• English
  • Login / Register

आॅटो एक्सपो में दिखाई देंगी हुंडई की ये कारें

प्रकाशित: जनवरी 27, 2016 07:41 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आने वाले आॅटो एक्सपो में दिखाए जाने वाले अपने प्रोडक्ट की लाइनप की घोषणा कर दी है। आॅटो एक्सपो 5 से 9 फरवरी, 2016 को ग्रेटर नोएडा, नई दिल्ली में होना है। हुंडई ने अपनी आॅटो एक्सपो की थीम को ‘एक्सपीरियंस हुंडई’ नाम दिया है। इस थीम के तहत हुंडई पवेलियन में 12 ज़ोनो पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर वाले 17 रोमांचक व इनोवेटिव प्रोडक्ट लाइनप को दिखाया जाएगा। हुंडई लाइनप का मुख्य आकर्षण एन2025 विज़न ग्रे ट्यूज़्मो काॅन्सेप्ट होगा।

ज़ोन पर बात करें तो हुंडई के पवेलियन में भविष्य, प्रीमियम, स्पोर्ट्स, सेफ्टी और इंगेजमेंट ज़ोन होंगे। कंपनी के 17 प्रोडक्ट पर गौर करें तो इसके इंटरनेशनल प्रोडक्ट लाइनप में परफाॅर्मेंश ब्रांड ‘एन’ का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही हालही में सामने आया कंपनी का लग्ज़री सब-ब्रांड जेनेसिस भी इस लिस्ट में शामिल है। जेनेसिस के बैनर में जी90 सेडान को दिखाया जाएगा जिसे ग्लोबल मार्केट में एस क्लास, ए8 और 7-सीरीज़ से टक्कर मिलेगी। इनके अलावा, सभी प्रोडक्ट कंपनी के घरेलू स्तर के हैं।

कंपनी के घरेलू प्रोडक्ट में सबसे खास है ट्यूसाॅन एसयूवी। यह कार भारत में फिर से एंट्री लेगी। कंपनी ने भारत में इसके इस एसयूवी की पहली जनरेशन के माॅडल को 6 साल पहले बंद कर दिया था। जल्द ही देश में लाॅन्च होने वाला यह हुंडई की तीसरी जनरेशन का माॅडल है। जब ट्यूसाॅन लाॅन्च होगी तो कंपनी की पाॅपुलर काॅम्पेक्ट सेडान क्रेटा और सेंटा-फे के बीच का स्थान लेगी। नई ट्यूसाॅन हुंडई की फ्यूडिक डिजायन 2.0 पर बेस्ड है। इसी डिजायन पर क्रेटा और सेंटा-फे को भी तैयार किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुंडई ट्यूसाॅन पेट्रोल व डीज़ल दोनों ही इंजन आॅप्शन में उपलब्ध है लेकिन भारत में इसे केवल 1.7 या 2.0-लीटर सीआरडीआई डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। इस माॅडल में 2ड्ब्ल्यूडी और 4ड्ब्ल्यूडी दोनों विकल्प मिलेंगे।

यह भी पढ़ें

अब हुंडई एलीट आई-20/एक्टिव में आएंगे स्टैण्डर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience