कैमरे में कैद हुआ फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट का केबिन
प्रकाशित: मई 10, 2018 11:55 am । dhruv attri
- Write a कमेंट
फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट के केबिन की साफ झलक कैमरे में कैद हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला होंडा अमेज़ और मारूति सुज़ुकी डिजायर से होगा। फेसलिफ्ट एस्पायर की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास रह सकती है। मौजूदा एस्पायर की कीमत 5.71 लाख रूपए से 8.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
तस्वीरों पर गौर करें तो फेसलिफ्ट एस्पायर के केबिन में कई अहम बदलाव हुए हैं। इसका केबिन फोर्ड की क्रॉस-हैचबैक फ्रीस्टाइल के केबिन से मिलता-जुलता है। फेसलिफ्ट एस्पायर में फ्रीस्टाइल वाला डैशबोर्ड दिया गया है। केबिन में पहले की तरह बैज़ और ब्लैक कलर कोम्बिनेशन दिया गया है। इस में 6.5 इंच का माइक्रोसॉफ्ट सिंक3 फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। मौजूदा एस्पायर में इन फीचरों का अभाव है।
कैमरे में कैद हुई कार में स्पोर्ट मोड के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट एस्पायर में ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट वाला नया 1.5 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 123 पीएस होगी। यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह इंजन टॉप वेरिएंट टाइटेनियम में दिया जा सकता है।
पेट्रोल मैनुअल में फ्रीस्टाइल वाला 1.2 लीटर 3-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 96 पीएस और टॉर्क 120 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला इंजन दिया जा सकता है। इन दोनों इंजनों के साथ नया 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
केबिन और इंजन के अलावा इसके बाहरी डिजायन में भी बदलाव नज़र आएंगे। फेसलिफ्ट एस्पायर में नई हनीकॉम्ब मैश ग्रिल और बड़े हैडलैंप्स दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बंपर में बदलाव देखा जा सकता है।
यह भी पढें : नई होंडा अमेज़ की तुलना मारूति डिजायर से...