• English
  • Login / Register

2015-फोर्ड फीगो : होगी सबसे बेहतर ?

संशोधित: सितंबर 19, 2015 06:51 pm | raunak | फोर्ड फिगो 2015-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

अभी पिछले महिने ही अग्रणी कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी सब-4 मीटर सेडान एस्पायर को इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च किया था। इस बात को अभी ज्यादा समय भी नहीं बीता है और कंपनी फिर से हाजिर है अपनी नई लाॅन्चिंग के साथ जो है नई फोर्ड फीगो। फीगो देश में काफी जाना-पहचाना नाम है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है। यह हैचबैक अगले सप्ताह यानी बुधवार, 23 सितम्बर को लाॅन्च होनी है। इस आर्टिकल में हमने कम्पेरिज़न के लिए शामिल किया है फोर्ड फीगो, मारूति सुजु़की स्विफ्ट, हुडंई ग्रैंड आई-10 और टाटा बोल्ट को। इस तुलनात्मक लेख में हम आपको बताएंगे इन सभी के फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों का फर्क, ताकी आप खुद पता लगा सकें कि कौनसी कार पढ़ेगी सब पर भारी और कौन सी हैचबैक होगी आपके लिए बेहतर। इन सब सवालों का पता लगाने के लिए आइए, बढ़ते हैं आगे। 

इन सभी फीचर्स, इंजन स्पेक्स और कीमतों में कम्पेयर करके आप काफी कुछ पता लगा चुके होंगे। आखिर में हम आपको बता दें कि वैसे तो फोर्ड ने हैचबैक फीगो की कीमतों के बारे में कोई खास खुलासा नहीं किया है लेकिन पिछले वेरिएंट को देखते हुए 2015-फीगो की संभावित शुरूआती कीमत 4.20 लाख आंकी गई है। बताने की जरूरत नहीं कि हैचबैक सेग्मेंट में नई फीगो का सीधा मुकाबला मारूति सुजु़की स्विफ्ट, हुडंई ग्रैंड आई-10 और टाटा बोल्ट से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फोर्ड फिगो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience