इंतजार खत्म... कल लॉन्च होगी होंडा ब्रियो फेसलिफ्ट
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2016 06:19 pm । khan mohd. । होंडा ब्रियो
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
होंडा की हैचबैक ब्रियो का फेसलिफ्ट अवतार कल लॉन्च होने जा रहा है। इसकी संभावित कीमत 4.5 लाख रूपए से 7 लाख रूपए रहने की संभावना है। कार का डिजायन, फीचर्स और इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार हैं...
शुरूआत करते हैं डिजायन से... डिजायन के मामले में इसका अगला हिस्सा काफी खूबसूरत है। आगे की तरफ से यह पहले से ज्यादा चौड़ी नज़र आती है। इसके बम्पर को नया डिजायन दिया गया है। इसकी फ्रंट ग्रिल ब्लैक कलर में है और दोनों ओर लगे हैडलैंप्स तक जाती है। बीच में चौड़ी क्रोम लाइन देने के बजाए नीचे की तरफ पतली क्रोम लाइन दी गई है। यह इसे ज्यादा आकर्षक बनाती है। एयर इनटेक सेक्शन और फॉग लैंप्स को भी ब्लैक कलर में रखा गया है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां केवल एक ही बदलाव हुआ है। यहां रियर स्पॉइलर के साथ स्टॉप लैंप्स दिया गया है। अन्य सभी फीचर मौजूदा ब्रियो जैसे ही हैं।
अब आते हैं केबिन की तरफ... इसका केबिन होंडा की नई अमेज़ और बीआर-वी जैसा है। इसके डैशबोर्ड पर ऑल ब्लैक थीम के साथ मैट सिल्वर लाइन दी गई है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी और नया ऑडियो सिस्टम दिया गया है जो ब्लूटूथ और ऑडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई ब्रियो में मौजूदा वर्जन वाला 1.2 लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल इंजन आने की संभावना है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी पावर 88 पीएस और टॉर्क 109 एनएम है। संभावना है कि नई ब्रियो में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।
- Renew Honda Brio Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful