2020 होंडा सिटी से आज उठेगा पर्दा, जानिए क्या होगा खास
प्रकाशित: नवंबर 25, 2019 11:27 am । सोनू । होंडा सिटी 2020-2023
- 276 Views
- Write a कमेंट
होंडा मोटर्स इन दिनों पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान पर काम कर रही है, इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। कंपनी आज इसका थाईलैंड में ग्लोबल डेब्यू करने वाली है। भारत में यह कार 2020 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे नई सिविक और अकॉर्ड पर तैयार किया जा सकता है। यह पहले से बड़ी हो सकती है। इस में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है, इस इंजन को कंपनी बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर चुकी है। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाने के लिए इसमें डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है। इंजन के साथ नये 6-स्पीड मैनुअल और पुराने सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
थाईलैंड में पेश की जाने वाली नई सिटी सेडान में कंपनी पेट्रोल-हाइब्रिड का विकल्प भी पेश कर सकती है, हालांकि लॉन्च के वक्त यह वेरिएंट भारत में आने की संभावनाएं कम हैं। भारत आने वाली नई सिटी सेडान में कंपनी बीएस6 मानकों वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दे सकती है। डीजल इंजन के साथ होंडा अमेज़ की तरह सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा जा सकता है।
नई होंडा सिटी को भारत में 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज़, टोयोटा यारिस, स्कोडा रैपिड, फोक्सवैगन वेंटो और हुंडई वरना से होगा।
यह भी पढें : होंडा डिस्काउंट ऑफर: इन कारों पर मिल रही है भारी छूट