महिंद्रा स्कॉर्पियो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 2184 सीसी |
पावर | 130 बीएचपी |
टॉर्क | 300 Nm |
सीटिंग कैपेसिटी | 7, 9 |
ड्राइव टाइप | रियर व्हील ड्राइव |
माइलेज | 14.44 किमी/लीटर |
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- क्रूज कंट्रोल
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
महिंद्रा स्कॉर्पियो लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट: महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस में इजाफा किया है जिसके चलते यह गाड़ी 34,000 रुपये महंगी हो गई है।
प्राइस: महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
वेरिएंट: यह एसयूवी कार दो वेरिएंट एस और एस11 में उपलब्ध है।
सीटिंग कैपेसिटी: यह कार 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।
कलर: यह गाड़ी पांच कलर - गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नापोली ब्लैक में आती है।
इंजन स्पेसिफिकेशन: स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 132 पीएस और 300 एनएम है। इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
फीचर: इस महिंद्रा कार की फीचर लिस्ट में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एलईडी डीआरएल्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर: पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपेरिजन: महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से है।
स्कॉर्पियो एन: यदि आपको ज्यादा फीचर लोडेड स्कॉर्पियो कार चाहिए तो आप स्कॉर्पियो एन को भी चुन सकते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो प्राइस
स्कॉर्पियो एस(बेस मॉडल)2184 सीसी, मैनुअल, डीजल, 14.44 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | Rs.13.62 लाख* | फरवरी ऑफर देखें | |
स्कॉर्पियो एस 9 सीटर2184 सीसी, मैनुअल, डीजल, 14.44 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | Rs.13.87 लाख* | फरवरी ऑफर देखें | |
टॉप सेलिंग स्कॉर्पियो एस 112184 सीसी, मैनुअल, डीजल, 14.44 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | Rs.17.50 लाख* | फरवरी ऑफर देखें | |
स्कॉर्पियो एस 11 7सीसी(टॉप मॉडल)2184 सीसी, मैनुअल, डीजल, 14.44 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | Rs.17.50 लाख* | फरवरी ऑफर देखें |
महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपेरिजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो Rs.13.62 - 17.50 लाख* | महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Rs.13.99 - 24.69 लाख* | महिंद्रा बोलेरो Rs.9.79 - 10.91 लाख* | महिंद्रा एक्सयूवी700 Rs.13.99 - 25.74 लाख* | महिंद्रा थार Rs.11.50 - 17.60 लाख* | टाटा सफारी Rs.15.50 - 27 लाख* | हुंडई क्रेटा Rs.11.11 - 20.42 लाख* | महिंद्रा थार रॉक्स Rs.12.99 - 23.09 लाख* |
Rating925 रिव्यूज | Rating719 रिव्यूज | Rating287 रिव्यूज | Rating1K रिव्यूज | Rating1.3K रिव्यूज | Rating170 रिव्यूज | Rating358 रिव्यूज | Rating410 रिव्यूज |
Transmissionमैनुअल | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल | Transmissionमैनुअल | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक |
