फिर कैमरे में कैद हुआ स्विफ्ट का नया अवतार
प्रकाशित: जुलाई 27, 2016 02:19 pm । arun । मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 13 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट के नए अवतार को एक बार फिर कैमरे में कैद किया गया है। इस बार कार की तस्वीरें और उनमें समाई जानकारी काफी साफतौर पर सामने आई हैं। नई स्विफ्ट जल्द ही दुनिया के सामने पेश होगी और फिर इसका प्रोडक्शन शुरू होगा।
अगले हिस्से का डिजायन मौजूदा स्विफ्ट से अलग है। फ्रंट ग्रिल पहले से ज्यादा चौड़ी और हैक्सागोनल शेप में दी गई है। हैडलैंप्स के साइज और डिजायन में भी बदलाव किए गए हैं। नई स्विफ्ट में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइटें दी जाएंगी। नई स्विफ्ट का डिजायन बलेनो और ब्रेज़ा की तर्ज़ पर काफी मॉर्डन है।
साइड प्रोफाइल में गौर करें तो यहां स्विफ्ट की झलक को बरकरार रखते हुए नए अलॉय व्हील और शेवरले बीट की तरह विंडो के पास दिए पिछले दरवाजों के हैंडल दिए गए हैं।
केबिन की बात करें तो नई स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह ऑल-ब्लैक थीम दी गई है। डैशबोर्ड पर चौड़ी सिल्वर पट्टी दी गई है। कार में नया फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील लगा है, जो देखने में काफी अच्छा है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल को ट्रेंडी लुक दिया गया है, यहां कलरफुल मल्टी इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले स्क्रीन को स्पीडो मीटर और टेको मीटर के बीच रखा गया है।
नई स्विफ्ट में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम तो नहीं दिखाई दिया लेकिन 2डिन ऑडियो सिस्टम लगा है। नई स्विफ्ट में स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ एपल कार-प्ले मिलेगा या नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें : नई स्विफ्ट से जुड़ी पांच अहम और दिलचस्प बातें
इमेज सोर्स : आॅटोकार यूके