नई होंडा अमेज़ की तुलना मारूति डिजायर से...

प्रकाशित: अप्रैल 30, 2018 05:40 pm । dhruv attri

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

होंडा इन दिनों नई अमेज़ सेडान पर काम कर रही है। भारत में इसे 16 मई 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति डिजायर से होगा। यहां हमने कई मोर्चों पर नई होंडा अमेज़ की तुलना मारूति डिजायर से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कद-काठी

  नई होंडा अमेज़ मारूति डिजायर
लंबाई 3995 एमएम 3995 एमएम
चौड़ाई 1695 एमएम 1735 एमएम
ऊंचाई 1501 एमएम 1515 एमएम
व्हीलबेस 2470 एमएम 2450 एमएम
व्हील साइज 175/65 आर15 185/65 आर15
ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम 163 एमएम
बूट स्पेस 420 लीटर 378 लीटर

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

  नई होंडा अमेज़ मारूति डिजायर
इंजन क्षमता 1199 सीसी 1197 सीसी
पावर 90 पीएस 83 पीएस
टॉर्क 110 एनएम 113 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी
फ्यूल टैंक 35 लीटर 37 लीटर
माइलेज 19.5/19 किमी प्रति लीटर 22 किमी प्रति लीटर

New Honda Amaze 2018 vs Maruti Dzire: Spec Comparison

दोनों कारों में 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है। पावर के मामले में नई होंडा अमेज़ आगे है। नई अमेज़ में डिजायर के मुकाबले 7 पीएस की ज्यादा पावर मिलती है। टॉर्क के मामले में मारूति डिजायर आगे है। डिजायर में नई अमेज़ के मुकाबले 3 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलता है। दोनों कारों में ऑटो गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज के मामले में मारूति डिजायर आगे है।

डीज़ल

  नई होंडा अमेज़ मारूति डिजायर
इंजन क्षमता 1498 सीसी 1248 सीसी
पावर 100 पीएस/80 पीएस 75 पीएस
टॉर्क 200 एनएम/160 एनएम 190 एनएम
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी
माइलेज 27.4 / 23.8 किमी प्रति लीटर 28.4 किमी प्रति लीटर

2017 Maruti Dzire: First Drive Review

नई अमेज़ के डीज़ल वेरिएंट में डिजायर से ज्यादा पावरफुल इंजन लगा है। इस में डिजायर के मुकाबले 25 पीएस की ज्यादा पावर और 10 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। नई होंडा अमेज़ के मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 27.4 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट के माइलेज का दावा 23.8 किमी प्रति लीटर है। मारूति डिजायर एएमटी के माइलेज का दावा 28.4 किमी प्रति लीटर है।

टॉप वेरिएंट के फीचर

2018 Honda Amaze: First Drive Review

होंडा ने नई अमेज़ की पूरी फीचर लिस्ट का अभी खुलासा नहीं किया गया है। चर्चाएं हैं कि इस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच फ्लोटिंग डिजिपैड 2.0 इंफोटेंमेंट सिस्टम, एलईडी पोजिशन लाइटें, एलईडी टेललैंप्स, 15 इंच के अलॉय व्हील, रियर कैमरा, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और स्टीयरिंग इंटिग्रेटेड पैडल शिफ्टर्स (पेट्रोल-सीवीटी) जैसे काम के फीचर दिए जा सकते हैं।

2017 Maruti Dzire: First Drive Review

मारूति डिजायर में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक हैडलैंप्स दिए गए हैं, ये सभी फीचर नई अमेज़ में नहीं मिलेंगे। दोनों कारों में पैसेंजर सुरक्षा के लिए एबीएस, ड्यूल एयरबैग और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर को स्टैंडर्ड रखा गया है।

कीमत

मारूति डिजायर की कीमत 5.56 लाख रूपए से शुरू होती है जो 9.43 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। नई अमेज़ को भी इसी कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। नई अमेज़ चार वेरिएंट ई (बेस), एस, वी और वीएक्स (टॉप) में आएगी।

यह भी पढें : टोयोटा यारिस की तुलना हुंडई वरना से...

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Honda Amaze 2018 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience