फ्री विंटर कार केयर कैंप आयोजित करेगी मारूति सुज़ुकी, 7 दिसंबर से होगा शुरू
प्रकाशित: दिसंबर 05, 2017 02:15 pm । cardekho
- 17 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी आगामी 7 दिसंबर से 17 दिसंबर 2017 तक फ्री विंटर कार केयर कैंप का आयोजन करने वाली है। इस कैंप में 27 बिंदुओं पर कारों की जांच की जाएगी, इस लिस्ट में कार के अहम पार्ट्स जैसे बैटरी, हीटिंग, वेंटिलेशन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और ब्रेक समेत कई जांचें शामिल हैं।
इनके अलावा ग्राहकों को मारूति सुज़ुकी के ओरिजनल पार्ट्स और लेबर चार्ज पर आकर्षक छूट भी दी जाएगी। इस ऑफर का फायदा मारूति सुज़ुकी के सभी ऑथोराइज्ड डीलरशिप से लिया जा सकता है, इस लिस्ट में मारूति के प्रीमियम आउटलेट नेक्सा भी शामिल हैं।
अगर आपके पास भी मारूति की कार है तो इस फ्री चेक-अप का लाभ जरूर उठाएं। क्योंकि यहां कार के फ्री चेक-अप के साथ ही कई डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाने का मौका भी मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस पैकेज में मारूति ने कार की फ्री वॉशिंग को शामिल नहीं किया है।
अगर आप समय की बचत करना चाहते हैं तो मारूति के केयर सेंटर पर पहुंचने से पहले कंपनी के एप पर अपना अपॉइंटमेंट बुक कर लें, ताकी वहां पहुंचने पर आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढें : मारूति सेलेरियो से कितनी अलग है सेलेरियो एक्स, जानिये यहां...