Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वरना का एस्टेट वर्जन रूस में टेस्टिंग के दौरान आया नजर, क्या भारत में भी होगा लॉन्च?

प्रकाशित: मार्च 13, 2023 06:12 pm । भानु
526 Views

  • 21 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाले वरना के न्यू जनरेशन मॉडल पर बेस्ड हो सकता है ये एस्टेट वर्जन
  • पिछले हिस्से को छोड़कर इस अपकमिंग सेडान जैसा लग रहा है ये एस्टेट वर्जन
  • इंटरनेशनल मार्केट्स में बेचा जाएगा इसे, भारत में लॉन्च होना मुश्किल

21 मार्च के दिन भारत में हुंडई की ओर से न्यू जनरेशन वरना सेडान को लॉन्च किया जाएगा। इस बीच ही रूस में वरना का एक बेहद अजीबो गरीब मॉडल टेस्टिंग के दौरान नजर आया है। हमारा मानना है कि ये वरना का एस्टेट वर्जन हो सकता है जिसे रूस में 'सोलरिस' नाम से बेचा जाएगा।

इसमें क्या है नया

कुल मिलाकर तो ये टेस्ट किया जा रहा मॉडल न्यू जनरेशन वरना जैसा ही लग रहा है, मगर इसके बैक पोर्शन को कुछ अलग तरह से डिजाइन किया गया है। इससे ये साबित होता है कि रूस में भी इस सेडान का न्यू जनरेशन मॉडल ही पेश किया जाएगा। इसके हेडलैंप, डेटाइम रनिंग लैंप और पूरा फ्रंट प्रोफाइल ही भारत में लॉन्च होने जा रही नई वरना जैसा है। हालांकि इस सेडान के मुकाबले इसके एस्टेट वर्जन में ग्राउंंड क्लीयरेंस थोड़ा ज्यादा नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना प्राइस एनालिसिस: क्या होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस और मारुति सियाज से सस्ती होगी ये कार?

वरना एस्टेट इस सेडान के न्यू जनरेशन वर्जन पर बेस्ड होगी जिसका एक्सटीरियर और इंटीरियर का डिजाइन वैसा ही होगा और इनमें समान फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, इन स्पाय शॉट में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का राडार मॉड्यूल नजर नहीं आ रहा है जो अपकमिंग वरना 2023 के इंडियन वर्जन में दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फोक्सवैगन वर्टस: साइज कंपेरिजन

क्या भारतीय मार्केट में फिट बैठ सकती है ऐसी वैगन कार?

वैगन या एस्टेट टाइप की कारें काफी बड़ी और प्रैक्टिकल बूट स्पेस वाली होती है जो अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में काफी पॉपुलर हैं। भारत मेंं एक दशक पहले कभी मारुति बलेनो अल्टुरा, फिएट सिएना वीकेंड, टाटा एस्टेट, इंडिगो मरीना और स्कोडा ऑक्टाविया कॉम्बि जैसी कारें बिका करती थी। हालांकि ये सभी कारें यहां ज्यादा बिक नहीं पाई और काफी जल्द ही ऐसी एस्टेट कारें यहां बंद हो गई। ऐसे में भारत में वरना के इस वर्जन का लॉन्च होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

न्यू जनरेशन वरना

नई वरना अपने पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ी बड़ी होगी जिसके लुक्स ज्यादा स्पोर्टी नजर आएंगे। इसके केबिन को भी कंपनी ने बड़े अपडेट देते हुए ज्यादा प्रीमियम टच दिया है। इसमें बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि नई वरना 2023 पहले से ज्यादा पावरफुल साबित होगी जिसमें 160 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले 115 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। सेफ्टी के लिए नई वरना कार में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया जाएगा।

सोर्स

Share via

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

E
edward
Mar 14, 2023, 3:31:07 PM

Expected this car to be other models as it is classic car

और देखें on हुंडई वरना

हुंडई वरना

4.6540 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.1.70 - 2.69 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.12.28 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत