• English
  • Login / Register

न्यू जनरेशन होंडा अमेज में दिए जा सकते हैं होंडा एलिवेट वाले ये 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: नवंबर 21, 2024 10:20 am | भानु | होंडा अमेज

  • 435 Views
  • Write a कमेंट

4 दिसंबर के दिन होंडा अमेज का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च किया जाएगा। अंदर और बाहर से नई अमेज का ना केवल डिजाइन फ्रैश नजर आएगा बल्कि इसमें नए फीचर्स भी नजर आएंगे जिनमें से कुछ होंडा एलिवेट से लिए जा सकते हैं। नई जनरेशन होंडा अमेज में होंडा एलिवेट से लिए जाने वाले 10 संभावित फीचर्स पर डालिए एक नजर:

बड़ी टचस्क्रीन

Honda Elevate Infotainment screen

न्यू जनरेशन अमेज में होंडा एलिवेट से लिया जाने वाला पहला और सबसे प्रमुख फीचर है 8 इंच टचस्क्रीन जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। अमेज के मौजूदा वर्जन में 7 इंच टचस्क्रीन दी गई है। 

सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

Honda Elevate Instrument Cluster

हाल ही में सामने आए एक टीजर को देखें तो न्यू जनरेशन अमेज में 7 इंच की सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है जो कि होंडा एलिवेट में भी दी गई है। अमेज के मौजूदा जनरेशन मॉडल में मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 

अपडेटेड साउंड सिस्टम 

होंडा अपनी एलिवेट एसयूवी की तरह नई अमेज कार में 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दे सकती है। अमेज के मौजूदा मॉडल में 4 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। इस सेगमेंट की बात करें तो टाटा टिगॉर में 8 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज का नया डिजाइन स्केच हुआ जारी, एक्सटीरियर व इंटीरियर की दिखी झलक

वायरलेस फोन चार्जर

होंडा अमेज सेडान में एलिवेट एसयूवी से लिया जाने वाला एक और फीचर है वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर। इस फीचर से सेंटर कंसोल एरिया में फोन को केबल से चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

सिंगल पेन सनरूफ

भारत में सनरूफ का फीचर अब काफी पॉपुलर हो चला है और नई अमेज में एलिवेट की तरह ये फीचर दिया जा सकता है। भारत में सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में 2024 मारुति डिजायर में इस फीचर का डेब्यू हुआ है तो होंडा भी अपनी सेडान में ये फीचर दे सकती है। 

रियर एसी वेंट्स

न्यू जनरेशन अमेज में एलिवेट से एक और जरूरी फीचर लिया जा सकता है वो है रियर एसी वेंट्स। ये फीचर इस सेगमेंट की टाटा टिगॉर, 2024 मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा में भी दिया गया है। 

6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

अमेज के मौजूदा मॉडल में अभी ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स ही दिए गए हैं मगर जनरेशन अपडेट मिलने के बाद नई अमेज में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। 

लेन वॉच कैमरा

होंडा एलिवेट में लेन वॉच कैमरा दिया गया है जिसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर भी कहा सकता है। इस फीचर की मदद से आप सुरक्षित तरीके से लेन बदल सकते हैं और आपको आपके ब्लाइंड स्पॉट का व्यू भी मिल जाता है। होंडा ये फीचर अमेज के नए मॉडल में दे सकती है। 

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

होंडा ने अमेज के मौजूदा मॉडल मेंं इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर नहीं दिया है जो कि होंडा एलिवेट में दिया गया है। हालांकि, जनरेशन अपडेट मिलने के साथ ही अमेज में ये फीचर मिल सकता है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एक प्रमुख सेफ्टी फीचर है किसी स्थिती में फंसने पर व्हीकल को कंट्रोल खोने से बचाता है। 

एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम 

आखिरी और सबसे प्रमुख फीचर जो कि अमेज के नए मॉडल में एलिवेट से लिया जा सकता है वो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम। होंडा ने एक इंटीरियर डिजाइन स्कैच के जरिए इस चीज का इशारा भी दे दिया है। यदि ऐसा होता है तो अमेज भारत की पहली एडीएएस फीचर से लैस पहली सब-कॉम्पैक्ट सेडान होगी। 

तो ये थे अमेज में दिए जाने वाले वो संभावित 10 फीचर्स जो होंडा एलिवेट से लिए जा सकते हैं। होंडा अमेज कार की कीमत 4 दिसंबर 2024 के दिन सामने आएगी।

यह भी देखे: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
dr jayanta roy chowdhury
Nov 23, 2024, 4:42:39 PM

I'd hv bn v happy, if there'er paddle shifter puddle lamp hud ambient lighting, ambient nature sounds etc.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience