• English
    • Login / Register

    होंडा की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    संशोधित: दिसंबर 06, 2018 12:38 pm | cardekho

    13 Views
    • Write a कमेंट

    Honda City

    नया साल आने को है, ऐसे में सभी कार कंपनियां अपना मौजूदा स्टॉक निपटानें के लिए बड़े डिस्काउंट स्कीम की पेशकश करने को तैयार है। ऐसे ही कुछ ऑफर्स की पेशकश होंडा ने कर दी है। इन ऑफर में नगद डिस्काउंट, फ्री वारंटी और इनश्योरेंस शामिल है। होंडा अपनी कारों के साथ कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज बोनोस भी दे रहा है, लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों के लिए यह राशि अलग-अलग हो सकती है। खरीदारों को उनके बारे में जानने के लिए अपने नजदीकी डीलरों से संपर्क करना होगा।

    होंडा की किस कार पर मिल रहा है कितना फायदा, जानेंगे यहां :-

    मॉडल वेरिएंट एक्सटेंडेड वारंटी  कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस इनश्योरेंस अन्य ऑफर
    ब्रियो  सभी  - डीलर विशेष - 1 रुपए में इनश्योरेंस (लगभग 19,000 रुपए मूल्य)  -
    अमेज़  सभी 2 साल/असीमित किलोमीटर  डीलर विशेष  डीलर विशेष  - 3 साल का एनुअल मेंटेनेंस पैकेज फ्री
    जैज़ वीएक्स एमटी, वीएक्स एमटी डीज़ल, वीएक्स सीवीटी पेट्रोल - डीलर विशेष 20,000 रुपए तक 1 रुपए में इनश्योरेंस (लगभग 25,000 रुपए मूल्य) -
    जैज़ वी एमटी, एसएमटी,वीएमटी डीज़ल, वी सीवीटी पेट्रोल - डीलर विशेष 20,000 रुपए तक 1 रुपए में इनश्योरेंस (लगभग 25,000 रुपए मूल्य) 25,000 रुपए तक का नगद डिस्काउंट
    सिटी सभी  - डीलर विशेष 20,000 रुपए तक  1 रुपए में इनश्योरेंस (लगभग 32,000 रुपए मूल्य) 10,000 रुपए तक की फ्री एक्सेसरीज 
    डब्ल्यूआर-वी सभी  - डीलर विशेष 20,000 रुपए तक 1 रुपए में इनश्योरेंस (लगभग 12,000 रुपए मूल्य)  -
    बीआर-वी सभी  - डीलर विशेष 50,000 रुपए तक 1 रुपए में इनश्योरेंस (लगभग 33,500 रुपए मूल्य)  16,500 रुपए तक की फ्री एक्सेसरीज (एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों हेतु)  
    26,500 रुपए तक की फ्री एक्सेसरीज (अन्य ग्राहकों हेतु) 

     

    सलाह : हम आपको सलाह देंगे कि आप इनमें से किसी भी होंडा कारों पर मिल रहे ऑफ़र का लाभ तब ही उठाएं जब आप कार को पांच साल से अधिक समय तक रखने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो कारों को अक्सर बदलते हैं (5 साल के भीतर), तो हमारा सुझाव है कि आप 2019 में ही कार ख़रीदे। जिससे आपको बेहतर री-सेल वैल्यू मिलेगी। 

    यह भी पढें : होंडा ब्रियो का प्रोडक्शन हुआ बंद

    was this article helpful ?

    होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience