नई दिल्ली में पुरानी हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 कार
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 998 सीसी - 1197 सीसी |
पावर | 68.05 - 98.63 बीएचपी |
टॉर्क | 95.2 Nm - 190.24 Nm |
ट्रांसमिशन | मैनुअल / ऑटोमेटिक |
माइलेज | 26.2 किमी/लीटर |
फ्यूल | पेट्रोल / डीजल / सीएनजी |
- digital odometer
- एयर कंडीशन
- रियर एसी वेंट
- android auto/apple carplay
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- रियर कैमरा
- wireless charger
- इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
- lane change indicator
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
- फीचर जो बनाते हैं खास
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
following details are द last recorded, और द prices मई vary depending on द car's condition.
- सभी
- पेट्रोल
- सीएनजी
- डीजल
- ऑटोमेटिक
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 एरा(Base Model)1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹5.54 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
मैग्ना कॉर्प एडिशन1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹6.16 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 मैग्ना1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹6.23 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 कॉर्प एडिशन1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल | ₹6.33 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
एएमटी मैग्ना कॉर्प एडिशन1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹6.69 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 स्पोर्टज़1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹6.92 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 एएमटी मैग्ना1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹6.93 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
कॉर्प एडिशन एटी1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल | ₹7.04 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्पोर्टज़ ड्यूल टोन1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹7.21 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 मैग्ना सीआरडीआई(Base Model)1186 सीसी, मैनुअल, डीजल, 26.2 किमी/लीटर | ₹7.22 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 मैग्ना सीएनजी(Base Model)1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी | ₹7.26 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
मैग्ना सीआरडीआई कॉर्प एडिशन1186 सीसी, मैनुअल, डीजल, 26.2 किमी/लीटर | ₹7.30 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 एएमटी स्पोर्टज़1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹7.54 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 एस्टा1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹7.67 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 स्पोर्टज़ सीएनजी1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी, 24 किलोमीटर/ किलोग्राम | ₹7.80 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 स्पोर्टज़ सीआरडीआई1186 सीसी, मैनुअल, डीजल, 26.2 किमी/लीटर | ₹7.85 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
टर्बो स्पोर्टज़ ड्यूल टोन998 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹7.94 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 टर्बो स्पोर्टज़998 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹8.12 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 एएमटी एस्टा(Top Model)1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 20.7 किमी/लीटर | ₹8.17 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
एएमटी स्पोर्टज़ सीआरडीआई1186 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 26.2 किमी/लीटर | ₹8.46 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 एस्टा सीआरडीआई(Top Model)1186 सीसी, मैनुअल, डीजल, 26.2 किमी/लीटर | ₹8.51 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 एस्टा सीएनजी(Top Model)1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी | ₹8.55 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 रिव्यू
Overview
हुंडई मोटर्स द्वारा पेश की गई पहली आई10, सैंट्रो का एक अपग्रेडेड वर्जन थी। पहली आई10 लॉन्च होने के आधे दशक बाद कंपनी ने ग्रैंड आई10 को लॉन्च किया। अब कंपनी ने 'ग्रैंड आई10 निओस' नाम से इसका और भी प्रीमियम वर्जन बाज़ार में उतार दिया है। आयरिश भाषा में 'निओस' का मतलब 'ज्यादा' होता है। तो ऐसे में क्या इस हैचबैक में हर मोर्चे पर ग्राहकों को पहले से कुछ ज्यादा मिलेगा? ऐसे तमाम सवालों के जवाब मिलेंगे हमारे इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में :-
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर
हुंडई ग्रैंड आई10 के मुकाबले ग्रैंड आई10 निओस 40 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 20 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है। साथ ही इसका व्हीलबेस भी 25 मिलीमीटर बड़ा है। हालांकि, ये इस सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार मारुति स्विफ्ट से हर मोर्चे पर छोटी है। यहां हमने मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस के साइज़ की तुलना भी की है जो इस प्रकार है:-
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस | मारुति सुजुकी स्विफ्ट | अंतर | |
लंबाई | 3805 मिलीमीटर | 3840 मिलीमीटर | 35 मिलीमीटर (स्विफ्ट ज्यादा लंबी) |
चौड़ाई | 1680 मिलीमीटर | 1735 मिलीमीटर | 55 मिलीमीटर (स्विफ्ट ज्यादा चौड़ी) |
उंचाई | 1520मिलीमीटर | 1530मिलीमीटर | 10 मिलीमीटर (स्विफ्ट ज्यादा ऊंची) |
व्हीलबेस | 2450 मिलीमीटर | 2450 मिलीमीटर | - |
बूट स्पेस | 260 लीटर | 268 लीटर | 8 लीटर |
ग्रैंड आई10 निओस का साइज़ तो बड़ा है ही, इसके डिज़ाइन एलिमेंट्स में भी कुछ आकर्षक फीचर मौजूद हैं। ग्राहकों के लिए कंपनी ने निओस में काफी सारे कलर ऑप्शन दिए हैं जिनमें फियरी रेड, अल्फा ब्लू, एक्वा टील शामिल हैं। कार का टॉप वेरिएंट स्पोर्ट्ज़ ड्यूल टोन पेंट स्कीम में उपलब्ध है जिनमें ब्लैक रूफ और मिरर के साथ टील और व्हाइट कलर का ऑप्शन दिया गया है।
निओस के फ्रंट में कास्केडिंग ग्रिल दी गई है जो काफी आकर्षक लगती है। इसमें डे-टाइम रनिंग एलईडी लैंप का फीचर भी दिया गया है। हालांकि, कार के हेडलैंप और टेललैंप में एलईडी लाइट का फीचर मौजूद नहीं है। इसमें हेलोजन बल्ब लगे हुए प्रोजेक्टर फॉगलैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं।
कार के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसके केवल टॉप वेरिएंट स्पोर्ट्ज़ और अस्टा में मशीन फिनिशंग वाले 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं गाड़ी के 'सी पिलर' पर ब्लैक कलर का एलिमेंट दिया गया है जहां 'जी10' नाम की ब्रांडिंग नज़र आती है।
कार के रियर प्रोफाइल की ओर गौर करें तो यहां आल्मंड यानी बादाम जैसे आकार की टेललैंप दी गई है। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का रियर प्रोफाइल काफी हद तक टाटा टियागो की याद दिलाता है। यहां हुंडई वेन्यू की तरह कार की बूट लिड पर 'निओस' के नाम की बैजिंग दी गई है। निओस के एक्सटीरियर एलिमेंट में कंपनी ने क्रोम का इस्तेमाल काफी सोच समझकर किया है। इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए डोर हैंडल और बूट लिड पर पतली सी क्रोम स्ट्रिप दी गई है, वहीं शार्क फिन एंटिना भी कार के पूरे लुक को आकर्षक बना देता है। इन सब एलिमेंट्स को देखकर निओस के एक्सटीरियर लुक को आकर्षक कहा जा सकता है।
इंटीरियर
इंटीरियर
निओस के केबिन में प्रवेश करना और इससे बाहर निकलना काफी आसान है। इसकी सीटों को इतने अच्छे से सेट किया गया कि बुजुर्ग पैसेंजर भी इसमें आराम से बैठ सकते हैं। कार में नी-रूम स्पेस का भी कोई अभाव नहीं है।
निओस का डैशबोर्ड काफी प्रीमियम नज़र आता है। इसके इंटीरियर का डिज़ाइन हुंडई वेन्यू और किया सेल्टोस के इंटीरियर की याद दिलाता है। कार के इंटीरियर की मैटेरियल क्वालिटी भी काफी प्रीमियम लगती है। हालांकि, यहां छोटी-मोटी कमियों की बात करें तो इसके एसी वेंट, इंफोटेनमेंट सिस्टम के नॉब्स और हेडलैंप एवं वायपर स्टॉक को छूने पर प्लास्टिक मैटेरियल जैसा अहसास होता है।
कार की फ्रंट सीट पर काफी अच्छा बैक और लोअर सपोर्ट मिलता है। हालांकि थोड़े हट्टे-कट्टे पैसेंजर को अच्छे शोल्डर सपोर्ट की कमी महसूस होगी। निओस में एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट नहीं दिया गया है। हालांकि इसके ड्राइवर सीट पर हाइट एडजस्टर का फीचर दिया गया है। इसके अलावा कार में ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग का फीचर भी दिया गया है। इससे ड्राइवर को एक अच्छी ड्राइविंग पोज़िशन पर आने में मदद मिलती है।
निओस के केबिन में पावर विंडो के लिए स्विच से लेकर स्टार्ट स्टॉप बटन और इंफोटेनमेंट सिस्टम के कंट्रोल्स तक सब कुछ अच्छी तरह से पोजिशन किए गए हैं। हालांकि पावर विंडो स्विच में बैकलाइटिंग का फीचर नहीं दिया गया है, जिससे रात में विंडो बंद करने या खोलने के लिए आपको स्विच ढूंढने में काफी परेशानी आ सकती है।
कार में छिटपुट सामान रखने के लिए चिल्ड ग्लवबॉक्स, ग्लवबॉक्स के ऊपर छोटी शेल्फ और गियर लिवर के आगे स्पेस दिया गया है। इसके अलावा कार में हैंडब्रेक के पास दो छोटे कपहोल्डर्स और फ्रंट डोर पर 1.2 लीटर बॉटल होल्डर भी दिए गए हैं। यदि आप कार का टॉप वेरिएंट अस्टा को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसमें दी गई ट्रे के अंदर सिक्के आदि ना रखें क्योंकि इसमें वायरलैस चार्जिंग का फीचर दिया गया है जिसके एक्टिव होने पर सिक्के गल भी सकते हैं।
कार के दोनों रियर डोर पर कबी होल्स और को ड्राइवर सीट पर सीटबैक पॉकेट दिया गया है। वैसे तो कार में 12 वोल्ट का फोन चार्जिंग सॉकेट दिया गया है, मगर फोन चार्ज करते वक्त समय आपको उसे रखने के लिए जगह बामुश्किल ही मिले। इसके लिए आपको थोड़ी लंबी चार्जिंग केबल खरीदनी पड़ेगी।
ग्रैंड आई10 निओस में आपको ग्रैंड आई10 की तरह केबिन स्पेस की कोई कमी महसूस नहीं होगी। हालांकि हेडरूम और चौड़े केबिन स्पेस के मामले में ये ग्रैंड आई10 जैसी ही है। निओस को एक 4 सीटर कार कहा जा सकता है। इसकी रियर सीट पर तीसरे पैसेंजर को बैठाने के लिए जगह की कमी महसूस होती है। हालांकि, कंपनी ने सीट बेस को थोड़ा फ्लैट बना दिया है जिससे लंबी यात्राओं के दौरान यदि तीन पैसेंजर बैठे हो तो उन्हें कंफर्ट मिलेगा।
कार में 260 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। इसकी क्षमता मारुति स्विफ्ट से महज़ 8 लीटर ही कम है। ज्यादा बूट स्पेस के लिए आप कार की रियर सीटों को मोड़ सकते हैं।
सुरक्षा
ग्रैंड आई10 निओस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस एवं ईबीडी, सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स सभी वेरिएंट में दिए गए हैं। हालांकि, कार के किसी भी वेरिएंट में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर का फीचर नहीं दिया गया है। यह फीचर स्विफ्ट और इग्निस के हर वेरिएंट में मिल जाएगा। फोर्ड भी अपनी फिगो में 6 एयरबैग का फीचर स्टैंडर्ड दे रही है। यदि हुंडई मोटर्स इस नई कार में साइड कर्टेन एयरबैग का फीचर टॉप वेरिएंट में ही दे देती तो इसे मुकाबले में बने रहने में थोड़ी और मदद मिल जाती।
लेकिन, यहां यह बताना काफी जरूरी है कि निओस की बनावट काफी मजबूूत है। इस कार में 65% एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल हुआ है। वहीं मारुति स्विफ्ट में केवल 40% हाई स्ट्रेंथ स्टील का ही इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, ग्रैंड आई10 का एनकैप जैसी संस्था द्वारा क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है।
परफॉरमेंस
परफॉर्मेंस पेट्रोल
ग्रैंड आई10 निओस | स्विफ्ट | फिगो | |
इंजन | 1.2-लीटर | 1.2-लीटर | 1.2-लीटर/1.5-लीटर |
पावर | 83पीएस | 83पीएस | 96पीएस/123पीएस |
टॉर्क | 114एनएम | 113एनएम | 120एनएम/150एनएम |
डीजल
ग्रैंड आई10 निओस | स्विफ्ट | फिगो | |
इंजन | 1.2-लीटर | 1.3-लीटर | 1.5-लीटर |
पावर | 75पीएस | 75पीएस | 100पीएस |
टॉर्क | 190एनएम | 190एनएम | 215एनएम |
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है। इन इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका पेट्रोल इंजन स्विफ्ट और इग्निस से ज्यादा पावरफुल है। मगर, 96 हॉर्स पावर वाले फोर्ड फिगो और फ्रीस्टाइल वाले इंजन के मुकाबले कम पावरफुल है। खास बात ये है कि निओस का इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेडेड है। कंपनी ने इस कार के एएमटी और मैनुअल वर्जन को लेकर क्रमश: 20.5 किमी/ली. व 20.7 किमी/ली. माइलेज दावा किया है।
यदि आप कार को आराम से चलाना पसंद करते हैं तो इसका इंजन आपको काफी पसंद आएगा। इसे काफी अच्छे से रिफाइन किया गया है और यह शोर भी नहीं मचाता है। हालांकि, पहले गियर पर कार चलाते रहने के लिए आपको ज्यादा थ्रॉटल इनपुट देना पड़ता है। आप पहले गियर से कार को 10 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार पर चलाते हुए बिना किसी रुकावट के सेकंड गियर पर ले आएं, फिर यहां से आप 65 किमी/घंटा की स्पीड आराम से पकड़ सकते हैं।
यदि आपको रोज़ाना हाइवे पर ज्यादा कार चलानी पड़ती है तो आपको इसका डीज़ल वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। यह इंजन 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इसके डीज़ल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड नहीं किया है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि वो अगले साल तक अप्रैल से पहले इसके डीज़ल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर देगी।
ड्राइविंग के लिहाज़ से निओस का इंजन काफी अच्छा है। हाइवे पर ज्यादा स्पीड में कार को इस इंजन से काफी अच्छा टॉर्क मिलता है। सिटी ड्राइविंग के दौरान भी कार से आपको अच्छी पावर और टॉर्क मिलती रहेगी, जिससे बार-बार गियर चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि, थर्ड गियर पर इसका इंजन थोड़ा धीमा पड़ जाता है, ऐसे में गड्ढों और स्पीड ब्रेकर आने पर आप कार को सेकंड गियर में ही रखें।
गियर चेंज करने के झंझट से बचने के लिए निओस में एएमटी यानी ऑटेमैटिक मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। निओस के एएमटी वर्जन में भी सिटी ड्राइविंग के दौरान कार में पावर की कोई कमी महसूस नहीं होती है। यहां तक की इसमें आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब कार में अपने आप गियर बदल गया है। इसमें मैनुअल मोड भी दिया गया है जिससे आप जब चाहे कार का गियर कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं।
ग्रैंड आई10 निओस का 'ए' पिलर काफी पतला है जिससे सामने का नज़ारा काफी अच्छे से दिखाई देता है। इसके कंट्रोल सिस्टम भी काफी हल्के और अपनी-अपनी जगह पर व्यवस्थित ढंग से पोजिशन किए गए हैं। खराब सड़कों के दौरान कार के आगे वाले सस्पेंशन सिस्टम तो अपना काम बखूबी करते हैं लेकिन गहरे गड्ढों पर थोड़ी बहुत परेशानी आती है। रियर सस्पेंशन की बात करें तो पीछे की सीटों पर बैठकर थोड़ा उछाल जरूर मिलता है। इनसे बचने के लिए यदि आप सही समय पर ब्रेक लगा दें तो सस्पेंशन को भी गड्ढों से आने वाले झटकों से निपटने में आसानी रहती है।
हैंडलिंग के मोर्चे पर भी निओस को काफी अच्छी कार कहा जा सकता है। कार की ब्रेकिंग क्वालिटी भी अच्छी है और 100 की स्पीड पर चलते हुए इससे रुकने में ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ती है।
वेरिएंट
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 4 वेरिएंट: एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़ और अस्टा में उपलब्ध है। इसके स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट का स्पोर्ट्ज़ ड्यूल टोन नाम से एक सब वेरिएंट भी उपलब्ध है जिसमें कुछ एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं। ग्रैंड आई10 निओस के सभी वेरिएंट्स पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, वहीं केवल इसके बेस वेरिएंट को छोड़कर बाकि सब वेरिएंट में डीज़ल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। इंजन के साथ गियरबॉक्स ऑप्शन की बात करें तो सभी वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। निओस के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। वहीं, डीज़ल मैनुअल का कॉम्बिनेशन केवल मैग्ना और अस्टा वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसके स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में केवल एएमटी गियरबॉक्स का ही विकल्प दिया गया है।
केबिन स्पेस, स्टाइल और फीचर्स के मामले में ग्रैंड आई10 निओस आपको निराश नहीं करेगी। पहले की तरह इसमें भी आपको अच्छी ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा। हालांकि, इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप या ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स की कमी ज़रूर महसूस होती है।
ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5 लाख रुपये से शुरू होती है जो 8 लाख रुपये तक पहुंचती है। इस प्राइस रेंज पर ये कार काफी प्रीमियम अनुभव देने के साथ हर मोर्चे पर खरी उतरती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेड और फॉग लैम्प्स जैसे प्रीमियम फीचर्स
- शानदार बिल्ड क्वालिटी
- पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन। निओस के अलावा सेगमेंट में ये विकल्प केवल मारुति स्विफ्ट के साथ ही मिलता है।
- पिछली सीट पर अच्छा स्पेस:- रियर पैसेंजर्स के लिए नीरूम और हेडरूम
- टॉप वैरिएंट एस्टा के साथ एएमटी गियरबॉक्स उपलब्ध नहीं है
- केवल तीन डीजल वैरिएंट्स, उनमे से भी केवल स्पोर्टज़ वेरिएंट के साथ एएमटी गियरबॉक्स उपलब्ध है
- रियर हेडरेस्ट और रियर वाइपर जैसे बेसिक फीचर्स केवल एस्टा वेरिएंट में ही उपलब्ध है
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 news
- नई न्यूज़
- Must Read Articles
- रोड टेस्ट
हमारे सूत्र के मुताबिक 2024 में इंटरनेशनल मार्केट में शोकेस हुए इसके फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में अगस्त या सितंबर 2025 तक लॉन्च किया जाएगा।
इस लिस्ट में दो एसयूवी, एक सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी और सात हैचबैक कारें शामिल हैं जिन पर डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं।
चार कारों की मासिक सेल्स 15,000 यूनिट से ज्यादा रही, जबकि केवल एक कार ने 20,000 यूनिट का आंकड़ा पार किया।
हुंडई की इस एंट्री लेवल कार के डिजाइन और फीचर्स में कुछ अपग्रेड किए जाएंगे।
फीचर्स से बिना समझौता करे आप अच्छा माइलेज देने वाली सीएनजी कारें ले सकते हैं जिनमें से बेस्ट 5 मॉडल्स की हमनें यहां एक लिस्ट तैयार की है।
हुंडई को स्टाइलिश गाड़ियां तैयार करने के लिए जाना जाता है। ग्रैंड आई10 निओस कार के साथ कंपनी अपने डिज़ाइनिंग पार्ट को एक अलग ही लेवल पर लेकर गई है। इस कार में फ्रंट बोनट पर क्रीज़ लाइंस मिलती है। यह ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और बूमरैंग शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ आती है। इसके हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स में प्रोजेक्टर लाइटें दी गई हैं जो ना सिर्फ इस कार के लुक को आकर्षक दिखाती है, बल्कि नाइट ड्राइविंग में पावरफुल बीम से राइड्स को सुरक्षित भी बनाती है। साइड प्रोफाइल की बात करें यहां इसमें डायमंड कट अलॉय
निओस चार वेरिएंट: एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, स्पोर्ट्ज़ ड्यूल टोन और अस्टा में उपलब्ध है।
हुंडई की ग्रैंड आई10 निओस अपने सेगमेंट की नई पेशकश है। क्या यह छोटी कार सबसे अच्छी डीजल हैचबैक साबित ह...
आयरिश भाषा में 'निओस' का मतलब 'ज्यादा' होता है। तो ऐसे में क्या इस हैचबैक में हर मोर्चे पर ग्राह...
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 यूज़र रिव्यू
- All (324)
- Looks (87)
- Comfort (94)
- Mileage (91)
- Engine (44)
- Interior (65)
- Space (40)
- Price (38)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Verified
- Critical
- Excellent Featur ईएस Loaded Car
After used 3 years, this is my first car, love to drive in city frequently and highway randomly, car amt smart auto transmittion is smooth, comfort also good in this segment, maintanance cost reasonable and hyundai doing good in service aspects. No worries they will pick and drop.Am satisfied for my car.और देखें
- Its Segment में Good Car
Good car in its price segment better then swift it is a better combination of mileage and features very comfortable car and one and only car having a seat elevation features in base varrient.और देखें
- Grand आई10 Nios Ideal For Long Drives
Hyundai Grand I10 Nios is a smooth car with fantastic engine uptake, ideal for long family drives. Excellent performance, extremely comfortable inside, and VIP-like looks. It's compact and lightweight, ideal for city traffic.और देखें
- Hyundai Grand I10 Nios Gives Good माइलेज
I recently bought the Hyundai Grand i10 Nios in matte finish spark green color. The new design and looks make it more eye candy to everyone. The price range is affordable, and it gives good mileage that is, why I bought it. The driving experience so far has been good. I would recommend it to everyone.और देखें
- Grand आई10 Nios Is An Affordable Car
The Hyundai Grand i10 Nios is excellent at a reasonable price. Appearance, Interior Design, service, and design. It is the most economical family vehicle. I just bought one. Both the comfort and the driving experience are good. My family likes it, although it is uncomfortably jumpy at highway speeds when loaded.और देखें
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 लेटेस्ट अपडेट
प्राइस: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 8.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
वेरिएंट: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस चार वेरिएंट एरा, मैग्ना, स्पोर्टज़ और एस्टा में उपलब्ध है।
इंजन स्पेसिफिकेशन: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार में दो इंजन ऑप्शंस: 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/172 एनएम) मिलते हैं। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स ही मिलता है। इसके अलावा इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है जो इसके दो वेरिएंट मेग्ना और स्पोर्ट्ज के साथ ही मिलता है।
फीचर: इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, की-लेस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्: पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंपेरिजन: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का कंपेरिजन मारुति स्विफ्ट से है। अगर आप इस प्राइस में 7 सीटर कार लेना चाहते हैं तो फिर रेनो ट्राइबर को ले सकते हैं।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 फोटो
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 की 48 फोटो हैं, ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 की फोटो गैलरी देखें जिसमें हैचबैक कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 वर्चुअल एक्सपीरियंस
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 इंटीरियर
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 एक्सटीरियर
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
सवाल और जवाब
A ) We regret to inform you that currently Hyundai Grand i10 Nios is not available i...और देखें
A ) The mileage of Hyundai Grand i10 Nios ranges from 18.5 Km/Kg to 20.7 Kmpl. The c...और देखें
A ) Hyundai Grand i10 Nios has leveled up on space, style, and features. The drive e...और देखें
A ) Hyundai Grand i10 Nios Sportz CNG is a 5 seater CNG car. Grand i10 Nios Sportz C...और देखें
A ) As of now, the brand has not revealed the mileage details of CNG Magna. We would...और देखें