Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस महीने खरीदें होंडा की कार और कीजिए एक लाख रुपये तक की बचत

संशोधित: जून 03, 2020 02:26 pm | सोनू | होंडा अमेज 2016-2021
  • होंडा अमेज पर ग्राहक 32,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
  • सिटी सेडान पर अधिकतम एक लाख रुपये की छूट मिल रही है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर 30 जून तक मान्य है।

कोरोनावायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन से भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी प्रभावित हुआ है। यही वजह है कि अधिकांश कंपनियां अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। होंडा कार्स इंडिया ने अपनी दो पॉपुलर सेडान सिटी और अमेज के लिए डिस्काउंट ऑफर निकाला है, जिसका फायदा ग्राहक 30 जून तक ले सकते हैं।

यहां देखिए किस कार पर कुल कितना फायदा मिल रहा हैः-

होंडा अमेज

ऑफर

बीएस6 अमेज

एक्सटेंडेड वारंटी (चौथे व पांचवे साल के लिए)

12,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

तीन साल का होंडा केयर मेंटेनेंस प्रोग्राम (एक्सचेंज ऑफर नहीं लेने पर)

8,000 रुपये का 50% में

  • होंडा अमेज पर ग्राहक कुल 32,000 रुपये की बचत कर सके हैं।
  • यह ऑफर इसके पेट्रोल और डीजल सभी वेरिएंट पर मान्य है।
  • अगर आप पुरानी कार देकर नई अमेज लेते हैं तो आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
  • अगर आप कार एक्सचेंज नहीं करते हैं तो आपको तीन साल के होंडा केयर मेंटेनेंस प्रोग्राम के साथ एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज का फायदा दिया जाएगा।

होंडा सिटी

ऑफर

बीएस6 सिटी- एसवी एमटी/ वी एमटी/ वी सीवीटी

बीएस6 सिटी- वीएक्स एमटी

बीएस6 सिटी- वीएक्स वीसीटी/ जेडएक्स एमटी/ जेडएक्स सीवीटी

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये तक

37,000 रुपये तक

50,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

35,000 रुपये

50,000 रुपये

  • होंडा सिटी के केवल पेट्रोल वेरिएंट पर यह डिस्काउंट ऑफर मान्य है।
  • सिटी पेट्रोल पर ग्राहक अधिकतम एक लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।
  • होंडा जल्द ही पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान को लॉन्च करेगी।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके द्वारा चुने गए कार के वेरिएंट के हिसाब से यह डिस्काउंट राशि अलग-अलग हो सकती है। कॉर्पोरेट बोनस केवल चुनिंदा कर्मचारियों के लिए है। ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर संपर्क करें।

हाल ही में होडा डब्ल्यू-वी बीएस6 को डीलरशिप पर देखा गया था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जून 2020 में कंपनी पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान के साथ-साथ बीएस6 डब्ल्यूआर-वी और जैज बीएस6 को भी लॉन्च कर सकती है। 2020 जैज और डब्ल्यूआर-वी की प्राइस पहले से थोड़ी महंगी हो सकी है। वहीं पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान की कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये के बीच रहने के अनुमान है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा, निसान, स्कोडा और फोक्सवैगन की नई फाइनेंस स्कीम, अभी खरीदें कार और 2021 से करें किश्तों का भुगतान

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3333 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

होंडा अमेज

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत