• English
  • Login / Register

हुंडई ने एलीट आई-20 को किया अपडेट, कीमत 5.37 लाख रूपए से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 06, 2017 03:12 pm । rachit shadहुंडई एलीट आई20 2017-2020

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने एलीट आई-20 को एक बार फिर अपडेट किया है, कार में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसकी कीमत 5.37 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 9.09 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

नई एलीट आई-20 के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट पेट्रोल (कीमत) डीज़ल (कीमत)
एरा 5.36 लाख रूपए 6.66 लाख रूपए
मैग्ना एग्जीक्यूटिव 5.99 लाख रूपए 7.22 लाख रूपए
स्पोर्ट्ज़ 6.47 लाख रूपए 7.69 लाख रूपए
एस्टा 7.01 लाख रूपए 8.26 लाख रूपए
एस्टा (ड्यूल-टोन) 7.25 लाख रूपए 8.51 लाख रूपए
एस्टा (ओ) 7.83 लाख रूपए 9.07 लाख रूपए
मैग्ना एग्जीक्यूटिव (एएटी) 9.09 लाख रूपए ---

नई एलीट आई-20 के डिजायन और फीचर में कई बदलाव हुए हैं। एलीट आई-20 को पहली बार ड्यूल-टोन बॉडी कलर में पेश किया गया है। इसकी रूफ फैंटम ब्लैक कलर में है, जबकि बॉडी के लिए रेड पैशन और पोलर व्हाइट का विकल्प रखा गया है। ड्यूल-टोन कलर के अलावा इस में नए मरीना ब्लू कलर का विकल्प भी जोड़ा गया है। इसका केबिन ब्लैक लेआउट में है, इस में जगह-जगह औरेंज कलर की हाइलाइटर दी गई है। नई एलीट आई-20 में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, मिररलिंक और नेविगेशन सपोर्ट करता है।

नई एलीट आई-20 में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। डीज़ल वर्जन में 1.4 लीटर का यू2 सीआरडीआई इंजन दिया गया है, इसकी पावर 90 पीएस पावर और टॉर्क 220 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। नई एलीट आई-20 में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 132 एनएम है, यह इंजन 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

was this article helpful ?

हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience