• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई नई ऑडी ए1

प्रकाशित: मई 02, 2018 12:53 pm । raunakऑडी ए1

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

2019 Audi A1

ऑडी ने दूसरी जनरेशन की ए1 पर काम शुरू कर दिया है। हाल ही में इस कार को यूरोप की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई ए1 को भारत में भी उतारा जा सकता है। ऑडी कारों की रेंज में इसे ए3 के नीचे पोजिशन किया जाएगा।

नई ऑडी ए1 की खासियतें...

2019 Audi A1

  • 2019 ऑडी ए1 को फॉक्सवेगन ग्रपु के एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। इसी प्लेटफार्म पर नई फॉक्सवेगन पोलो, टी-क्रॉस, स्कोडा विज़न-एक्स और ऑडी की नई एंट्री-लेवल एसयूवी क्यू1 भी बनेगी।

Audi A1

  • कद-काठी के मामले में नई ऑडी ए1 मौजूदा मॉडल से बड़ी हो सकती है।

Volkswagen Polo

  • नई ए1 में पोलो वाले 1.0 लीटर और 2.0 लीटर (पोलो जीटीआई) टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं। चर्चाएं हैं कि इस में नया 1.5 लीटर टीएसआई ईवीओ पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। डीज़ल वेरिएंट में फॉक्सवेगन ग्रुप का 2.0 लीटर टीडीआई इंजन मिलेगा।
  • 2019 ऑडी ए1 में फॉक्सवेगन ग्रुप का नया मॉड्यूलर इंफोटेंमेंट मैट्रिक्स (एमआईबी), 8.0 इंच स्क्रीन के साथ मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में फॉक्सवेगन का 12.3 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है।

2019 Audi A1

अगर नई ऑडी ए1 को कंपनी भारत लाती है, तो हमारी चाहत है कि इसके परफॉर्मेंस वर्जन एस1 को भी यहां लॉन्च किया जाए। इस में नई पोलो और स्कोडा ऑक्टाविया आरएस वाला 2.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन दिया जा सकता है, जो 230 पीएस की पावर देता है। इस में 1.5 लीटर का टीएसआई ईवीओ इंजन भी दिया जा सकता है, जो 150 पीएस की पावर देगा। भारत में इसकी कीमत 25 लाख रूपए से 30 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मिनी कूपर एस और अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन से होगा।

Audi A1

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी ए1 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience