• English
  • Login / Register

देखिये, नई सुज़ुकी जिम्नी की साफ झलक

प्रकाशित: दिसंबर 07, 2017 05:40 pm । dhruv attriमारुति जिम्नी

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

सुज़ुकी की ऑफ-रोडर कार 2018 जिम्नी से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं। एक ट्विटर यूज़र हनफूली ने जिम्नी के प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीरें साझा की है।

तस्वीरों पर गौर करें तो नई सुज़ुकी जिम्नी का डिजायन फोर्स गुरखा से मिलता-जुलता है। नई जिम्नी में ब्लैक फिनिशिंग वाली 7-स्लेट ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों हिस्से में सिंपल डिजायन वाले सर्कुलर हैंडलैंप्स दिए गए हैं। चर्चाएं हैं कि जिम्नी में टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील भी दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शुरूआत में कंपनी इसका 3-डोर वर्जन उतारेगी, बाद में इसका 5-डोर वर्जन भी उतारा जा सकता है।

भारतीय बाजार की बात करें तो यहां पर सुज़ुकी के फैंस लंबे समय से जिम्नी का इंतजार कर रहे हैं। जिम्नी दरअसल मारूति जिप्सी का ही नेक्सट जनरेशन अवतार है। चर्चाएं हैं कि भारत में जिम्नी को 2018 के आखिर में या फिर 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।

भारत आने वाली जिम्नी के केबिन का लेआउट साफ-सुथरा होगा। ऊपर वाले वेरिएंट में इग्निस की तरह प्रीमियम फीचर दिए जा सकते हैं, इस लिस्ट में टचस्क्रीन एवीएन डिस्प्ले और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई काम के फीचर शामिल होंगे।

जानकारी मिली है कि नई जिम्नी को बलेनो वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इस में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई जिम्नी को भारत में तैयार किया जाएगा और भारत में बेचने के अलावा इसे दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।

यह भी पढें : फ्री विंटर कार केयर कैंप आयोजित करेगी मारूति सुज़ुकी, 7 दिसंबर से होगा शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience