ़ गई है।
  • एंट्री लेवल वेरिएंट और टॉप-वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • किया सेल्टोस के लोअर वेरिएंट में अब पहले से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।
  • इसकी फीचर लिस्ट में वॉइस प्रोम्प्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, की फॉब, रिमोट इंजन स्टार्ट और न्यू कलर ऑप्शन भी शामिल हुआ है।

किया मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस (Seltos) की वेरिएंट लिस्ट में बदलाव किए हैं। साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की इस कार में कई नए फीचर्स को भी जोड़ा है। ऐसे में पहले जहां कुछ फीचर्स सिर्फ टॉप-लाइन वेरिएंट में ही मिलते थे, अब कंपनी ने उसे लोअर वेरिएंट में भी शामिल कर दिया गया है। हालांकि, इसके एंट्री लेवल वेरिएंट और टॉप वेरिएंट की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन, गाड़ी का टर्बो-पेट्रोल इंजन मॉडल पहले से ज्यादा स्पोर्टी व महंगा हो गया है। यहां देखें इसकी नई कीमतों (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बारे में -

पेट्रोल

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एचटीई 1.5 एमटी

9.89 लाख रूपए

9.89 लाख रूपए

-

एचटीके 1.5 एमटी

10.29 लाख रूपए

10.49 लाख रूपए

20,000 रुपए

एचटीके + 1.5 एमटी

11.49 लाख रूपए

11.59 लाख रूपए

10,000 रुपए

एचटीएक्स 1.5 एमटी

13.09 लाख रूपए

13.34 लाख रूपए

25,000 रुपए

एचटीएक्स 1.5 सीवीटी

14.09 लाख रूपए

14.34 लाख रूपए

25,000 रुपए

जीटीके 1.4 एमटी

13.79 लाख रूपए

बंद हो चुका

-

जीटीएक्स 1.4 एमटी

15.29 लाख रूपए

15.54 लाख रुपए

25,000 रुपए

जीटीएक्स 1.4 डीसीटी

16.29 लाख रूपए

बंद हो चुका

-

जीटीएक्स + 1.4 एमटी

16.29 लाख रूपए

16.39 लाख रुपए

10,000 रुपए

जीटीएक्स + 1.4 डीसीटी

17.29 लाख रूपए

17.29 लाख रुपए

-

  • किया सेल्टोस (Kia Seltos) में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। दोनों ही इंजन के साथ अलग-अलग ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिए गए हैं।
  • किया ने सेल्टोस का 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस एंट्री-लेवल वेरिएंट बंद कर दिया है, जिसके चलते इस एसयूवी का जीटी लाइन वेरिएंट पहले से 1.75 लाख रुपए तक महंगा हो गया है।
  • कंपनी ने 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक का ऑप्शन अपने टर्बो-पेट्रोल इंजन (140 पीएस) से लैस टॉप वेरिएंट जीटीएक्स+ में ही दिया है। ऐसे में इस वेरिएंट की कीमत पहले से 1 लाख रुपए ज्यादा हो गई है।
  • वहीं, नए अपडेट के चलते 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस) से लैस वेरिएंट्स की कीमत 10,000 रुपए से 25,000 रुपए तक महंगी हो गई है।

डीजल

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एचटीई 1.5 एमटी

10.34 लाख रुपए

10.34 लाख रुपए

-

एचटीके 1.5 एमटी

11.54 लाख रुपए

11.69 लाख रुपए

15,000 रुपए

एचटीके+ 1.5 MT

12.54 लाख रुपए

12.69 लाख रुपए

15,000 रुपए

एचटीके + 1.5 एटी

13.54 लाख रुपए

13.69 लाख रुपए

15,000 रुपए

एचटीएक्स 1.5 एमटी

14.14 लाख रुपए

14.44 लाख रुपए

30,000 रुपए

एचटीएक्स+ 1.5 एमटी

15.34 लाख रुपए

15.49 लाख रुपए

15,000 रुपए

एचटीएक्स+ 1.5 एटी

16.34 लाख रुपए

16.49 लाख रुपए

15,000 रुपए

जीटीएक्स+ 1.5 एटी

17.34 लाख रुपए

17.34 लाख रुपए

-

  • किया सेल्टोस में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
  • अब सेल्टोस के डीजल वेरिएंटस की प्राइस पहले से 15,000 रुपए बढ़ गई है। वहीं, मिड-वेरिएंट एचटीएक्स की कीमत में सबसे ज्यादा 30,000 रुपए की वृद्धि हुई है।
  • किया के लोअर वेरिएंट में अब सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए वॉइस प्रोम्प्ट ('हैलो किया' के जरिये) और की फॉब से रिमोट इंजन स्टार्ट (ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के लिए) जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का फीचर अब सभी वेरिएंट्स में दिया गया है। नीचे देखें अपडेटेड फीचर्स की डिटेल्स के बारे में:-

नए फीचर्स

वेरिएंट

इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल

सभी वेरिएंट्स

स्मार्ट-की रिमोट इंजन स्टार्ट

सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स

युविओ-वॉइस असिस्ट वेक अप कमांड "हैलो किया", इंडियन हॉलिडे और क्रिकेट स्कोर अपडेट

एचटीएक्स / एचटीएक्स +/जीटीएक्स/ जीटीएक्स +

युविओ स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी

एचटीएक्स / एचटीएक्स +/जीटीएक्स/ जीटीएक्स +

युविओ लाइट - कंट्रोल एयर प्यूरीफायर

एचटीएक्स / एचटीएक्स +/जीटीएक्स/ जीटीएक्स +

सिल्वर गार्निश के साथ क्लाइमेट कंट्रोल पैनल

एचटीएक्स / एचटीएक्स +/जीटीएक्स/ जीटीएक्स +

सनरूफ के साथ ड्यूल-टोन ऑप्शन

एचटीएक्स+/जीटीएक्स+

न्यू व्हाइट-ऑरेंज ड्यूल टोन कलर

एचटीएक्स+/जीटीएक्स+

लोअर वेरिएंट्स में मौजूदा फीचर्स

अब मिलते हैं

एलईडी लैंप के साथ सनरूफ

एचटीएक्स/एचटीएक्स+/जीटीएक्स/जीटीएक्स+

फ्रंट व रियर यूएसबी चार्जर

सभी वेरिएंट्स

मैटल स्कफ प्लेट्स

एचटीएक्स/एचटीएक्स+/जीटीएक्स/जीटीएक्स+

लैदर गियर नॉब

एचटीके+/एचटीएक्स/एचटीएक्स+/जीटीएक्स/जीटीएक्स+

ब्लैक लैदर इंटीरियर

जीटीएक्स, जीटीएक्स+

प्रिंटेड डैशबोर्ड गार्निश

एचटीके+

ड्यूल मफलर एग्ज़हॉस्ट डिज़ाइन

एचटीके+/एचटीएक्स/एचटीएक्स+/जीटीएक्स/जीटीएक्स+

किया सेल्टोस की नई वेरिएंट लिस्ट अब 2020 हुंडई क्रेटा से काफी हद तक मिलती-जुलती नज़र आती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला निसान किक्स, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1681 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत