नई होंडा अमेज डीलरशिप पर पहुंचना शुरू
प्रकाशित: दिसंबर 05, 2024 10:49 am । सोनू । होंडा अमेज
- 483 Views
- Write a कमेंट
नई होंडा अमेज की टेस्ट ड्राइव शुरू हो चुकी है और इस सब-4 मीटर सेडान कार की डिलीवरी जनवरी 2025 से मिलेगी
-
नई अमेज में ड्यूल-पोड एलईडी हेडलाइट, 15-इंच अलॉय व्हील और एलईडी टेल लाइट दी गई है।
-
केबिन में ब्लैक और बैज थीम के साथ सीटों पर बैज लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
-
इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एडीएएस, और लेनवॉच कैमरा दिया गया है।
-
यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसका पावर आउटपुट 90 पीएस और 110 एनएम है।
-
इसकी कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।
नई होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 8 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। इस सब-4 मीटर सेडान कार की टेस्ट ड्राइव शुरू हो चुकी है और कुछ डीलरशिप पर नई अमेज पहुंचना भी शुरू हो चुकी है। यहां देखिए डिस्प्ले के लिए रखी गई न्यू होंडा अमेज में क्या कुछ नजर आया:
क्या आया नजर?
डिस्प्ले के लिए रखी होंडा अमेज में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट विंडशिल्ड पर कैमरा यूनिट भी नजर आई है, जिससे संकेत मिले हैं कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।
![Honda Amaze side](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Honda Amaze rear](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
साइड प्रोफाइल में 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और क्रोम-फिनिश डोर हैंडल्स नजर आए हैं। पीछे की तरफ नई अमेज में सिटी सेडान जैसी एलईडी टेल लाइट दी गई है। इन सभी डिटेल्स को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि ये न्यू अमेज का टॉप मॉडल जेडएक्स है।
अमेज जेडएक्स के केबिन में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, और सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर 8-इंच फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर में वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, रिमोट इंजन स्टार्ट और पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप आदि शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियरव्यू और लेनवॉच कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: नई होंडा अमेज के माइलेज की जानकारी आई सामने
2024 होंडा अमेज: इंजन और गियरबॉक्स
होंडा अमेज न्यू मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
90 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी / 7-स्टेप सीवीटी* |
सर्टिफाइड माइलेज |
18.65 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) / 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी) |
2024 होंडा अमेज: प्राइस और कंपेरिजन
नई होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला नई मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, और टाटा टिगोर से है।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस