मारुति इनविक्टो के केवल टॉप मॉडल को आप करा सकते हैं बुक, 5 जुलाई को लॉन्च होगी ये एमपीवी कार
प्रकाशित: जून 20, 2023 03:50 pm । सोनू । मारुति इनविक्टो
- 3K Views
- Write a कमेंट
इनविक्टो में पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा
- हाल ही में इनविक्टो की बुकिंग शुरू हुई है और वेबसाइट पर इसके केवल एक वेरिएंट का ऑप्शन मिल रहा है।
- इसके केवल फुल फीचर लोडेड वेरिएंट अल्फा प्लस को स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बुक कराया जा सकता है।
- इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसका सर्टिफाइड माइलेज करीब 23 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- इसमें 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन एसी, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए जाएंगे।
- अगर यह केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में आती है तो इनविक्टो की कीमत करीब 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
मारुति इनविक्टो की बुकिंग शुरू हो चुकी है और भारत में इस एमपीवी कार को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड है जिसमें इसी कार वाले फीचर और पावरट्रेन दिए जाएंगे। हालांकि मारुति नेक्सा बुकिंग से संकेत मिले हैं कि इसे लॉन्च के वक्त केवल एक टॉप मॉडल अल्फा प्लस स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड में पेश किया जाएगा।
मारुति इनविक्टो में ज्यादा वेरिएंट ऑप्शन क्यों नहीं मिल सकते?
मारुति इनविक्टो जिस इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड है वह छह वेरिएंट में आती है। इनोवा हाईक्रॉस ज्यादा डिमांड में है जिसके चलते कंपनी ने इसके टॉप स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी है। चुंकि मारुति इनविक्टो को इनोवा हाईक्रॉस पर तैयार किया जा रहा है, ऐसे में ज्यादा वेरिएंट्स उतारने पर बाद में इस पर लंबे वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: जल्द मारुति ला रही है एक नई एमपीवी कार, 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है इसकी कीमत
इनविक्टो हाइब्रिड डिटेल्स
इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि इनविक्टो में 2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (नॉन हाइब्रिड) ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन दी जाएगी जिसका पावर आउअपुट 186पीएस और 206एनएम होगा। हाइब्रिड इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी (सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन) दिया जाएगा। हाईक्रॉस हाइब्रिड का सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है और उम्मीद है कि इनविक्टो कार भी इतना ही माइलेज दे सकती है।
यह भी पढ़ें: किया कैरेंस लग्जरी प्लस Vs टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
केवल फुल फीचर लोडेड वेरिएंट
मारुति की इस फ्लैगशिप एमपीवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ड्यूल-जोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और सेकंड रो पावर्ड ऑटोमन सीट जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और एडीएएस जैसे फीचर दिए जाएंगे।
अगर मारुति इनविक्टो केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में आती है तो इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इसे प्रीमियम एमपीवी के तौर पर पोजिशन किया जाएगा और इसे किया कैरेंस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 के विकल्प में चुना जा सकता है।