नई मारूति डिजायर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, यहां जानिये...
प्रकाशित: मई 16, 2017 06:54 pm । raunak । मारुति डिजायर 2017-2020
- 47 व्यूज़
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने नई डिजायर को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 5.45 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 9.41 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इस में काफी सारे फीचर बलेनो और इग्निस से लिए गए हैं, फीचर लिस्ट के मामले में फिलहाल ये मारूति की सियाज़ से भी आगे है। नई मारूति डिजायर के किस वेरिएंट में क्या फीचर मिलेंगे, ये जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...
इन कलर में उपलब्ध है 2017 डिजायर
2017 मारूति डिजायर छह कलर में उपलब्ध है, इन में मौजूदा कलर के अलावा तीन नए कलर भी शामिल किए गए हैं...
- ऑक्सफोर्ड ब्लू (नया)
- शेरवुड ब्राउन (नया)
- गैलेंट रेड (नया)
- आर्कटिक व्हाइट
- सिल्की सिल्वर
- मैग्मा ग्रे
स्टैंडर्ड फीचर
- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) और ब्रेक असिस्ट.
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स (ड्राइवर और पैसेंजर).
- चाइल्ड सीट एंकर्स (आईएसओफिक्स).
- फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स.
- एलईडी ग्राफिक्स वाले टेललैंप्स.
- ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील.
- इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग व्हील.
एलएक्सआई/एलडीआई (बेस वेरिएंट)
- कीमत: एलएक्सआई पेट्रोल - 5.45 लाख रूपए, एलईडीआई डीज़ल - 6.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यह डिजायर का बेस वेरिएंट है, इसकी कीमत सबसे कम है लिहाजा इस में फीचर भी दूसरे वेरिएंट के मुकाबले कम दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट दिया गया है। इस में मैनुअल एसी लगा है, पीछे की तरफ एसी वेंट्स नहीं दिए गए हैं, पावर विंडो और ऑडियो सिस्टम का भी अभाव है।
इसके बाहरी शीशों और डोर हैंडल्स को बॉडी कलर में नहीं रखा गया है, इसकी ग्रिल में क्रोम फिनिशिंग नहीं दी गई है। केबिन में टेकोमीटर और वुड फिनिशिंग भी नहीं मिलेगी। इस में बिना कैप वाले 14 इंच के स्टील व्हील लगे हैं, जिन पर 165/80 क्रॉस-सेक्शन के टायर चढ़े हैं।
वीएक्सआई/वीडीआई
- कीमत: वीएक्सआई पेट्रोल मैनुअल - 6.29 लाख रूपए, पेट्रोल एएमटी - 6.76 लाख रूपए, वीडीआई डीज़ल मैनुअल - 7.29 लाख रूपए, डीज़ल एएमटी - 7.76 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यह बेस वेरिएंट से ऊपर वाला वेरिएंट है, इस में बॉडी कलर वाले बाहरी शीशों के साथ टर्न इंडिकेटर्स, बॉडी कलर डोर हैंडल और ग्रिल के चारों ओर क्रोम फिनिशिंग दी गई है। इस में 14 इंच के स्टील व्हील, फुल कैप कवर के साथ दिए गए हैं।
केबिन में फॉक्स-वुड और एल्यूमिनियम फिनिशिंग दी गई है, इस में बिना टच वाला डबल-डिन ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ फोन इंटिग्रेशन के साथ दिया गया है, यह सिस्टम चार स्पीकर्स से जुड़ा है, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स दिए गए हैं। इस में मैनुअल रियर एसी वेंट्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, पावर विंडो, रियर पावर सॉकेट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, फ्रंट सीट पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट और हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।
सुरक्षा के लिए इस में स्टैंडर्ड फीचर के अलावा एंटी-लॉक सिक्योरिटी सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग के साथ ऑटो डोर लॉक और नाइट-डे एडजस्टेबल इंटरनल रियर व्यू मिरर दिए गए हैं।
जेडएक्सआई/जेडडीआई
- कीमत: जेडएक्सआई पेट्रोल मैनुअल - 7.05 लाख रूपए, पेट्रोल एएमटी - 7.52 लाख रूपए, जेडडीआई डीज़ल मैनुअल - 8.05 लाख रूपए, डीज़ल एएमटी - 8.52 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यह टॉप वेरिएंट से नीचे वाला वेरिएंट है, इस में वी वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इस में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर 185/65 क्रॉस-सेक्शन साइज के टायर दिए गए हैं। इस में वी वेरिएंट वाला डबल-डिन ऑडियो सिस्टम, दो ट्विटर्स, लैदर कवर वाला नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पैसिव की-लैस एंट्री, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाले बाहरी शीशे और ऑटो डाउन फंक्शन वाली ड्राइवर विंडो दी गई है।
सुरक्षा के लिए इस में रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप्स और रियर डिफॉगर भी दिया गया है।
जेडएक्सआई प्लस/जेडडीआई प्लस
- कीमत: जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल मैनुअल - 7.94 लाख रूपए, पेट्रोल एएमटी - 8.41 लाख रूपए, जेडडीआई प्लस डीज़ल मैनुअल - 8.94 लाख रूपए, डीज़ल ऑटोमैटिक - 9.41 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
यह टॉप वेरिएंट है, फीचर लिस्ट के मामले में यह मारूति सियाज़ से भी आगे है। इस में जेड वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ नए फीचर दिए गए हैं। इन में ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील शामिल हैं।
इग्निस क्रॉसओवर की तरह इस में भी एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला सुज़ुकी का 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इस में रिवर्स पार्किंग कैमरा का आउटपुट भी मिलता है।
यह भी पढें :
- पहली नज़र में कैसा अहसास देती है नई डिजायर, यहां जानिये
- नई डिजायर की तुलना एक्सेंट, अमेज़, टिगॉर, एस्पायर और एमियो से
- क्या फर्क है नई और पुरानी स्विफ्ट डिजायर में, जानिये यहां...
- ये फीचर आ जाएं तो, नई डिजायर बन सकती है हर किसी की पहली पसंद
- लॉन्च से पहले लीक हुआ नई मारूति डिजायर का ब्रोशर
- Renew Maruti Dzire 2017-2020 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful