• English
  • Login / Register

नई मारूति स्विफ्ट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां...

संशोधित: जुलाई 18, 2019 03:15 pm | cardekho | मारुति स्विफ्ट 2014-2021

  • 51 Views
  • Write a कमेंट

मारूति की नई स्विफ्ट हैचबैक इन दिनों खासी चर्चाओं में है। इसे फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2018 में लॉन्च किया जाएगा। मारूति डिजायर की तरह नई स्विफ्ट भी चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में मिलेगी। नई स्विफ्ट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, ये जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

2018 Maruti Suzuki Swift Variants Explained

कद-काठी

  • लंबाई: 3840 एमएम
  • चौड़ाई: 1735 एमएम
  • ऊंचाई: 1530 एमएम
  • व्हीलबेस: 2450 एमएम
  • ग्राउंड क्लीयरेंस: 163 एमएम
  • बूट स्पेस: 268 लीटर

Tilt-adjustable steering is standard (dashboard of the Z variant in the image)

इंजन और परफॉर्मेंस

  पेट्रोल डीज़ल
इंजन क्षमता 1.2 लीटर 1.3 लीटर
पावर 83 पीएस 75 पीएस
टॉर्क 113 एनएम 190 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी
माइलेज 22 किमी प्रति लीटर 28.4 किमी प्रति लीटर

कलर

नई मारूति स्विफ्ट कुल छह कलर सॉलिड फायर रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटालिक सिल्की सिल्वर, मैगमा ग्रे, मिडनाइट ब्लू और प्राइम लूसेंट ऑरेंज में मिलेगी।

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर

  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी के साथ
  • ब्रेक असिस्ट
  • ड्यूल एयरबैग
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

एलएक्सआई/एलडीआई (बेस वेरिएंट)

इस में स्टैंडर्ड फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त मिलेंगे, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • ब्लैक ओआरवीएम कवर
  • एयरकॉन
  • स्टील व्हील, बिना कवर के
  • ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
  • मैनुअल एडजस्टेबल बाहरी शीशे

वीएक्सआई/वीडीआई/वीएक्सआई एएमटी/वीडीआई एएमटी

इस में एल वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, जिनकी जानकारी इस प्रकार है…

  • बॉडी कलर वाले बाहरी शीशे, इंडिकेटर्स के साथ
  • की-लैस एंट्री
  • फुल व्हील कवर
  • सेंट्रल डोर लॉकिंग
  • ऑडियो प्लेयर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ
  • पावर विंडो
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे

2018 Maruti Suzuki Swift Variants Explained

जेडएक्सआई/जेडडीआई/जेडएक्सआई एएमटी/जेडडीआई एएमटी

इस में वी वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील
  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर वाइपर/वाशर
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट
  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • इलेक्ट्रिक रिट्रेक्टेबल बाहरी शीशे
  • 60ः40 स्प्लिट रियर सीट
  • 2-ट्विटर्स
  • रियर डिफॉगर
  • अलॉय व्हील

2018 Maruti Suzuki Swift Variants Explained

जेडएक्सआई प्लस/जेडडीआई प्लस

इस में जेड वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
  • ऑटो हैडलैंप्स

2018 Maruti Suzuki Swift Variants Explained

was this article helpful ?

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2014-2021

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience