• English
  • Login / Register

भारत में 15 जुलाई को लॉन्च होगी होंडा सिटी 2020, मिलेंगे ये फीचर्स

संशोधित: जुलाई 15, 2020 02:44 pm | स्तुति | होंडा सिटी 2020-2023

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

अपडेट 15 जुलाई 2020: होंडा ने पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • नई होंडा सिटी की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो चुकी है।
  • यह सेडान कुल तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स और ज़ेडएक्स में उपलब्ध होगी।
  • इसकी फीचर लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, होंडा लेन वॉच कैमरा और सनरूफ शामिल हैं।
  • इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाएंगे। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें ऑटोमैटिक पॉवरट्रेन ऑप्शंस भी मिलेंगे।
  • नई होंडा सिटी कार की कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

Honda City 2020

होंडा (Honda) ने 2020 सिटी सेडान (2020 City) की ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। भारत में इस कार को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह होंडा की पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान है जो दिखने में पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम नज़र आती है। 

Honda City 2020

होंडा सिटी 2020 कुल तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स और ज़ेडएक्स में उपलब्ध होगी। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। कंपनी ने इस अपकमिंग कार की प्री-लॉन्च बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 का टोकन अमाउंट देकर ऑफिशियल वेबसाइट या फिर कंपनी के नज़दीकी डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं। 

Honda City 2020

यह 5-सीटर कार रेगुलर मॉडल से बड़ी दिखाई पड़ती है।  इसकी स्टाइलिंग सिविक और अकॉर्ड कार (Accord) जैसी है। यहां देखें नई सिटी के एक्सटीरियर की इमेज गैलरी। नई होंडा सिटी के इंटीरियर में यूरोपियन स्टाइलिंग मिलती है। यहां बारीकी से देखें 2020 सिटी के इंटीरियर की इमेज गैलरी

Honda City 2020

नई होंडा सिटी फीचर लोडेड कार है। इसकी फीचर लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा रिमोट कम्पेटिबिलिटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा लेन वॉच कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट के साथ की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, सेंसर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।  

नई होंडा सिटी (New Hond City) में बीएस6 नॉर्म्स से लैस 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। इसमें दिया गया नया पेट्रोल इंजन 121 पीएस की पावर जनरेट करता है, जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले 2 पीएस ज्यादा पावर देता है।  वहीं, डीजल इंजन का पावर आउटपुट रेगुलर मॉडल की तरह 100 पीएस ही है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (एमटी) का ऑप्शन रखा गया है। जबकि, पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। आपको बता दें कि इस अपकमिंग कार में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। 

Honda City 2020

कंपनी ने नई होंडा सिटी कार की प्राइस (New Honda City Car Price) का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस लिहाज से यह सेडान सेगमेंट की सबसे महंगी कार हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई होंडा सिटी के साथ कंपनी होंडा सिटी के ओल्ड मॉडल की भी बिक्री जारी रखेगी। सेगमेंट में 2020 होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज़, हुंडई वरना, फोक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रैपिड और टोयोटा यारिस जैसी कारों से होगा।

Honda City 2020

यह भी पढ़ें : होंडा सिटी 2020 : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience