• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    कल सामने आएगी नई पोलो, जुड़ेंगे ये नए फीचर

    प्रकाशित: जून 15, 2017 04:18 pm । रौनक

    15 Views
    • Write a कमेंट

    फॉक्सवेगन कल यानी 16 जून को बर्लिन में होने वाले एक इवेंट के दौरान नई पोलो हैचबैक से पर्दा उठाएगी, इसके प्रोडक्शन वर्जन को सितम्बर में होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है।

    हाल ही में कंपनी ने इसका टीज़र वीडियो जारी किया था, जिस में नई पोलो को पैनारोमिक सनरूफ के साथ दिखाया गया, फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध पोलो जीटीआई में सनरूफ आती है। वीडियो में की-लैस गो पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर की झलक भी देखने को मिली है, यह फीचर मौजूदा पोलो में नहीं है।

     

    नई पोलो से जुड़ी और अधिक जानकारी देने के लिए कंपनी ने हाल ही में इसकी कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं, इन में कंपनी ने कार के हैडलैंप्स और टेललैंप्स के अलावा साइड वाले हिस्से और अलॉय व्हील की झलक दिखाई। संभावना है कि यूरोप में नई पोलो की बिक्री इसी साल के अंत तक शुरू होगी, भारत में इसे 2018 की शुरूआत में उतारा जा सकता है। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में कंपनी नई पोलो को उतारेगी, लेकिन अब कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में हिस्सा नहीं लेगी।

    पोलो हैचबैक के अलावा फॉक्सवेगन इन दिनों वेंटो सेडान पर भी काम कर रही है, संभावना है कि इसे भी फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। नई वेंटो को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर नई पोलो को भी तैयार किया गया है।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है