Engine2184 cc | Engine1997 cc - 2198 cc | Engine1493 cc | Engine1999 cc - 2198 cc | Engine1497 cc - 2184 cc | Engine1956 cc | Engine1482 cc - 1497 cc | Engine1997 cc - 2184 cc |
Fuel Typeडीजल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल |
Power130 बीएचपी | Power130 - 200 बीएचपी | Power74.96 बीएचपी | Power152 - 197 बीएचपी | Power116.93 - 150.19 बीएचपी | Power167.62 बीएचपी | Power113.18 - 157.57 बीएचपी | Power150 - 174 बीएचपी |
Mileage14.44 किमी/लीटर | Mileage12.12 से 15.94 किमी/लीटर | Mileage16 किमी/लीटर | Mileage17 किमी/लीटर | Mileage8 किमी/लीटर | Mileage16.3 किमी/लीटर | Mileage17.4 से 21.8 किमी/लीटर | Mileage12.4 से 15.2 किमी/लीटर |
Boot Space460 Litres | Boot Space460 Litres | Boot Space370 Litres | Boot Space- | Boot Space- | Boot Space- | Boot Space- | Boot Space- |
Airbags2 | Airbags2-6 | Airbags2 | Airbags2-7 | Airbags2 | Airbags6-7 | Airbags6 | Airbags6 |
Currently Viewing | स्कॉर्पियो vs स्कॉर्पियो एन | स्कॉर्पियो vs बोलेरो | स्कॉर्पियो vs एक्सयूवी700 | स्कॉर्पियो vs थार | स्कॉर्पियो vs सफारी | स्कॉर्पियो vs क्रेटा | स्कॉर्पियो vs थार रॉक्स |
महिंद्रा स्कॉर्पियो रिव्यू
Overview
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारत में सबसे बड़ी और काफी रग्ड एसयूवी कार में से एक है। इसकी कीमत 13.62 लाख रुपये से लेकर 17.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ये लैडर ऑन फ्रेम रियर व्हील ड्राइव एसयूवी है जिसके लुक्स काफी मस्क्यूलर हैं, और इसका केबिन काफी स्पेशियस है। इसके अलावा इसमें इस्तेमाल करने लायक बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं। मार्केट में इसका वैसे तो सीधे तौर पर किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं है, मगर ये हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और फोक्सवैगन टाइगन का एक रग्ड विकल्प है।
एक्सटीरियर
स्कॉर्पियो एक बड़ी कार है और इसकी रोड प्रजेंस काफी दमदार नजर आती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे सिटी में ड्राइव कर रहे हैं या हाईवे पर, आपको हमेशा लोग नोटिस करेंगे। स्कॉर्पियो एन के कंपेरिजन में ये ऊंची है जिससे इसका रोड प्रजेंस काफी शानदार नजर आता है।
इसके लुक्स और साइज की बदौलत लोग आपकी कार से दूर ही रहना पसंद करेंगे। इस कार का ना केवल रोड प्रजेंस अच्छा है, बल्कि इस कार को सड़क पर इतनी इज्जत मिलती है जितनी की इसकी कीमत में आने वाली दूसरी कारों को नहीं मिलती है।
इंटीरियर
स्कॉर्पियो एक बड़ी कार है जिससे इसके केबिन में एंट्री लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए इसके बाहर एक साइड स्टेप दी गई है, जिसकी मदद से जवान लोग तो आराम से चढ़ जाते हैं, मगर बुजुर्ग लोगों को थोड़ी परेशानी आती है।
इसके केबिन में प्लेन बैज थीम दी गई है जिसके साथ डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर कुछ वुडन और ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। स्कॉर्पियो एक बॉक्सी और रग्ड कार है और ऐसी कारों में इसी तरह के इंटीरियर की उम्मीद की जा सकती है जिसमें औल्ड और रेट्रो डिजाइन देखने को मिलता है। हालांकि ये चीज बुरी नहीं है, क्योंकि इसका केबिन इसके एक्सटीरियर से आराम से मैच कर जाता है।
यहां तक कि इसके केबिन में मैटेरियल्स की क्वालिटी भी कुछ हद तक अच्छी है। डैशबोर्ड के टॉप पर इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक स्क्रैची महसूस नहीं होता है और डैशबोर्ड का बाकी हिस्सा टेक्सचर्ड मैटेरियल से तैयार हुआ है जो छूने में अच्छे लगते हैं। यहां तक कि इसके स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर दिए गए बटन काफी सॉलिड है।
हालांकि इसमें दो चीजें बेहतर हो सकती थी। पहली तो ये कि इसके केबिन में सॉफ्ट टच पैडिंग का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ है, वहीं इस कार में आप प्रीमियम मैटेरियल्स की उम्मीद ना करें। इसके डोर पैड्स पर पैडिंग दे दी जाती तो ज्यादा अच्छा होता। दूसरी चीज ये कि इसमें दिए गए इनसाइड डोर हैंडल्स अच्छे मैटेरियल्स से नहीं बने हैं और काफी हल्के लगते हैं। इन दो चीजों पर कंपनी को फोकस रखना चाहिए था और इससे केबिन एक्सपीरियंस पर बुरा असर पड़ता है।
फ्रंट सीट्स की बात करें तो ये काफी कंफर्टेबल और स्पेशियस है और इनसे अच्छा अंडरथाई सपोर्ट मिलता है। कार ऊंची होने के कारण जब आप इसकी ड्राइवर सीट पर बैठते हैं तो आपको काफी कमांडिंग पोजिशन मिलती है। इसके अलावा ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग अलग आर्मरेस्ट दिए गए हैं।
हालांकि, आपको इन सीटों पर खराब सड़कों पर ड्राइव करते वक्त मूवमेंट महसूस होता है। इसके अलावा इसमें मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट का फीचर दिया गया है और इसके डोर और सीट काफी पास है, इसलिए एडजस्टमेंट लेवल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और यदि आप ध्यान नहीं देंगे तो आपके हाथ में चोट लग सकती है।
फीचर
स्कॉर्पियो क्लासिक की फीचर लिस्ट ज्यादा लंबी नहीं है और इसमें आपको रोजाना के इस्तेमाल के लिए बेसिक फीचर्स ही मिलेंगे। इसके डैशबोर्ड के सेंटर में एक 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसको आप जब पहली बार इस्तेमाल में लेंगे तो आपको लगेगा कि ये कोई बाजार से लगाया गया एंड्रॉयड पर चलने वाला टेबलेट है।
इसकी स्क्रीन काफी स्मूद तरीके से काम करती है जो थोड़ी बहुत अटकती है और ये उतनी फुर्तिली और रिस्पॉन्सिव नहीं है। इसकी स्क्रीन एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट नहीं करती है, मगर ये ब्लूटूथ और स्क्रीन मिररिंग को सपोर्ट करती है जिससे आप म्यूजिक या नेविगेशन रन कर सकते हैं। इस कार में एक बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता तो और बेहतर हो सकता था।
इसकी फीचर लिस्ट आपको भले ही बड़ी ना लगे, मगर इस एसयूवी कार का मकसद फंक्शनैलिटी है ना कि सुविधा और इसमें ज्यादा फीचर्स की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। हालांकि स्कॉर्पियो क्लासिक की प्रैक्टिकैलिटी थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।
प्रैक्टिकैलिटी और चार्जिंग ऑप्शंस
इसके फ्रंट डोर पर बॉटल होल्डर्स नहीं दिए गए हैं और इसमें छोटा सा ही ग्लवबॉक्स दिया गया है। इसके सेंटर कंसाल में दो कपहोल्डर्स, फोन रखने के लिए एंटी स्लिप पैड और गियर लिवर के पीछे चाबी रखने के लिए ट्रे दी गई है।
इसमें सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए डोर पर बॉटल होल्डर्स, सीट बैक पॉकेट्स और रियर एसी वेंट्स के नीचे दो कपहोल्डर्स दिए गए हैं। मगर ये कपहोल्डर्स झुके हुए हैं, इसलिए आप यहां कुछ रख नहीं सकते और इसमें लिड भी नहीं दी गई है। इसके अलावा इसकी थर्ड रो में कोई स्टोरेज ऑप्शन नहीं दिया गया है।
इसमें चार्जिंग ऑप्शंस भी बेहतर हो सकते थे। इसके फ्रंट में 12 वोल्ट का सॉकेट और यूएसबी टाइप ए पोर्ट दिया गया है। इसकी सेकंड और थर्ड रो पर कोई चार्जिग ऑप्शन नहीं दिया गया है।
सेकंड रो सीट
इसकी सेकंड रो की बेंच सीट सोफे जैसी लगती है। इसकी कुशनिंग सॉफ्ट है और यहां काफी हेडरूम, नीरूम और लेगरूम स्पेस दिया गया है। इसका सबसे अच्छा पार्ट अंडरथाई सपोर्ट है जो काफी अच्छा है और पैसेंजर्स को कंफर्टेबल रखता है।
स्कॉर्पियो क्लासिक काफी चौड़ी है और इसमें सेकंड रो पर तीन पैसेंजर्स के लिए अच्छा स्पेस दिया गया है और इसकी सीटों पर व्हाइट अपहोल्स्ट्री दी गई है। बड़ी विंडोज और सीट हाइट के कारण आपको बाहर की अच्छी विजिबिलिटी मिलती है।
यहां केवल एक ही दिक्कत है जो कि सेंट्रल आर्मरेस्ट है। ये आर्मरेस्ट काफी नीचे मौजूद है और जब आप इसे खींचते हैं तो आप इसपर ठीक से हाथ नहीं रख पाते हैं, जिससे आपको कंफर्ट महसूस नहीं होता है। इसके अलावा सेकंड रो पर आपको और कोई समस्या नजर नहीं आएगी और आप कंफर्टेबल रहेंगे।
थर्ड रो सीट्स
दूसरी तरफ इसकी थर्ड रो उतनी अच्छी नहीं है। ये साइड फेसिंग सीटें हैं जो कि छोटी है और आप यहां बैठना नहीं चाहेंगे, क्योंकि आपको कंफर्ट नहीं मिलेगा। इसके अलावा इसकी थर्ड रो पर सीटबेल्ट्स भी नहीं दी गई है, जिससे यहां बैठना सेफ साबित नहीं होता है।
हमारी राय में जब आपके पास कोई विकल्प ना हो तभी इन सीटों का इस्तेमाल करें और इन्हें कम दूरी के लिए ही काम में लें।
हालांकि, महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक में फ्रंट फेसिंग थर्ड रो सीट और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन भी दिया है, ऐसे में आप अपनी बड़ी फैमिली के लिए इन्हें चुन सकते हैं।
सुरक्षा
इसकी फीचर लिस्ट की तरह सेफ्टी फीचर लिस्ट भी बेसिक है। इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
ग्लोबल एनकैप की ओर से साल 2016 में इसका क्रैश टेस्ट किया गया था, जिसमें इसे 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। ऐसे में महिंद्रा को स्कॉर्पियो क्लासिक की सेफ्टी बढ़ानी चाहिए क्योंकि ये काफी पॉपुलर एसयूवी है।
बूट स्पेस
स्कॉर्पियो में आपको सामान रखने के लिए काफी सारा स्पेस मिल जाएगा। थर्ड रो की सीट को उठाने के बाद आप आराम से इसमें एक छोटा, एक मीडियम और एक बड़ा सूटकेस रख सकते हैं और इसके बाद भी कुछ सॉफ्ट बैग्स रखने के लिए जगह बच जाती है।
यदि आपके पास इससे भी ज्यादा सूटकेस हैं या फिर आप स्कॉर्पियो को ट्रांसपोर्ट के काम में इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप सेकंड रो की सीटों को भी पूरी तरह से फोल्ड कर सकते हैं, जिसके बाद यहां भी सामान रखा जा सकता है।
परफॉरमेंस
स्कॉर्पियो क्लासिक इस मोर्चे पर काफी अच्छी है और शिकायत का मौका नहीं देती है। इसमें पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
आपको सिटी में इस कार में पावर की बिल्कुल कमी महसूस नहीं होगी और आप आसानी से किसी भी व्हीकल को ओवरटेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिटी के अंदर इस कार को दूसरे और तीसरे गियर पर आराम से चला सकते हैं। हाईवे पर भी आपको पावर की कोई कमी महसूस नहीं होगी और आप तेजी से ओवरटेक कर सकते हैं।
जब आप स्कॉर्पियो क्लासिक को टूटी हुई या फिर रेतिली सड़क पर ड्राइव करते हैं तो आप इसकी पावर के मजे ले सकते हैं। ये लैडर ऑन फ्रेम एसयूवी कार कैसे भी रास्तों पर आराम से ड्राइव की जा सकती है। मगर ध्यान रहे कि इसमें 4 व्हील ड्राइव नहीं दिया गया है तो इसके साथ ज्यादा एडवेंचर के बारे में ना सोचें।
सिटी में इस कार को ड्राइव करते हुए दो चीजें आपको ध्यान में रखनी होगी और खासतौर से ट्रैफिक और कम स्पीड में। पहला तो इसका क्लच है जो कि काफी हार्ड है और इसे बहुत ज्यादा दबाना पड़ता है। ट्रैफिक में बार बार क्लच दबाने से आपके घुटनों में दर्द हो सकता है। दूसरी चीज इसका स्टीयरिंग व्हील है जो कि कम स्पीड में हार्ड महसूस होते हैं और टर्न लेते वक्त आपको ज्यादा जोर लगाना पड़ता है। इसके अलावा स्कॉर्पियो का ड्राइविंग एक्सपीरियंस आपको अच्छा ही लगेगा।
राइड और हैंडलिंग
दूसरी तरफ इसकी राइड और हैंडलिंग से आप कुछ ज्यादा की उम्मीद करेंगे। हालांकि, ये इस मोर्चे पर पहले से बेहतर हुई है मगर अब भी इसमें कुछ इंप्रूववमेंट की जरूरत महसूस होती है। भले ही आप इसे सिटी में ड्राइव कर रहे हो या फिर हाईवे पर, आपको सड़क के क्रैक्स और उबड़ खाबड़ रास्तों से आने वाले झटके महसूस होंगे। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि आप पूरी तरह से अनकंफर्टेबल हो जाते हैं, मगर ये चीजें महसूस होती है।
शहर में टूटी फूटी सड़कों पर इसके सस्पेंशन जर्क को सोख लेते हैं और कुछ मूवमेंट केबिन के अंदर भी महसूस होता है। केबिन में ड्राइवर और पैसेंजर हिलते डुलते रहते हैं, जिसके कारण वो अनकंफर्टेबल हो जाते हैं।
हाईवे पर जब आप एकदम से लेन बदलते हैं तो एक भारी बॉडी रोल होता है, जो पैसेंजर के कंफर्ट को कम कर देता है। कुल मिलाकर स्कॉर्पियो क्लासिक की राइड क्वालिटी और हैंडलिंग थोड़ी बेहतर हो सकती थी।
निष्कर्ष
किसी दूसरी एसयूवी के बजाए स्कॉर्पियो क्लासिक को चुनना दिल का फैसला है दिमाग का नहीं। यदि आपको एक अच्छे रोड प्रजेंस वाली कार चाहिए जो पावरफुल और दमदार हो तो आपके लिए स्कॉर्पियो क्लासिक काफी अच्छी रहेगी।
मगर रोड प्रजेंस आपके लिए जरूरी नहीं है और एक कार में कंफर्ट, अच्छे फीचर और अच्छी सेफ्टी चाहिए तो आपको ये सब चीजें महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में मिल जाएगी, और आप इसके मिड वेरिएंट्स ले सकते हैं। इस कार से आप और आपकी फैमिली दोनों ही संतुष्ट रहेंगे।
महिंद्रा स्कॉर्पियो की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- भरोसेमंद और अच्छा सर्विस नेटवर्क
- रग्ड ट्रेडिशनल एसयूवी लुक
- पहले से बेहतर ड्राइविंग और हैंडलिंग
- खराब सड़कों का आराम से कर लेती है सामना
- खराब इंटीरियर क्वालिटी और फिट एवं फिनिशिंग
- छोटी फीचर लिस्ट
- ऑटोमैटिक या 4x4 का ऑप्शन नहीं
महिंद्रा स्कॉर्पियो न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में ना केवल ऐसे फीचर दिए गए हैं जो पहले केवल लग्जरी कार में ही मिलते थे, बल्कि दो बड़े बैटरी पैक भी दिए गए हैं जिससे यह मुकाबले में मौजूद कारों से ज्यादा दूरी तय कर सकती ह
स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में डार्क क्रोम टच और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है
यदि आप एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको महिंद्रा के कार कार लाइनअप में ज्यादा ऑप्शंस मिल सकते हैं।
स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक के ऑर्डर सबसे ज्यादा पेंडिंग चल रहे हैं
ऐसा माना जा सकता है कि प्रोडक्शन और सप्लाय चेन में आ रही बाधाओं के चलते डिलीवरी थोड़ी धीमी रफ्तार से चल रही है।
ये लैडर ऑन फ्रेम रियर व्हील ड्राइव एसयूवी है जिसके लुक्स काफी मस्क्यूलर हैं और इसका केबिन काफी स्पेशियस है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो यूज़र रिव्यू
- Outstandin g Fantastic Car
Fantastic experience of Scorpio a kind of gangster feel nice safety brilliant millage excellent performance outside off-road experience outstanding in drage race luxury interior 5 star in all my love carऔर देखें
- स्कॉर्पियो क्लासिक
This worth car ever in this history because the basic features with macho look of the cars make this car special. Worth to buy and this highest selling suv in Indian market.और देखें
- It आईएस A Best Car
It is a best car for all purpose you can give it in any type of road and very good behaviour of Mahindra mangament when I have bought it and I bought a for feel like kingऔर देखें
- स्कॉर्पियो आईएस A Beast
There is a lot of chaos in the car, it looks like a black horse, cut the horse no one can beat this suv look like a road king and style is very goodऔर देखें
- Overall Mahindra Scorpio आईएस A
Overall mahindra scorpio is a very good package . Nice looks and comfort. Has all necessary features . It has very powerful engine and it s very reliable. Overall nice carऔर देखें
महिंद्रा स्कॉर्पियो माइलेज
महिंद्रा स्कॉर्पियो केवल एक डीजल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है। महिंद्रा स्कॉर्पियो का माइलेज 14.44 किमी/लीटर है।
फ्यूल टाइप | ट्रांसमिशन | एआरएआई माइलेज |
---|---|---|
डीजल | मैनुअल | 14.44 किमी/लीटर |
महिंद्रा स्कॉर्पियो वीडियो
- 12:06Mahindra Scorpio Classic Review: Kya Isse Lena Sensible Hai?4 महीने ago | 198.9K व्यूज़
महिंद्रा स्कॉर्पियो कलर
महिंद्रा स्कॉर्पियो फोटो
महिंद्रा स्कॉर्पियो की 17 फोटोज़ उपलब्ध हैं, एसयूवी कार की एक्स्टीरियर,इंटीरियर और 360 व्यू समेत पिक्चर गैलरी देखें।
Recommended used Mahindra Scorpio cars in New Delhi
भारत में स्कॉर्पियो की कीमत
महिंद्रा स्कॉर्पियो प्रश्न और उत्तर
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- हाल ही में पूछे गए सवाल
A ) For this, we would suggest you visit the nearest authorized service centre of Ma...और देखें
A ) For waiting period, we would suggest you to please connect with the nearest auth...और देखें
A ) The Mahindra Scorpio has maximum torque of 370Nm@1750-3000rpm.
A ) For waiting period, we would suggest you to please connect with the nearest auth...और देखें
A ) The Mahindra Scorpio has wheelbase of 2680 mm.