• English
    • Login / Register

    कैमरे में कैद हुआ फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट का केबिन

    प्रकाशित: मई 10, 2018 11:55 am । dhruv attri

    15 Views
    • Write a कमेंट

    2018 Ford Aspire Facelift Spied Inside Out

    फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट के केबिन की साफ झलक कैमरे में कैद हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला होंडा अमेज़ और मारूति सुज़ुकी डिजायर से होगा। फेसलिफ्ट एस्पायर की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास रह सकती है। मौजूदा एस्पायर की कीमत 5.71 लाख रूपए से 8.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

    2018 Ford Aspire Facelift Spied Inside Out

    तस्वीरों पर गौर करें तो फेसलिफ्ट एस्पायर के केबिन में कई अहम बदलाव हुए हैं। इसका केबिन फोर्ड की क्रॉस-हैचबैक फ्रीस्टाइल के केबिन से मिलता-जुलता है। फेसलिफ्ट एस्पायर में फ्रीस्टाइल वाला डैशबोर्ड दिया गया है। केबिन में पहले की तरह बैज़ और ब्लैक कलर कोम्बिनेशन दिया गया है। इस में 6.5 इंच का माइक्रोसॉफ्ट सिंक3 फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। मौजूदा एस्पायर में इन फीचरों का अभाव है।

    2018 Ford Aspire Facelift Spied Inside Out

    कैमरे में कैद हुई कार में स्पोर्ट मोड के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट एस्पायर में ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट वाला नया 1.5 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 123 पीएस होगी। यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह इंजन टॉप वेरिएंट टाइटेनियम में दिया जा सकता है।

    पेट्रोल मैनुअल में फ्रीस्टाइल वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 96 पीएस और टॉर्क 120 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला इंजन दिया जा सकता है। इन दोनों इंजनों के साथ नया 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

    केबिन और इंजन के अलावा इसके बाहरी डिजायन में भी बदलाव नज़र आएंगे। फेसलिफ्ट एस्पायर में नई हनीकॉम्ब मैश ग्रिल और बड़े हैडलैंप्स दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बंपर में बदलाव देखा जा सकता है।

    यह भी पढें : नई होंडा अमेज़ की तुलना मारूति डिजायर से...

    was this article helpful ?

    फोर्ड एस्पायर पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience