Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा 2020 के इंटीरियर से जुड़ी तस्वीरें आई सामने, मिलेंगे ये काम के फीचर्स

संशोधित: अगस्त 30, 2019 11:16 pm | भानु | हुंडई क्रेटा 2020-2024

हुंडई मोटर्स अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के सेकंड जनरेशन मॉडल को तैयार कर रही है। कुछ समय पहले इसे आईएक्स25 के नाम से चीन में प्रदर्शित किया गया था। अब इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसके बाद इसके केबिन से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं। हुंडई क्रेटा 2020 को चीन के बाज़ार में अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा। इसके भारतीय मॉडल को 2020 के शुरुआत में लॉन्च किए जाने के आसार जताए जा रहे हैं। बता दें कि क्रेटा 2020 में काफी फीचर्स किया सेल्टोस से भी मिलते जुलते होंगे।

क्रेटा 2020 के चीन वाले मॉडल में ऑल ब्लैक केबिन लेआउट दिया गया है।इसमें इंटीग्रेटेड कंट्रोल और एल्यूमिनियम एसेंट के साथ हुंडई वेन्यू वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है । इस कार में डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें बैकलाइट का फीचर भी मौजूद है। मगर, ये फीचर इसके भारतीय मॉडल में भी दिया जाएगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

न्यू जनरेशन क्रेटा के चाइनीज वर्जन में सबसे ज्यादा आकर्षक फीचर वर्टिकल टचस्क्रीन है जिसका बड़ा सा साइज़ एमजी हेक्टर के टचस्क्रीन यूनिट की याद दिलाता है। इसके इंफोटेनमेंट में रियर पार्किंग कैमरा, 360 डिग्री सराउंड व्यू जैसे फीचर डिस्प्ले होंगे। इसमें एसी और वेंटिलेटेड सीट को कंट्रोल करने का फीचर भी दिया गया है।

इन सबके अलावा अपकमिंग न्यू जनरेशन क्रेटा में वेन्यू की तरह ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया जाएगा। इस फीचर के जरिए कहीं से भी इंजन को बंद चालू करने और जीओ फेंसिंग, लाइट ट्रैकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकेगा। नई क्रेटा में सनरूफ, एलईडी हैडलैंप, मल्टीपल एयरबैग,हैडअप डिस्प्ले,एयरप्योरिफायर जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

नई हुंडई क्रेटा में किया सेल्टोस वाले ही बीएस6 उत्सर्जन नॉर्म्स पर अपग्रेडेड 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसी तरह कंपनी इसमें सेल्टोस वाला ही ज्यादा पावरफुल 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है।

हमनें यहां अपकमिंग क्रेटा 2020 के चाइनीज़ वर्जन आईएक्स25 की तुलना इसके मौजूदा जनरेशन भारतीय मॉडल और किया सेल्टोस से की है। जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार है:

हुंडई क्रेटा 2020 (आईएक्स25)

हुंडई क्रेटा(मौजूदा मॉडल)

किया सेल्टोस

लम्बाई

4300 मिलीमीटर

4270 मिलीमीटर

4315 मिलीमीटर

चौड़ाई

1790 मिलीमीटर

1780 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

ऊंचाई

1622 मिलीमीटर

1665 मिलीमीटर

1620 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2610 मिलीमीटर

2590 मिलीमीटर

2613 मिलीमीटर

हुंडई क्रेटा का मौजूदा भारतीय मॉडल 10 लाख रुपये से लेकर 15.65 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी इसके सेकंड जनरेशन मॉडल की कीमत 10 लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए के बीच रख सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकबला निसान किक्स, मारुति सुजुकी एस क्रॉस, रेनो डस्टर, रेनो कैप्चर,किया सेल्टोस और अपकमिंग स्कोडा कामिक व फॉक्सवैगन टी- क्रॉस से होगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2138 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

A
anand an
Aug 30, 2019, 10:22:02 PM

The great thing about companies like kia and mg coming to India is that the others who were ripping off the indian customers with substandrd features will have to up thei game as well.

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत