Advertisement
किया सेल्टोस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1482 सीसी - 1497 सीसी |
पावर | 113.42 - 157.81 बीएचपी |
टॉर्क | 144 Nm - 253 Nm |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
ड्राइव टाइप | 2डब्ल्यूडी |
माइलेज | 17 से 20.7 किमी/लीटर |
- रियर एसी वेंट
- पार्किंग सेंसर
- 360 degree camera
- advanced internet फीचर्स
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- सनरूफ
- क्रूज कंट्रोल
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- एयर प्योरिफायर
- ड्राइव मोड
- powered फ्रंट सीटें
- वेंटिलेटेड सीट
- adas
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
किया सेल्टोस लेटेस्ट अपडेट
किआ सेल्टोस पर नया अपडेट क्या है?
किआ ने सेल्टोस का 2025 मॉडल लान्च किया है और इसी के साथ इसके तीन नए वेरिएंट: एचटीई (ओ), एचटीके (ओ) और एचटीके प्लस पेश किए गए हैं।
2025 किआ सेल्टोस की कीमत क्या है?
किआ सेल्टोस कार की कीमत 11.13 लाख रुपये से 20.51 लाख रुपये के बीच है। सेल्टोस पेट्रोल की प्राइस 11.13 लाख रुपये से 20.51 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल मॉडल की प्राइस 12.71 लाख रुपये से 20.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
किआ सेल्टोस कितने वेरिएंट में उपलब्ध है?
किआ सेल्टोस गाड़ी 9 वेरिएंट: एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके(ओ), एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स, एचटीएक्स (ओ), जीटीएक्स प्लस, और एक्स-लाइन में उपलब्ध है।
किआ सेल्टोस का कौनसा वेरिएंट खरीदें?
हमारे अनुसार किआ सेल्टोस एचटीएक्स (ओ) वेरिएंट को लेना पैसा वसूल डील है, क्योंकि इसमें कई ऐसे प्रीमियम और कंफर्ट फीचर दिए गए हैं जिनकी आप इस प्राइस रेंज में उम्मीद करते हैं। इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दी गई है। हालांकि अगर आप सेफ्टी को ज्यादा अहमियत देते हैं तो आप जीटीएक्स प्लस वेरिएंट को चुन सकते हैं जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
2025 किआ सेल्टोस में कौनसे फीचर दिए गए हैं?
इसमें एलईडी डेलाइट रनिंग लैंप्स (डीआरएल) के साथ एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, दो 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और हेड-अप डिस्प्ले (केवल एक्स-लाइन में) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
किआ सेल्टोस में कितने लोग बैठ सकते हैं?
किआ सेल्टोस 5 सीटर कार है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।
किआ सेल्टोस कितनी स्पेशियस है?
सेल्टोस का बूट स्पेस 433 लीटर है जो आपकी रोजाना ड्राइविंग और विकंड ट्रिप के लिए पर्याप्त होना चाहिए। हालांकि इसके बूट का डिजाइन ऐसा है कि इसमें बड़े सूटकेस रखने में परेशानी हो सकती है। इसलिए इसमें छोटे और मिडियम साइज सूटकेट रखना बेहतर है। ज्यादा स्पेस के लिए इसकी पीछे वाली सीट को 60:40 रेश्यो में फोल्ड भी किया जा सकता है, हालांकि ये फीचर केवल मिड वेरिएंट से मिलता है।
किया सेल्टोस कौनसे इंजन और गियरबॉक्स में उपलब्ध है?
किया सेल्टोस कार तीन इंजन में आती है जिनकी जानकारी इस प्रकार है:
-
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन: यह इंजन 115 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और आईवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
-
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन: यह इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) दिया गया है।
-
1.5-लीटर डीजल इंजन: यह इंजन 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटामैटिक ट्रांसमिशन (एटी) दिया गया है।
2025 किआ सेल्टोस का माइलेज क्या है?
सेल्टोस का माइलेज आपके द्वारा चुने गए इंजन और गियरबॉक्स पर निर्भर है, जो कुछ इस प्रकार है:
-
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल: 17 किलोमीटर प्रति लीटर (मैनुअल), 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी)
-
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल: 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर (आईएमटी), 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर (डीसीटी)
-
1.5-लीटर डीजल: 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर (ऑटोमैटिक)
किआ सेल्टोस कितनी सुरक्षित है?
सेफ्टी फीचर वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होते हैं, लेकिन इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। टॉप मॉडल्स में लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फंक्शन मिलते हैं। अभी भारत एनकैप ने किआ सेल्टास का क्रैश टेस्ट नहीं किया है, ऐसे में इसकी सेफ्टी रेटिंग का इंतजार है। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल का 2020 में ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें इसे केवल 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
किआ सेल्टोस कितने कलर में आती है?
2025 किआ सेल्टोस सात मोनोटोन और दो ड्यूल-टोन कलर में आती है। इनमें ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, इंटेंस रेड और प्यूटर ऑलिव शामिल है। ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ इंटेंस रेड एक्सटीरियर और ऑरोरा ब्लैक पर्ल रूफ के साथ ग्लेशियर व्हाइट पर्ल एक्सटीरियर शामिल है। एक्स-लाइन वेरिएंट एक कलर: एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाइट में उपलब्ध है।
हमें इसका प्यूटर ऑलिव और इंटेंस रेड कलर ज्यादा पसंद आया।
क्या 2025 किआ सेल्टोस खरीदनी चाहिए?
किआ सेल्टोस एक अच्छी फैमिली कार है। इसमें पर्याप्त स्पेस, बेहतरीन फीचर और सेफ्टी दी गई है, साथ ही यह अंदर से भी काफी प्रीमियम है। अगर आप पेट्रोल से चलने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार लेना चाहते हैं तो 11.13 लाख रुपये से 20.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की प्राइस रेंज में इसके मुकाबले में मौजूद विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं। टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा इसके मुकाबले में मौजूद हैं जिनमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जिनका माइलेज ज्यादा है।
किआ सेल्टोस का कंपेरिजन किनसे है?
किआ सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, टोयोटा हाइराइडर, और सिट्रोएन एयरक्रॉस से है। अगर आप इस बजट में बड़ी एसयूवी कार लेना चाहते हैं तो टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 के मिड वेरिएंट लेने पर विचार कर सकते हैं, हालांकि इनमें कम फीचर मिलेंगे।
Advertisement
किया सेल्टोस प्राइस
- सभी
- डीजल
- पेट्रोल
सेल्टोस एचटीई (ओ)(बेस मॉडल)1497 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 17 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹11.13 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीके1497 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 17 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹12.58 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीई (ओ) डीजल1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 20.7 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹12.71 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीके (ओ)1497 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 17 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹13 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीके डीजल1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 20.7 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹14.06 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
सेल्टोस एचटीके प्लस (o)1497 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 17 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹14.40 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीके (ओ) डीजल1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 20.7 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹14.56 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीके प्लस (o) ivt1497 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 17.7 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹15.76 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीएक्स1497 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 17 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹15.76 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी1482 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 17.7 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹15.78 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीके प्लस (o) डीजल1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 20.7 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹15.96 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीएक्स (o)1497 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 17 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹16.71 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
टॉप सेलिंग सेल्टोस एचटीएक्स आईवीटी1497 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 17.7 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹17.21 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीके प्लस (o) डीजल एटी1493 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 20.7 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹17.22 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीएक्स डीजल1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹17.33 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीएक्स (o) ivt1497 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 17.7 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹18.07 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीएक्स (o) डीजल1493 सीसी, मैनुअल, डीजल, 17 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹18.36 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एचटीएक्स डीजल एटी1493 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 19.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹18.65 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस जीटीएक्स प्लस टर्बो डीसीटी1482 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 17.9 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹20 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
टॉप सेलिंग सेल्टोस जीटीएक्स प्लस डीजल एटी1493 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 19.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹20 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एक्स-लाइन टर्बो डीसीटी1482 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 17.9 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹20.51 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
सेल्टोस एक्स-लाइन डीजल एटी(टॉप मॉडल)1493 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 19.1 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹20.51 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
किया सेल्टोस रिव्यू
Overview
20 लाख रुपये तक बजट वाली जिन एसयूवी कार से हमें बहुत ज्यादा उम्मीदें होती है उनमें किआ सेल्टोस एसयूवी भी शामिल है। ये सेगमेंट बेस्ट फीचर्स, शानदार लुक्स और अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ लॉन्च हुई थी। इसे ग्लोबल एनकैप से 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है और जो भी इस कार से मिलता उन सभी चीजों की बदौलत इसे काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी भी मिल चुकी है। अब चूंकि इसे फेसलिफ्ट अपडेट भी दे दिया गया है, जिससे ये बेहतर फीचर्स, ज्यादा पावर और आक्रामक लुक्स के साथ इंप्रूव्ड हो गई है। मगर क्या अब भी इस कार में कुछ कमियां रह गई है? जानेंगे इस रिव्यू के जरिए:
एक्सटीरियर
किआ सेल्टोस के लुक्स में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं मगर ये पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है। ये चीज इसमें दी गई नई ग्रिल और बंपर के कारण हुुई है। अब इसमें पहले से ज्यादा बड़ी ग्रिल और ज्यादा राउंडेड बंपर्स दिए गए हैं जो पहले से ज्यादा स्पोर्टी और आक्रामक नजर आ रहे हैं। इसके डिजाइन की सबसे बड़ी हाइलाइट इसका लाइटिंग सेटअप है। इसमें ज्यादा डीटेल्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं जो ग्रिल के अंदर तक एक्सटेंड हो रहे हैं और इसमें फुल एलईडी हेडलैंप्स और फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। ये पूरा लाइटिंग सेटअप ना केवल सेगमेंट में बेस्ट है बल्कि ये इस सेगमेंट से ऊपर की कारों में दिए गए सेटअप को भी कड़ी टक्कर देने के काबिल है।
इसके साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। पहले किआ सेल्टोस एक्स लाइन में ही 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाते थे, मगर अब ये जीटी लाइन ट्रिम में भी दे दिए गए हैं। क्रोम के छोटे मोटे इस्तेमाल के अलावा ड्युअल टोन पेंट और रूफ रेल्स के चलते इसे साइड से काफी प्रीमियम टच मिल रहा है।
पीछे से भी सेल्टोस दिखने में काफी अच्छी नजर आती है। इसका रियर डिजाइन काफी दमदार है और टॉप में लगे स्पॉयलर से इसे काफी प्रीमियम लुक भी मिल रहा है। यदि आप इसके पूरे साइज को गौर से देखें तो इसका डिजाइन पूरी तरह से कंप्लीट नजर आता है। ऊपर से फिर जीटी लाइन और एक्स लाइन वेरिएंट्स के अलावा टर्बो पेट्रोल मॉडल में ड्युअल टिप एग्जॉस्ट दिए गए हैं जो दिखने में काफी स्पोर्टी है और इनसे काफी अच्छा इंजन साउंड निकलर आता है।
मगर यहां भी इसकी मेन हाइलाइट इसका लाइटिंग सेटअप ही है। इसमें एलईडी कनेक्टेड टेललैंप्स और इनके नीचे डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी ब्रेक लाइट्स और एलईडी रिवर्स लाइट्स भी दी गई है। भले ही आप इस कार को ऑफिस लेकर जाएं या किसी पार्टी में, आप इसको ड्राइव करते हुए काफी एंजॉय करेंगे क्योंकि ये एक दिखाने वाली चीज ही है।
इंटीरियर
सेल्टोस कार के डैशबोर्ड का लेआउट पहले से ज्यादा प्रीमियम और मैच्योर नजर आ रहा है। अब इसमें टचस्क्रीन को पहले के मुकाबले थोड़ा नीचे रखा गया है क्योंकि पहले जो डिस्प्ले के नीचे टच कंट्रोल्स दिए गए थे उन्हें अब हटा दिया गया है। इससे डैशबोर्ड भी नीचा लगता है, जिससे सामने की विजिबिलिटी भी क्लीयर मिलती है। बात करें इसकी फिट, फिनिश और क्वालिटी की तो केबिन में इस्तेमाल किए गए मैटेरियल की क्वालिटी काफी अच्छी है, फिर भले ही वो स्टीयरिंग लैदर रैप हो या मखमली बटन या फिर डैशबोर्ड, डोर पैड्स और एल्बो रेस्ट पर सॉफ्ट टच मैटेरियल्स, ये सारी चीजें केबिन एक्सपीरियंस को और शानदार बना देती है और नई सेल्टोस का इंटीरियर सेगमेंटम में बेस्ट नजर आता है।
फीचर्स
फीचर के मामले में सेल्टोस हमेशा से ही शानदार रही है। वहीं इसबार तो किया ने इसमें कुछ और अच्छे फीचर्स भी दिए हैं। एडिशनल फीचर्स के तौर पर इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक रेन-सेंसिंग वाइपर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एयर प्यूरीफायर के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज़ कंट्रोल, सभी पावर विंडो ऑटो अप/डाउन और इल्यूमिनेटेड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में सबका फेवरेट फीचर पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
इसके अलावा नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में पहले की तरह पावर ड्राइवर सीट, सीट वेंटिलेशन, ऑटो हेडलैंप, बोस का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, साउंड मूड लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस कार में ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए काफी सारे बटन दिए गए हैं, जिनकी फंक्शनेलिटी में इंप्रूवमेंट के बावजूद ये काफी आउटडेटेड से लगते है। इस कार में इंफोटेनमेंट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले नहीं दिया गया है, वहीं पैसेंजर सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट भी नहीं दिया गया है।
केबिन प्रैक्टिकैलिटी
इस मोर्चे पर भी ये कार काफी अच्छी है। इसमें दिए गए हर डोर पॉकेट में आप 1 लीटर तक की बॉटल रख सकते हैं, जिसके साथ ही गाड़ी साफ करने का कपड़ा भी रखा जा सकता है। मिडिल में एक डेडिकेटेड कूलिंग फंक्शन के साथ एक फोन चार्जिंग ट्रे और सेंटर कंसोल पर छोटी मोटी चीजें रखने के लिए एक बड़ा सा ओपन स्टोरेज दिया गया है। हालांकि सेंटर कंसोल में रबर मैट नहीं दिया गया है।
इसके अलावा सेंटर में ही दो कप होल्डर्स भी दिए गए हैं। आप पार्टिशन को हटाकर एक बड़ा स्टोरेज स्पेस भी बना सकते है। इसके साथ ही चाबी वगैरह रखने के लिए एक डीप पॉकेट भी इस कार में दिया गया है। इसमें सनग्लास होल्डर में अच्छी सॉफ्ट पैडिंग दी गई है और आर्मरेस्ट के अंदर भी अच्छा खासा स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसके ग्लवबॉक्स का साइज अच्छा है, मगर इसमें कूलिंग फंक्शन नहीं दिया गया है।
रियर सीट एक्सपीरियंस
दूसरे मोर्चों पर नई किआ सेल्टोस सीमाओं से परे जाती हुई ही नजर आती है, मगर रियर सीट एक्सपीरियंस को औसत कहा जा सकता है। हालांकि यहां आपको स्पेस की कोई कमी नजर नहीं आएगी और आप अपने पूरे पैर फैलाकर इसमें आराम से बैठ सकते हैं। इसमें अच्छा खासा नीरूम और शोल्डर रूम दिया गया है, मगर पैनोरमिक सनरूफ की वजह से हेडरूम स्पेस से आपको थोड़ा बहुत समझौता करना पड़ता है। दूसरी चीज ये भी है कि यहां कंफर्ट की भी थोड़ी बहुत कमी नजर आती है। इसका सीट बेस थोड़ा शॉर्ट है जिससे आपको ज्यादा अंडरथाई सपोर्ट की जरूरत महसूस होती है। जहां इसके बैकरेस्ट के लिए दो रिक्लाइनिंग सेटिंग्स दी गई है तो वहीं थोड़ी बेहतर कंटूरिंग की जरूरत भी महसूस होती है।
यहां फीचर्स की आपको कमी नजर नहीं आएगी। इसमें प्राइवेसी कर्टेन्स, दो टाइप सी पोर्ट्स, एक फोन होल्डर और 2 कपहोल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट दिए गए हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आर्मरेस्ट और डोर आर्मरेस्ट की ऊंचाई इतने सही लेवल पर है कि आप ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करेंगे। इसके अलावा इसमें एक और चीज जो काफी अच्छी है वो ये कि इसमें एडजस्टेबल हेडरेस्ट और पीछे बैठने वाले तीनों पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइन्ट सीटबेल्ट्स दी गई है।
सुरक्षा
किया सेल्टोस के प्री फेसलिफ्ट मॉडल को ग्लोबल एनकैप की ओर से 3 -स्टार सेफ्टी रेटिंग दी जा चुकी है। अब किया का कहना है कि ये कार ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गई है और अब ये बेहतर स्कोर लाने के काबिल भी हो चुकी है। किआ सेल्टोस में 6 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट और काफी इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हमें इसके नए क्रैश टेस्ट स्कोर का भी इंतजार रहेगा।
बूट स्पेस
ऑन पेपर्स किया सेल्टोस में 433 लीटर का बूट स्पेस बताया गया है, मगर वास्तव में बूट फ्लोर कम होने से इसमें कम ही स्पेस मिलता है। ऐसे में इसमें एक बड़ा सूटकेस ही रखा जा सकता है और उसके ऊपर आप कुछ और नहीं रख सकते हैं। एक बड़ा सूटकेस रखने के बाद इसके साइड में भी ज्यादा जगह नहीं बचती है। यदि आप छोटा सूटकेस और छोटे बैग्स रखते हैं तो बूट फ्लोर लंबा होने और चौड़ा होने से आप इन्हें आराम से रख सकते हैं। एक और अच्छी बात ये है कि इसकी सीटें 60:40 के अनुपात में बंट सकती है और आप इन्हें फोल्ड करके फ्लैट फ्लोर तैयार कर सकते है जिसमें ज्यादा सामान रखा जा सकता है।
परफॉरमेंस
सेल्टोस के अपडेटेड मॉडल में भी 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। हालांकि इसका 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पुराने वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल से ज्यादा पावरफुल है जो 160 पीएस की पावर जनरेट करता है। जैसा कि इसके पावर फिगर्स को देखा जा सकता है ये इंजन काफी स्पोर्टी नजर आ रहा है। ये फुर्तिला भी है जिससे आपको ओवरटेकिंग में कोई परेशानी नहीं आती है।
यदि आप कंफर्टेबल ड्राइव करना पसंद करते हैं तो आपको इस इंजन से जरूरत के हिसाब से पावर मिलती रहेगी और यदि आप जल्दबाजी में है तो हार्ड पुश करते हुए आप फर्राटे से कार दौड़ा सकते हैं। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 8.9 सेकंड्स का समय लगता है, जिससे ये अपने सेगमेंट में सबसे फुर्तिली एसयूवी साबित होती है। इसका डीसीटी ट्रांसमिशन अच्छी तरह से ट्यून किया गया है।
इसमें पहले वाला ही डीजल इंजन दिया गया है जो ड्राइव करने में आसान है। ये भी काफी रिफाइंड है, मगर इसकी परफॉर्मेंस टर्बो पेट्रोल इंजन जैसी नहीं है। हालांकि आप कार को क्रूज करते हुए जाना चाहते हैं तो आपको पावर की कमी महसूस नहीं होगी और ये काफी अच्छा माइलेज भी देता है।
यदि आपको स्पोर्टी ड्राइविंग करना उतना पसंद नहीं है और कार को सिटी और हाईवे पर आराम से ही ड्राइव करना चाहते हैं तो आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन लेना चाहिए। हमनें ये ड्राइवट्रेन कई कारों में इस्तेमाल किया है और ये आराम से ड्राइव करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
राइड और हैंडलिंग
समय समय पर किआ सेल्टोस की राइड क्वालिटी इंप्रूव हुई है। जब ये लॉन्च हुई थी तब इसके सस्पेंशंस काफी स्टिफ थे जिससे सिटी में ड्राइव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता था। मगर अब ये चीज बदल गई है। यहां तक कि 18 इंच के व्हील्स होते हुए भी इसकी राइड क्वालिटी काफी अच्छी है। स्पीड ब्रेकर्स या गड्ढों पर से ये कार आराम से गुजर जाती है। तीखे उछालों पर आपको इसके सस्पेंशंस अनकंफर्टेबल फील नहीं कराते हैं।
निष्कर्ष
सेल्टोस आज भी वैसी ही है जैसा 2019 में थी। मगर इसबार इसके लुक्स ज्यादा बेहतर हुए हैं, ये ड्राइव करने में भी बेहतर नजर आती है और इसमें अब पहले से ज्यादा फीचर्स भी दे दिए गए हैं, जो कि ना सिर्फ सेगमेंट में बेस्ट है बल्कि सेगमेंट से ऊपर के ही नजर आते हैं। इन सब चीजों को देखते हुए सेल्टोस की कीमत भी वाजिब लगती है। अब आखिर में केवल एक ही सवाल बचता है और वो है इसकी क्रैश टेस्ट रेटिंग। मगर ये 4-स्टार ले भी आती है तो आपको इसे खरीदने के लिए दो बार सोचना नहीं पड़ेगा।
Advertisement
किया सेल्टोस की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- सॉफ्ट टच एलिनमेंट्स और ड्युअल 10.25 इंच डिस्प्ले के साथ मिलता है प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस
- सेगमेंट से उपर के लगते हैं पैनोरमिक सनरूफ,एडीएएस और ड्युल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स
- डीजल समेत कई तरह के इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के मिलते हैं ऑप्शंस
- सेगमेंट में सबसे पावरफुल है इसमें दिया गया 160 पीएस टर्बो पेट्रोल इंजन
- शानदार लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ दमदार लुक्स है इसके
- अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है इस कार मगर कुशाक और टाइगन की तरह 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग लाना इसके लिए होगा मुश्किल
- बूट उतना प्रैक्टिकल नहीं
Advertisement
किया सेल्टोस कंपेरिजन
किया सेल्टोस Rs.11.13 - 20.51 लाख* | हुंडई क्रेटा Rs.11.11 - 20.50 लाख* | किया सोनेट Rs.8 - 15.60 लाख* | मारुति ग्रैंड विटारा Rs.11.42 - 20.68 लाख* | टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर Rs.11.34 - 19.99 लाख* | किया सिरोस Rs.9 - 17.80 लाख* | किया केरेंस Rs.10.60 - 19.70 लाख* | टाटा नेक्सन Rs.8 - 15.60 लाख* |
Rating421 रिव्यूज | Rating386 रिव्यूज | Rating170 रिव्यूज | Rating561 रिव्यूज | Rating381 रिव्यूज | Rating67 रिव्यूज | Rating456 रिव्यूज | Rating691 रिव्यूज |
Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक |
Engine1482 cc - 1497 cc | Engine1482 cc - 1497 cc | Engine998 cc - 1493 cc | Engine1462 cc - 1490 cc | Engine1462 cc - 1490 cc | Engine998 cc - 1493 cc | Engine1482 cc - 1497 cc | Engine1199 cc - 1497 cc |
Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeपेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल / सीएनजी |
Power113.42 - 157.81 बीएचपी | Power113.18 - 157.57 बीएचपी | Power81.8 - 118 बीएचपी | Power87 - 101.64 बीएचपी | Power86.63 - 101.64 बीएचपी | Power114 - 118 बीएचपी | Power113.42 - 157.81 बीएचपी | Power99 - 118.27 बीएचपी |
Mileage17 से 20.7 किमी/लीटर | Mileage17.4 से 21.8 किमी/लीटर | Mileage18.4 से 24.1 किमी/लीटर | Mileage19.38 से 27.97 किमी/लीटर | Mileage19.39 से 27.97 किमी/लीटर | Mileage17.65 से 20.75 किमी/लीटर | Mileage15 किमी/लीटर | Mileage17.01 से 24.08 किमी/लीटर |
Boot Space433 Litres | Boot Space- | Boot Space385 Litres | Boot Space373 Litres | Boot Space- | Boot Space465 Litres | Boot Space- | Boot Space382 Litres |
Airbags6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags2-6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags6 |
Currently Viewing | सेल्टोस vs क्रेटा | सेल्टोस vs सोनेट | सेल्टोस vs ग्रैंड विटारा | सेल्टोस vs अर्बन क्रूजर हाइराइडर | सेल्टोस vs सिरोस | सेल्टोस vs केरेंस | सेल्टोस vs नेक्सन |
Advertisement
किया सेल्टोस न्यूज
- नई न्यूज़
- आर्टिकल्स जरूर पढ़ें
- रोड टेस्ट
बेस मॉडल एचटीई(ओ) में कई कलर ऑप्शन मिलते हैं, जबकि एक्स-लाइन वेरिएंट में दो कलर दिए गए हैं जिनमें मैट ग्रेफाइल एक्सक्लूसिव कलर है
2025 मॉडल ईयर अपडेट मिलने के साथ सेल्टोस के लाइनअप में नया बेस वेरिएंट एचटीई (ओ) शामिल किया गया है
स्पाय शॉट से पता चला है कि इसके केबिन में किआ सिरोस वाले कई सारे एलिमेंट दिए गए हैं
2025 किआ सेल्टोस की कीमत 11.13 लाख रुपये से 20.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है
नई सेल्टोस एसयूवी कार बॉक्सी शेप के साथ आ सकती है और इसमें स्लीक सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ स्क्वायर एलईडी हेडलाइट और ग्रिल दी जा सकती है
<p>लुक्स,फीचर्स,स्पेस और परफॉर्मेंस जैसे सभी मोर्चों पर ये एसयूवी काफी इंप्रैस करती है।</p>
किया सेल्टोस को भारत में मिड-2019 में लॉन्च किया गया था। नई सेल्टोस फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर अपडेट्स में बड़ी ग्रिल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें शामिल हैं। इंटीरियर पर इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिए जाएंगे। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेंगे। इस एसयूवी कार में तीन 1.5-लीटर इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनके साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। किया सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती
एक ही जैसे चेसिस पर तैयार और समान इंजन ऑप्शन वाली इन दोनों कारों में केवल यही समानता है।
यदि आप इन दोनों कारों में से कोई एक खरीदने का मन बना रहे हैं और कंफ्यूज्ड हैं तो यहां फीचर्स, स्पेस और कंफर्ट के...
किया सेल्टोस यूज़र रिव्यू
- All (421)
- Looks (107)
- Comfort (167)
- Mileage (82)
- Engine (62)
- Interior (98)
- Space (29)
- Price (67)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Critical
- किया सेल्टोस
The Kia seltos is generally well regarded for its blend of style, performance, comfort, and value for money . It stands out for its stylish design, premium interiors, and smooth handling. While the new 1.5 liter diesel engine offers an exciting driving experience, especially on highways, 1.5 liter naturally aspirated diesel engines provide good fuel efficiency and are well suited for city commutes and relaxed drivingऔर देखें
- Very Bad Mileage Of Th आईएस Car But
In features and looks it is oustanding and a high level of Road presence Car feels safe and premium with decent sound system and but one disadvantage is the car mileage that is about 7-8 in city very Bad average and on highway it is around 14-15 very different from company claim but the car feels is outstanding.और देखें
- Good Experience
Good experience and good service and the best car in this time it has provided best service in its interior design is good and it has best and Outlook is very good it has fantastic to look its peterol engine and diesel engine optimization and the and safety is good it roof is so fantastic and it is good car overallऔर देखें
- Very Comfortable Car Kia सेल्टोस
Very comfortable car kia seltos has very good safety features and it has very nice sound and speakers and good mileage also and fun trip car also kia seltos is good looking car also and provide best comfort for driver also and its top model is very very good in this price it is the best car for our familyऔर देखें
- Kia Means Kia
Kia seltos is awesome Kia seltos test drive gives me awesome feel Other vehicle is only vehicle but Kia seltos pickup and its drive gives me thrill. When I drive than I feel it's worth Price is also good Interior is too good comfort level is toooo good When u drive kia seltos than u can feel it. Love u kiaऔर देखें
किया सेल्टोस माइलेज
किया सेल्टोस का माइलेज 17 से 20.7 किमी/लीटर है। डीजल मॉडल का माइलेज 17 किमी/लीटर से 20.7 किमी/लीटर मैनुअल/ऑटोमैटिक के साथ के बीच है। पेट्रोल मॉडल का माइलेज 17 किमी/लीटर से 17.9 किमी/लीटर मैनुअल/ऑटोमैटिक के साथ के बीच है।
फ्यूल टाइप | ट्रांसमिशन | एआरएआई माइलेज |
---|---|---|
डीजल | मैनुअल | 20.7 किमी/लीटर |
डीजल | ऑटोमेटिक | 20.7 किमी/लीटर |
पेट्रोल | ऑटोमेटिक | 17.9 किमी/लीटर |
पेट्रोल | मैनुअल | 17.7 किमी/लीटर |
किया सेल्टोस वीडियो
- Shorts
- Full वीडियो
- Prices5 महीने ago |
- Highlights5 महीने ago |
- Variant5 महीने ago |
- 27:02Creta vs Seltos vs Elevate vs Hyryder vs Taigun | Mega Comparison Review10 महीने ago | 330.2K व्यूज
- 15:51Hyundai Creta 2024 vs Kia Seltos Comparison Review in Hindi | CarDekho |10 महीने ago | 217.8K व्यूज
- 5:56Upcoming Cars In India | July 2023 | Kia Seltos Facelift, Maruti Invicto, Hyundai Exter And More!1 year ago | 196.8K व्यूज
किया सेल्टोस कलर
किया सेल्टोस फोटो
हमारे पास किया सेल्टोस की 20 फोटो हैं, सेल्टोस की फोटो गैलरी देखें जिसमें एसयूवी कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
किया सेल्टोस वर्चुअल एक्सपीरियंस
किया सेल्टोस एक्सटीरियर
<cityname> में पुरानी किया सेल्टोस कार
भारत में सेल्टोस की कीमत
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
किया सेल्टोस प्रश्न और उत्तर
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- हाल ही में पूछे गए सवाल
A ) Kia Seltos comes with a Rear View Camera with Dynamic Guidelines as a standard f...और देखें
A ) The Kia Seltos has a petrol fuel tank capacity of 50 liters. This allows for a d...और देखें
A ) Features onboard the updated Seltos includes dual 10.25-inch displays (digital d...और देखें
A ) For this, we'd suggest you please visit the nearest authorized service centre as...और देखें
A ) The Seltos mileage is 17.0 to 20.7 kmpl. The Automatic Diesel variant has a mile...और देखें