2023 हुंडई वरना में मिलेंगे ये 9 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: मार्च 22, 2023 11:22 am । सोनू । हुंडई वरना
- 451 Views
- Write a कमेंट
इसे सात मोनोटोन और दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
- नई वरना की कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- यह दो पेट्रोल इंजनः 115पीएस नैचुरली एस्पिरेटेड और 160पीएस टर्बोचार्ज्ड में उपलब्ध है।
- इसमें ड्यूल डिस्प्ले, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसे 8,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
हुंडई ने छठवीं जनरेशन वरना को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार की बुकिंग करीब एक महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी। इसे कुल 9 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जो कुछ इस प्रकार हैंः
- एटलास व्हाइट
- फिअरी रेड
- अबिस ब्लैक
- टायफून सिल्वर
- टेलूरियन ब्राउन
- टाइटन ग्रे
- स्टेर्री नाइट
- एटलास व्हाइट ड्यूल-टोन
- फिअरी रेड ड्यूल-टान
पावरट्रेन
2023 वरना में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (115पीएस और 144एनएम) और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड (160पीएस और 253एनएम) दिए गए हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन इसके केवल टर्बो वेरिएंट्स के साथ मिलता है, जिसमें ब्लैक अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।
फीचर और सेफ्टी
इसमें ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले (10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), सिंगल-पैन सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एसी और इंफोटेनमेंट के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स, और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फोक्सवैगन वर्टस: माइलेज कंपेरिजन
सेफ्टी के लिए 2023 वरना कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर डिफॉगर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लैन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, फोरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन, वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
कीमत और मुकाबला
नई हुंडई वरना की प्राइस 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्टस और मारुति सियाज से है।
यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस