• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    2019 होंडा सिविक हुई लॉन्च, कीमत 17.69 लाख रुपए से शुरू

    प्रकाशित: मार्च 07, 2019 03:22 pm । सॉनी

    156 Views
    • Write a कमेंट

    होंडा ने 10वीं जनरेशन सिविक के फेसलिफ्ट वर्ज़न को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 17.69 लाख रुपए तक की है, जो 22.29 लाख रुपए तक जाती है। इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, हुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से है। 

    होंडा ने नई सिविक को दो इंजन विकल्पों में उतारा है। इनमें 1.6-लीटर डीज़ल और 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। इन्हें क्रमशः 6-मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लेस किया गया है। यह कुल तीन वेरिएंट:- वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध होगी। हालांकि इसमें डीज़ल इंजन का विकल्प केवल वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट में ही मिलेगा। 

    आइए एक नज़र डालें सभी वेरिएंट की कीमतों पर भी: -

    पेट्रोल वेरिएंट

    कीमत

    डीज़ल वेरिएंट

    कीमत

    वी

    17.69 लाख रुपए

       

    वीएक्स

    19.19 लाख रुपए

    वीएक्स

    20.49 लाख रुपए

    जेडएक्स

    20.99 लाख रुपए

    जेडएक्स

    22.29 लाख रुपए

    सिविक में दिया गया यह 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन 8वें जनरेशन मॉडल वाला ही है। यह इंजन 141 पीएस की पावर और 174 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 120 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। यही डीज़ल इंजन होंडा सीआर-वी में भी मिलता है। 

     

    पेट्रोल

    डीज़ल

    इंजन

    1.8-लीटर, 4-सिलेंडर

    1.6-लीटर, 4-सिलेंडर

    पावर

    141 पीएस

    120 पीएस

    टॉर्क 

    174 एनएम

    300 एनएम

    ट्रांसमिशन

    सीवीटी

    6-स्पीड मैनुअल 

    माइलेज

    16.5 किमी/लीटर

    26.8 किमी/लीटर

    होंडा सिविक एक फीचर लोडेड कार है। इसमें 4-एयर बैग (ड्यूल-फ्रंट एयरबैग और साइड एयरबैग), व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) रियर पार्किंग सेंसर, रियर आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं कार के मिड वेरिएंट वीएक्स में 8-तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो से लेस 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) फीचर भी मिलते हैं। इसके अलावा कार के टॉप वेरिएंट में कर्टेन एयरबैग, होंडा लेन वॉच सिस्टम, एलईडी हैडलाइट्स और सनरूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    कंपनी ने नई सिविक पर 3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी की पेशकश की है। इसके अलावा सिविक पर 2-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर का एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी उपलब्ध है।

    2019 सिविक की अब तक 1,100 से ज्यादा बुकिंग से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। ऐसे में यदि आप सिविक खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- इमेज कंपेरिज़न: होंडा सिविक VS हुंडई एलांट्रा

    was this article helpful ?

    होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है