• English
  • Login / Register

अगले महिने सामने आ सकती है टोयोटा इनोवा

प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2015 07:58 pm । nabeelटोयोटा इनोवा

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova

अग्रणी कार निर्माता कंपनी टोयोटा अगले महीने की 23 तारीख (23 नवम्बर, 2015) को अपनी पोपुलर एमपीवी (मल्टीपरपज़ व्हीकल) इनोवा के अपडेट माॅडल को दिखा सकता है, वहीं संभावना जताई जा रही है कि इस माॅडल को नई फाॅच्यूनर के साथ 2016-आॅटो मोटर शो में भी दिखाया जाएगा।

आपको बता दें कि टोयोटा इनोवा को पहली बार 2005 में लाॅन्च कर दिया गया था, जिसने टोयोटा क्वालिस की जगह ली थी और धीरे-धीरे इनोवा ने एमपीवी सेग्मेंट सहित भारत के अधिकतर टैक्सी बाजार पर अपना कब्जा कर लिया। इसमें भी इनोवा में 2009, 2012, 2013 और 2015 में भी आंषिक बदलाव किए गए थे। अब तक इस एमपीवी के 5 अपग्रेड माॅडल इण्डियन मार्केट में लाॅन्च हो चुके हैं।

नई इनोवा को इंटरनेशनल मल्टीपरपज़ व्हीकल प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। इनोवा के लुक्स की बात करें तो यह 2015 के माॅडल की तुलना में इसे कुछ लंबा बनाया गया है। वहीं इसमें दूसरी व तीसरी लाइन में यात्रियों के बैठने के लिए लिए अधिक जगह दी गई है। इसमें ग्रिल को बोल्ड क्राॅम से सजाया गया है व न्यू टेल लाइट क्लस्टर दिया गया है। इस नयी एपीवी को अग्रेसिव लुक देने के लिए नया हेक्सागोनल एयर डैम जोड़ा गया है।

नई जनरेशन इनोवा कार ने लंबा सफर तय किया है। 2015-का माॅडल मैकेनिकली रूप से समान बने लेकिन इसमें सभी वेरिएंट के एयरबैग के स्टैण्डर्ड में बदलाव किए गए हैं। वहीं अन्य बदलाव नई फ्रंट ग्रिल, साइड में स्पोर्टी माउलडिंग, रियर क्रोम बैक डोर गार्निश और आउट मिरर कवर के साथ टर्न सिग्नल इंडीकेटर आदि शामिल हैं।

2016-टोयोटा इनोवा में 2.4-लीटर, 2जीडी-एफटीवी इंजन लगा होगा जो 148 बीएचपी पावर के साथ 400 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा, वहीं इसका 2.8-लीटर वेरिएंट 175 बीएचपी पावर के साथ 450 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा।

अधिक पढ़ें : टोयोटा ने लाॅन्च किया इटिओस लीवा का अपग्रेड वर्जन

अधिक पढ़ें : टोक्यो मोटर शो में यह होंगे टोयोटा के नए काॅन्सेप्ट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience