मारूति बलेनो आरएस फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 8.76 लाख रूपए
संशोधित: जनवरी 29, 2019 03:35 pm | dinesh | मारुति बलेनो आरएस
- 20 व्यूज़
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने बलेनो आरएस के फेसलिफ्ट अतवार को लॉन्च कर दिया है। यह बलेनो हैचबैक का पावरफुल अवतार है। इसकी कीमत 8.76 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसका मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो जीटी, अबर्थ पुंटो और टाटा टियागो जेटीपी से होगा।
बलेनो आरएस फेसलिफ्ट पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार है। आगे की तरफ नया बंपर, बड़ा सेंट्रल एयरडैम और बड़े फॉग लैंप्स दिए गए हैं। ग्रिल और एयरडैम में हनीकॉम्ब मैश पेटर्न का इस्तेमाल हुआ है। हैडलैंप्स का डिजायन पुराने मॉडल जैसा है। इस में एलईडी प्रोजेक्टर यूनिट दी गई है, जबकि मौजूदा बलेनो आरएस में बाय-जेनन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स लगे हैं। फेसलिफ्ट बलेनो की तरह नई बलेनो आरएस में भी नए ड्यूल-टोन 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
फेसलिफ्ट बलेनो को पहले की तरह टॉप वेरिएंट अल्फा पर तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, स्पीड वार्निंग सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। बलेनो आरएस फेसलिफ्ट में रियर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। रेग्यूलर बलेनो में इस फीचर का अभाव है।
इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला नया 7.0 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स (एलईडी डीआरएलएस के साथ), ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे जैसे फीचर भी दिए गए हैं। चर्चाएं हैं कि बलेनो आरएस फेसलिफ्ट में स्पोर्ट अपहोल्स्ट्री भी मिलेगी।
बलेनो आरएस फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल वाला 1.0 लीटर टर्बाेचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी पावर 102 पीएस और टॉर्क 150 एनएम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढें :
- मारूति बलेनो फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां
- माइलेज कंपेरिज़न: नई वैगन-आर Vs सैंट्रो Vs टियागो Vs डैटसन गो Vs सेलेरियो
- Renew Maruti Baleno RS Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful