2016 हुंडई एलीट आई-20 लॉन्च, कीमत 5.36 लाख रूपए
संशोधित: जनवरी 30, 2016 03:31 pm | manish | हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.36 लाख रूपए रखी गई है। एलीट आई-20 के नए अवतार में थोड़े बहुत मामूली बदलाव किए गए हैं। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एलीट आई-20 का मुकाबला मारूति बलेनो, होंडा जैज़ और पुंटो ईवो से है। 2016-हुंडई एलीट आई-20 को आने वाले ऑटो एक्सपो में भी दिखाया जाएगा।
वर्तमान में देखा जाए तो एलीट आई-20 का मुख्य मुकाबला मारूति बलेनो से ही है। बलेनो की लॉन्चिंग से पहले एलीट आई-20 इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। इस समय बलेनो को घरेलू बाजार में शानदार सफलता मिली है। लॉन्चिंग के केवल 2 महीने के भीतर ही इसकी बुकिंग 70 हजार के पार पहुंच गई। इससे एलीट आई-20 की बिक्री प्रभावित तो हुई ही, साथ ही इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक का खिताब भी एलीट आई-20 से छिनकर बलेनो के खाते में आ गया है। आपको बता दें कि जल्द ही एलीट आई-20 का स्पोर्ट एडिशन आई-20 एन भी लॉन्च होने वाला है।
बात करें 2016 एलीट आई-20 की तो इस के एस्ता (ओ) मॉडल में में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, कॉर्नरिंग लाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। इंजन की बात करें तो यहां कोई बदलाव नहीं हुए हैं। 2016-एलीट आई-20 में 1.4 लीटर यू2 सीआरडीआई डीज़ल इंजन और 1.2 लीटर कापा ड्यूल वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 83पीएस की पावर जनरेट करता है, वहीं डीज़ल इंजन 90पीएस की ताकत देता है।
बलेनो और एलीट आई-20 के मुकाबले पर गौर करें तो पेट्रोल इंजन वाली बलेनो ताकत के मामले में आई-20 पर भारी पड़ती है। वहीं डीज़ल वर्जन में मुकाबले की बात हो तो एलीट आई-20, बलेनो से ज्यादा दमदार है। फीचर्स की बात करें तो एलीट आई-20 के टॉप वेरिएंट में ऑडियो विजुअल नेविगेशन (एवीएन), 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है। इसमें यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी। वहीं टॉप से नीचे के वेरिएंट में एलसीडी इंफोटेंमेंट स्क्रीन को शामिल किया गया है। सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान दें तो एलीट आई-20 के एरा से लेकर एस्ता (ओ) वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग स्टैडंर्ड मिलेंगे।
यह भी पढ़ें
- कम्पेरिज़न: मारूति सुजु़की बलेनो Vs हुंडई एलीट आई-20 Vs फाॅक्सवेगन पोलो Vs होण्डा जैज़ Vs फिएट पुन्टो ईवो
- आॅटो एक्सपो में दिखाई देंगी हुंडई की ये कारें