Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या हुंडई वेन्यू के एस+ वेरिएंट को खरीदना होगा सही, डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर

प्रकाशित: अगस्त 17, 2020 04:57 pm । स्तुतिहुंडई वेन्यू 2019-2022

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को भारत में लॉन्च हुए एक साल से ज्यादा हो चुके हैं। हाल ही में इस कार को नया अपडेट दिया गया है, जिसके फलस्वरूप इसमें सेगमेंट फर्स्ट क्लचलैस मैनुअल ट्रांसमिशन व नया वेरिएंट शामिल किया गया है। अब यह गाड़ी कुल 6 वेरिएंट्स और तीन इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5- लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। हुंडई वेन्यू के लाइनअप में एस+ वेरिएंट कुछ दिनों पहले ही शामिल किया गया है। क्या 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस एस+ वेरिएंट को अट्रैक्टिव पैकेज बनाने के लिए इसमें कई अच्छे-खासे फीचर्स शामिल किए गए हैं? इसके बारे में हम जानेंगे यहां:-

इसके वेरिएंट्स के बारे में जानने से पहले नज़र डालते हैं इंजन स्पेसिफिकेशन पर:-

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2- लीटर पेट्रोल

1.5- लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

83 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

145 एनएम

114 एनएम

200 एनएम

ट्रांसमिशन

6 स्पीड मैनुअल/6-स्पीड आईएमटी / 7-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड एमटी

6-एमटी एमटी

वेरिएंट्स

एस, एसएक्स, एसएक्स+, एसएक्स (ओ)

ई, एस

ई, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ)

हमने यहां सभी वेरिएंट का एनालिसिस किया है और बताया है कि कौनसा वेरिएंट कैसा है:-

  • ई : बेसिक वेरिएंट (इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां पढ़ें)
  • एस : सही मायने में एंट्री लेवल वेरिएंट (इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)
  • एस+ : यदि आप सबसे अफोर्डेबल पेट्रोल ऑप्शन चाहते हैं तो इस वेरिएंट को आसानी से चुन सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

यहां देखें 'एस+' वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास:-

हुंडई वेन्यू एस+

अगर आपको कम पावर वाली पेट्रोल इंजन से लैस कार लेने में कोई परेशानी नहीं है तो ऐसे में यह सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है।

पेट्रोल

कीमत

8.32 लाख रुपए

सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

फीचर्स :

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कम्फर्ट फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स

ऑडियो

खासियतें

ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स

लैदर स्टीयरिंग व्हील्स

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम

रियर पार्किंग कैमरा, ड्राइवर रियरव्यू मॉनिटर

8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

अन्य फीचर्स

प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, ओआरवीएम्स पर टर्न इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटीना, एलईडी टेललैंप्स

यूएसबी चार्जर, डीप फॉरेस्ट एक्सटीरियर पेंट के साथ खाकी ड्यूल टोन थीम, लगेज लैंप

एस वेरिएंट वाले फीचर जो इसमें भी मिलेंगे

डार्क क्रोम ग्रिल, रूफ रेल्स, बॉडी कलर्ड बंपर्स, ओआरवीएम्स और डोर हैंडल्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, 15-इंच स्टील व्हील्स फुल व्हील कवर्स के साथ

एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, मैटल-फिनिश इनसाइड डोर हैंडल्स, पैसेंजर साइड सीटबैक पॉकेट, फुल क्लॉथ मटीरियल सीट कवर्स, ऑल-ब्लैक थीम, फिक्स्ड रियर हेडरेस्ट, रियर पार्सल ट्रे

ईलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स, रियर एसी वेंट्स रियर पावर सॉकेट के साथ, कूल्ड ग्लवबॉक्स, कीलैस एंट्री, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, फिक्सड सेंट्रल आर्मरेस्ट

ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट सीटबेल्ट्स प्रीटेन्शनर्स के साथ, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, डे/नाइट आईआरवीएम, रियर पार्किंग सेंसर्स, इम्पैक्ट एन्ड स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट

यूएसबी और ब्लूटूथ, फ्रंट और रियर स्पीकर्स, फ्रंट ट्वीटर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

खामियां (एसएक्स वेरिएंट के मुकाबले)

सनरूफ, 16-इंच अलॉय व्हील्स

लैदर गियर नॉब

क्रूज़ कंट्रोल, एलिसीडी मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले

निष्कर्ष

हुंडई वेन्यू का नया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस एस+ वेरिएंट एक बेहतरीन पैकेज है। यह टर्बो पेट्रोल एस वेरिएंट के मुकाबले काफी सस्ता है। पिछले सभी वेरिएंट्स की तुलना में एस+ वेरिएंट काफी प्रीमियम है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन राइडिंग के लिए इस वेरिएंट में 15-इंच व्हील्स दिए गए हैं। इसमें डैशबोर्ड पर 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसके चलते इसका केबिन काफी प्रीमियम लगता है। इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग कैमरा, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम और हाइट एजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

उन ग्राहकों के लिए एस+ वेरिएंट बेस्ट ऑप्शन है जो बजट फ्रेंडली हुंडई वेन्यू खरीदना चाहते हैं। यह वेरिएंट उन ग्राहकों के लिए भी सही विकल्प है जिन्हें कम पावरफुल पेट्रोल इंजन वाली कार लेने से कोई परेशानी नहीं है।

यह भी पढ़ें : अगस्त 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने हुंडई दे रही है अपनी कारों पर 60,000 रुपये तक की छूट

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 8447 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

S
sur ranjan roy
Dec 5, 2020, 10:50:00 AM

I have s model Vnue car but i want to upgrade it s plus model how can help by hyundai co.

r
raja
Aug 17, 2020, 12:07:44 PM

Please check the Title, it's written as Verna instead of Venue

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत