2018 रेनो क्विड के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन सा फीचर, जानिये यहां
प्रकाशित: अगस्त 07, 2018 03:30 pm । dhruv attri । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 17 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने हाल ही में अपडेट क्विड को भारत में लॉन्च किया है। यह पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 2.62 लाख रूपए से शुरू होती है जो 4.59 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। अपडेट क्विड में कई अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं। 2018 रेनो क्विड के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन सा फीचर, जानेंगे यहां...
कद-काठी
कलर
- फिएरी रेड
- आईस कूल व्हाइट
- मूनलाइट सिल्वर
- आउटबैक ब्रोंज
- इलेक्ट्रिक ब्लू (केवल क्लाइंबर में)
- प्लानेट ग्रे
यह बेस वेरिएंट है, इस में 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी फीचर लिस्ट इस प्रकार है...
- ब्लैक हब कैप
- मोनो-टोन डैशबोर्ड
- हीटर
- मैनुअल स्टीयरिंग व्हील
- फ्रंट सीट रिक्लाइन और स्लाइड
- गियर शिफ्ट इंडिकेटर
- फ्रंट और रियर सीट बेल्ट, ईएलआई के साथ
इस में एसटीडी वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, इनकी जानकारी इस प्रकार है...
- दरवाजों पर ब्लैक स्टीकर
- एडजस्टेबल सेंट्रल एयर वेंट
- पीछे वाली सीटों पर फोल्डेबल बैकरेस्ट
- एयर कंडिशनर
- लोअर ग्लोव बॉक्स
- पैसेंजर साइड सन वाइजर
- इंजन इमोब्लिाइज़र
यह मिड वेरिएंट है, इस में आरएक्सई वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इनकी जानकारी इस प्रकार है...
- बॉडी कलर बंपर
- फॉग लैंप्स
- फुल व्हील कवर
- दरवाजों पर फुल साइज ब्लैक स्टीकर
- इनटेंस रेड अपहोल्स्ट्री
- इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग
- फ्रंट पावर विंडो
- सिंगल डिन स्टीरियो, रेडियो, एएम/एफएम, एमपी3 के साथ
- ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग और हैंड्सफ्री टेलिफोनी, यूएसबी और ऑक्स-इन के साथ
- फ्रंट स्पीकर्स (एक्स2)
- 12 वॉट पावर सॉकेट
- रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
- फ्रंट ग्रिल और नोब पर क्रोम फिनिशिंग
- ड्यूल-टोन ग्लोसी ग्रे ओआरवीएम (केवल 1.0 लीटर वर्जन में)
- दरवाजों पर स्पीड स्पोर्ट ग्राफिक्स (केवल 1.0 लीटर वर्जन में)
- ड्यूल-टोन डैशबोर्ड
- चेम्पियन रेड अपहोल्स्ट्री
- अपर ग्लोव बॉक्स
- रियर पार्सल ट्रे
- ड्राइवर एयरबैग
- केबिन लाइटिंग, टिमर और फेड-आउट के साथ
- 7.0 इंच मीडिया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
- रियर पार्किंग कैमरा
- पीछे वाले पैसेंजर के लिए 12 वॉट सॉकेट
- रिमोट की-लैस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग के साथ
- इंटरमिटेंट फ्रंट वाइपर और ऑटो वाइपिंग
- ड्यूल-टोन ऑरेंज ओआरवीएम
- ऑफ-रोड लेआउट वाले बंपर
- फ्रंट और रियर ट्रेन प्रोटेक्टर
- आर्चिंग रूफ बार्स
- फ्रंट डोर और रियर विंडशिल्ड पर क्लाइंबर बैजिंग
- डोर प्रोटेक्शन क्लेडिंग
- स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, क्लाइंबर बैजिंग के साथ
- स्टीयरिंग व्हील, साइड एयर वेंट और गियर नोब पर ऑरेंज कलर का इस्तेमाल
- रियर सेंटर आर्मरेस्ट
- ऑरेंज अपहोल्स्ट्री, क्लाइंबर बैजिंग के साथ
यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी रेनो क्विड में, जानिये यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful