बीएमडब्ल्यू ने दिखाई नई 3-सीरीज की झलक
प्रकाशित: अगस्त 16, 2018 05:36 pm । dinesh । बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने नई 3-सीरीज सेडान की टीज़र इमेज़ जारी की है। कंपनी के अनुसार जर्मनी के मशहूर रेस ट्रैक न्योबॉर्गरिंग पर इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसे अक्टूबर में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है।
सातवीं जनरेशन की 3-सीरीज के आगे वाले हिस्से में अहम बदलाव हुए हैं। इस में 5-सीरीज और 7-सीरीज की झलक दिखाई देती है। आगे की तरफ कंपनी की सिग्नेचर किडनी ग्रिल दी गई है। ग्रिल का साइज पहले से ज्यादा बड़ा है। इसके दोनों तरफ नए एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। नई 3-सीरीज के बंपर को भी अपेडट किया गया है। एयरडैम का साइज भी पहले से ज्यादा बड़ा है।
साइड वाले हिस्से का डिजायन पहले जैसा ही है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां हैवी रेक्ड विंडशिल्ड और नए होरिजोंटल टेल लैंप्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि नई 3-सीरीज पहले से ज्यादा स्पोर्टी और ज्यादा आकर्षक होगी।
नई 3-सीरीज में अपडेट 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह अब तक का पावरफुल 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा। पेट्रोल इंजन के साथ अपडेट 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। मौजूदा 3-सीरीज की बात करें तो इस में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगा है। दोनों इंजनों के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई 3-सीरीज को इस साल के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा 3-सीरीज की कीमत 39.80 लाख रूपए से 47.30 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला ऑडी ए4, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास, जगुआर एक्सई और वोल्वो एस60 से होगा।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू इंडिया की वेबसाइट पर आई एम2 कॉम्पीटिशन