• English
  • Login / Register

नई स्विफ्ट से जुड़ी पांच अहम और दिलचस्प बातें

प्रकाशित: जून 29, 2016 01:25 pm । arunमारुति स्विफ्ट 2014-2021

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी जल्द ही स्विफ्ट को नए अवतार में लाने वाली है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। नए डिज़ायन और फीचर्स के अलावा पावरफुल इंजन को लेकर भी यह काफी सुर्खियों में है। सूत्रों से पता चला है कि विटारा ब्रेज़ा की तरह इसे भी मारूति के गुजरात स्थित नए प्लांट में बनाया जाएगा। यहां हम लाए हैं नई स्विफ्ट से जुड़े पांच अहम और दिलचस्प सवाल, जिनके बारे में हर कोई कर रहा है बात। तो बढ़ते हैं आगे और तलाशने की कोशिश करते हैं इनके जवाब...

1. क्या मिलेगा 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन ?

मारूति स्विफ्ट के मौजूदा वर्जन की तरह इस के रेग्युलर मॉडल में तो 1.2 लीटर का के-सीरीज पेट्रोल इंजन आने की संभावना ज्यादा है। हालांकि पावरफुल वेरिएंट में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन  110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा। बलेनो आरएस और विटारा ब्रेज़ा के पावरफुल अवतार में भी यह इंजन देने की योजना है।

2- क्या फिर डिज़ायर भी नए अवतार में आएगी ?

मौजूदा डिज़ायर को काफी पसंद किया जा रहा है और सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। ऐसे में हो सकता है कि नई स्विफ्ट के कुछ डिजायन एलिमेंट डिज़ायर में दिए जा सकते हैं। ऐसे में यह सेगमेंट की नई कारों जैसे फॉक्सवेगन एमियो को और मजबूती से टक्कर दे पाएगी।

3. क्या मिल सकता है नया डीज़ल इंजन?

2017 स्विफ्ट के डीज़ल इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें मौजूदा वर्जन का 1.3लीटर डीज़ल इंजन ही मिलेगा। इसकी पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। हालांकि नई स्विफ्ट के डीज़ल वर्जन में ऑटोमेटेड मैनुअल गियरबॉक्स (एएमटी) दिए जाने की उम्मीद जरूर है।

4. कौन से फीचर्स मिलेंगे नई स्विफ्ट में?

नई स्विफ्ट में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स,  एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सहित दूसरे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नई स्विफ्ट में ड्यूल एयरबैग और एबीएस सभी वेरिएंट में मिलने की संभावना है।

5. स्विफ्ट स्पोर्ट को लेकर उम्मीदें

स्विफ्ट स्पोर्ट को लेकर पूरी संभावना है कि इसमें 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए से ज्यादा होगी। वहीं दूसरी ओर फिएट जल्द ही अबार्थ और फॉक्सवेगन जल्द ही जीटीआई को लाने वाली है। तो जाहिर है मारूति भी स्विफ्ट को आगे रखने के लिए इसके दमदार अवतार पर फोकस करेगी।

इमेज़ सोर्स: ऑटो एक्सप्रेस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2014-2021

1 कमेंट
1
s
suneet
Dec 9, 2016, 9:22:35 AM

wish to buy a SUV seven seater, like to know chioices? must be comfortable in long journey.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience