• English
    • Login / Register

    2025 किआ सेल्टोस के नए बेस वेरिएंट एचटीई (ओ) में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

    प्रकाशित: अप्रैल 10, 2025 10:20 am । स्तुति

    118 Views
    • Write a कमेंट

    2025 मॉडल ईयर अपडेट मिलने के साथ सेल्टोस के लाइनअप में नया बेस वेरिएंट एचटीई (ओ) शामिल किया गया है

    किआ सेल्टोस को 2025 मॉडल ईयर अपडेट साल के शुरुआत में मिला था, जिसके चलते इसके लाइनअप में नए बेस वेरिएंट एचटी(ओ) समेत तीन नए वेरिएंट शामिल हुए थे। इस नए एंट्री-लेवल वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं और इसकी कीमत 11.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। सेल्टोस के नए एचटी (ओ) वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे :- 

    आगे की डिजाइन

    किआ सेल्टोस के नए बेस वेरिएंट में सात मोनोटोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं और जो हमारे हाथ लगा वो इसका इंटेंस रेड कलर ऑप्शन था। इसकी फ्रंट डिजाइन काफी जानी पहचानी लगती है, आगे की तरफ इसमें बड़ी ग्रिल और सिल्वर इंसर्ट (टॉप मॉडल में क्रोम इंसर्ट) दिए गए हैं। 

    इस वेरिएंट में टॉप वेरिएंट की तरह एलईडी हेडलाइट नहीं दी गई है, बल्कि इसमें हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल्स दी गई है। आगे इसमें बंपर के नीचे की तरफ इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। चूंकि यह बेस वेरिएंट है, ऐसे में इसमें फॉग लैंप नहीं दिए गए हैं। 

    साइड 

    साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें बॉडी कलर्ड आउटसाइड रियर व्यू मिरर और डोर हैंडल्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें ब्लैक बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है जो व्हील आर्क तक जाती है। इसमें कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। जबकि, टॉप वेरिएंट में आपको अलॉय व्हील्स और क्रोम डोर हैंडल्स मिलेंगे।  

    पीछे की डिजाइन

    पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है जिसके बीच में 'किआ' लेटरिंग मिलती है और इसके ऊपर की तरफ शार्क फिन एंटीना दिया गया है।  इसमें रूफ स्पॉइलर माउंटेड स्टॉप लैंप और टेलगेट के निचले हिस्से पर बाएं तरफ सेल्टोस बैजिंग दी गई है। फ्रंट की तरह इसमें पीछे भी चौड़ी स्किड प्लेट दी गई है। 

    इंटीरियर

    किआ सेल्टोस एचटीई (ओ) वेरिएंट में ऑल ब्लैक केबिन थीम के साथ व्हाइट रूफ और डैशबोर्ड व डोर हैंडल्स पर सिल्वर गार्निश दी गई है।  

    इस वेरिएंट में फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट में लैदर अपहोल्स्ट्री मिलती है।  

    इसमें इंफोटेनमेंट और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के लिए कंट्रोल्स के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और गियर लीवर के पीछे की तरफ दो कपहोल्डर दिए गए हैं। नया मॉडल ईयर अपडेट मिलने से अब सेल्टोस कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम बेस वेरिएंट से मिलने लगा है। 

    इसमें चार विंडो, ड्राइवर साइड डोर पर सेंट्रल लॉकिंग बटन और और अंदर की तरफ आउटसाइड रियर व्यू मिरर के पास में मैनुअल एडजस्टमेंट लीवर दिया गया है। 

    कंफर्ट के लिहाज से इसमें ड्राइवर सीट के लिए सीट हाइट एडजस्टमेंट दिया गया है, जबकि रियर पैसेंजर के कंफर्ट के लिए इसमें रियर विंडो सनशेड दिया गया है। यह बेस वेरिएंट में मिलने वाला काफी इम्प्रेसिव फीचर है और बहुत कम ही कारों में देखा जाता है। रियर पैसेंजर के लिए इसमें रियर एसी वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और इसके नीचे की तरफ इसमें स्टोरेज स्पेस भी दी गई है। 

    फीचर व सेफ्टी

    एंट्री लेवल वेरिएंट होने के बावजूद किआ सेल्टोस एचटीई (ओ) वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 4-इंच कलर्ड एमआईडी के साथ सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, चार पावर विंडो और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

    वहीं, किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, डुअल-जोन ऑटो एसी, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल और 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

    इंजन ऑप्शन 

    किआ सेल्टोस के एचटीई (ओ) वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यहां देखें इसके इंजन की पूरी डिटेल :-

    इंजन 

    1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल इंजन 

    पावर 

    115 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम 

    250 एनएम 

    ट्रांसमिशन *

    6-स्पीड एमटी 

    6-स्पीड एमटी 

    ड्राइवट्रेन 

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

    यदि आपको ऊपर बताए गए इंजन ऑप्शन के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन चाहिए तो आप इसका टॉप वेरिएंट चुन सकते हैं। 

    प्राइस व कंपेरिजन

    नई किआ सेल्टोस एचटी(ओ) वेरिएंट पेट्रोल ऑप्शन की कीमत 11.13 लाख रुपये है, जबकि डीजल वेरिएंट की प्राइस 12.71 लाख रुपये है। किआ सेल्टोस की कीमत 11.13 लाख रुपये से 20.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। 

    सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से है।  

    was this article helpful ?

    किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience